Thursday, January 6, 2011

Fwd: Sahara Samay Link. Read the Underline text.



---------- Forwarded message ----------
From: Nikhil Anand <nikhil.anand20@gmail.com>
Date: 2011/1/6
Subject: Fwd: Sahara Samay Link. Read the Underline text.


http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/bihar-news-in-hindi/108127/mla-raj-kishore-kesari-bjp-purniya-sadar-assembly-murder-rupam-p.html

विधायक की हत्या









murder
मृत विधायक राजकिशोर की फाइल फोटो और हमले की आरोपी महिला रूपम पाठक

बिहार के पूर्णियां सदर से बीजेपी विधायक राजकिशोर केसरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी.

बताया जा रहा है कि विधायक की हत्या रूपम पाठक नामक की एक महिला ने चाकू मारकर की है.

विधायक पर इस महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. बाद में विधायक के समर्थकों ने भी महिला को जमकर पीटा है.

पुलिस घायल इस महिला को इलाज के लिए ले गयी है. इलाज कर रहे डाक्टरों के मुताबिक महिला की हालत खतरे से बाहर है.

मिली जानकारी के मुताबिक महिला की शिनाख्त रूपम पाठक के रूप में हुई है. मंगलवार की सुबह जब वह अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे, उसी वक्त वह महिला आई और चाकू से उनके पेट पर हमला कर दिया.

बाद में अस्पताल ले जाते समय उनको मृत घोषित कर दिया गया. वहां मौजूद विधायक के समर्थकों ने महिला की जबरदस्त पिटाई कर दी.

सूत्रों के मुताबिक रुपम पाठक ने विधायक राजकिशोर पर कुछ महीनों पहले बलात्कार का आरोप लगाया था.

विधायक राजकिशोर पर केस दर्ज है, लेकिन उनको गिरफ्तार नहीं किया गया था. 

रुपम पाठक एक स्कूल चलाती हैं और उनकी उम्र 35 साल है.

एक जानकारी के अनुसार साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को भी महिला और विधायक में झड़प हुई थी, जिसमें महिला ने विधायक को थप्पड़ मारा था.

पुलिस के मुताबिक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि विधायक और उसके साथियों ने लगातार तीन सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि केसरी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गम्भीर होने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया.

विधायक केसरी की हत्या की खबर ने राज्य के भाजपा समर्थकों और नेताओं को स्तब्ध कर दिया है. इस घटना ने राज्य के राजनीतिक गलियारों में भी सनसनी फैला दी है.

विधायक राजकिशोर की हत्या पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है और कहा है कि विधायक की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ होगी.

मुख्यमंत्री ने पूर्णियां के निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने डीजीपी से बात की है और विधायकों की सुरक्षा की समीक्षा करने और जरूरत पड़ने पर उसे और बढ़ाने का आदेश दिया है.

घटना के बाद बीजेपी मुख्यालय का झंडा शोक में आधा झुका दिया गया है.

राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा है कि वो पूर्णियां जाएंगे और मृत विधायक के अंतिम संस्कार में शामिल होगें.

सुशील मोदी ने महिला के लगाए आरोपों को गलत बताया है.मोदी ने महिला को ब्लैकमेलर कहा है.






--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment