कोलकाता। राज्यपाल एम. के. नारायणन ने कहा, ''मुझे नहीं मालूम कि पुलिस आयुक्त को क्यों हटाया गया। लेकिन पिछले कुछ दिनों में जो हुआ है, मेरा मानना है कि उस पर सावधानी से गौर करना होगा ।'' उन्होंने कहा, ''स्पष्ट रूप से कुछ गलत है और हमें इस पर गौर करना होगा।'' कोलकाता के पुलिस प्रमुख आर. के. पचनंदा को अचानक हटाने पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल एम. के. नारायणन ने आज रात कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जवाब देना है कि क्या वह सरकार चलाने में सक्षम है या नहीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पुलिस उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या किए जाने के दो दिन बाद पचनंदा को हटा दिया । उन्होंने घटना में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार नहीं करने पर नाखुशी जताई । यह पूछने पर कि क्या राज्य सरकार अपना काम उपयुक्त तरीके से करने में सक्षम नहीं है तो नारायणन ने कहा, ''हमारे पास चुनी हुई सरकार है और सरकार को जनता ने वोट देकर चुना है । मेरा मानना है कि उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या वे सरकार चलाने में सक्षम हैं या नहीं । राज्यपाल इसका जवाब नहीं दे सकते, वह केवल कार्रवाई कर सकते हैं ।'' यह पूछने पर कि क्या हाल में नगर एवं राज्य के अन्य हिस्सों में हुई हिंसा को लेकर वह हस्तक्षेप करेंगे तो नारायणन ने कहा, ''वह आप मुझ पर छोड़ दीजिए ।'' (भाषा) |
No comments:
Post a Comment