Friday, December 21, 2012

Fwd: बनास जन-4



---------- Forwarded message ----------
From: banaas jan <banaasjan@gmail.com>
Date: 2012/12/21
Subject: बनास जन-4
To:


आदरणीय / प्रिय मित्र 
बनास जन का नया अंक आ गया है। यह एक विशेषांक है जिसमें विख्यात युवा आलोचक गोपाल प्रधान ने वर्तमान समय में मार्क्सवाद विषय पर सुचिंतित विवेचन किया है। विचारधारा का  संकट कहे जाने पर भी हमारे समय में विचारधारा का कोई विकल्प फिलहाल नहीं है और ऐसी ही तमाम बहसों को समेटता यह अंक आपको अवश्य पठनीय लगेगा। 
अंक दिल्ली के जे एन यू, यू स्पेशल, एन एस डी के स्टाल्स पर उपलब्ध है।  
आप डाक से इस अंक को मंगवाने के लिए पचास रुपये का मनी आर्डर नीचे दिए पते पर भिजवा दें,अंक आपको रजिस्टर्ड डाक/कोरियर से भिजवा दिया जाएगा। आप चाहें तो चार अंकों की सदस्यता के लिए 200 रुपये अथवा 2000 रुपये आजीवन सदस्यता के भिजवा सकते हैं। 

आपकी शुभकामनाओं की अपेक्षा में-

सम्पादक 
बनास जन 
फ्लेट न. 393 डी.डी.ए.
ब्लाक सी एंड डी
कनिष्क अपार्टमेन्ट 
शालीमार बाग़
नई दिल्ली-110088
08130072004
इ मेल -banaas jan <banaasjan@gmail.com>








No comments:

Post a Comment