83 नए दूरसंचार लाइसेंसों पर गिर सकती है गाज
Oneindia Hindi - 5 घंटे पहले
2006 से 2008 के बीच हुए करार के मुताबिक सरकार उन दूरसंचार कंपनियों पर अपना शिकंजा कस सकती है जो अभी तक अपनी सेवाएं शुरू नहीं कर पाईं है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने पिछले महिने 83 लाइसेंसों को रद्द करने की सिफारिश की थी और जिन कंपनियो ने अपनी सेवाए शुरू नहीं की है उनके संदर्भ में कानूनी राय मांगी थी। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने संसद में ...
महंगाई को कम रखना है बड़ी चुनौती: आरबीआईजोश 18 - १२-०८-२०११ नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उप गर्वनर सुबीर गोकर्ण ने आज कहा कि महंगाई को निम्न स्तर पर रखना बैंक के लिए बड़ी चुनौती है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह में एक हफ्ते पहले के 8.04 प्रतिशत के मुकाबले 1.86 प्रतिशत की छलांग लगाकर 9.90 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसके अलावा जून की मुद्रास्फीति 9.44 प्रतिशत दर्ज की गई है। लोगों को नहीं लगता अभी महंगाई उनका पीछा छोड़ेगीदैनिक भास्कर - ११-०८-२०११ रिजर्व बैंक महंगाई दर (मुद्रास्फीति) को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार मौद्रिक कदम उठा रहा है। सरकार भी इसके जल्द ही नियंत्रण में आने के दावे कर रही है, लेकिन रिजर्व बैंक के ताजा सर्वे के नतीजे कुछ और ही तस्वीर पेश करते हैं। सर्वे के मुताबिक आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून 2012 तक महंगाई दर बढ़कर 12.9 फीसदी के स्तर तक पहुंच सकती है। जून 2012 में महंगाई दर 12.9 फीसदी रहने की आशंका सर्वे में भाग लेने वालों ने जताई है, ... महंगाई की उड़ान से टूटे नरमी के अरमानBusiness standard Hindi - ११-०८-२०११ महंगाई पर काबू करने की सरकार और रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कोशिशों को धता बताते हुए खाद्य मुद्रास्फीति 30 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर 9.9 फीसदी पर पहुंच गई। बढ़ती महंगाई के चलते आरबीआई की ओर से आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की उम्मीदों पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है। रिजर्व बैंक ने आज मुंबई में शीर्ष बैंकरों के साथ बैठक में स्पष्टï संकेत दिया कि फिलहाल ब्याज दरों में नरमी की उम्मीद नहीं है। बैठक के बाद भारतीय ... नहीं कम हो रहा महंगाई का सिरदर्द, सरकार की चिंता बढ़ीBusiness standard Hindi - ११-०८-२०११ महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा बार-बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बाद भी खाद्य मुद्रस्फीति की दर कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक खाद्य मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 9.90 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जबकि एक सप्ताह पहले यह दर 8.04 फीसदी के स्तर पर थी। खाद्य वस्तुओं पर आधारित मुद्रास्फीति की दरों में लंबी छलांग से सरकार और रिजर्व बैंक की परेशानी बढ़ गई है। पहले से ही बढ़ती महंगाई को लेकर भारी ... महंगाई और मुंह फुलाएगीLive हिन्दुस्तान - ११-०८-२०११ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एक सर्वे साफ कह रहा है कि महंगाई अभी और मुंह फुलाएगी। समाज के कई वर्गो के बीच कराए गए इस सर्वे के अनुसार अगले साल जून तक महंगाई 13 फीसदी के आसपास तक पहुंच जाएगी। गुरुवार को जारी हुए खाद्य मुद्रास्फीति के आंकड़े भी इस अनुमान को सही ठहराते नजर आए। 30 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में महंगाई दर दहाई अंक (9.90 फीसदी) के करीब पहुंच गई है। महंगाई के इस रूप को देखते हुए रिजर्व बैंक द्वारा फिर ब्याज दरों में ... खाद्य मुद्रास्फीति साढ़े चार महीने के टॉप परHindi- Economic times - ११-०८-२०११ नई दिल्ली : चावल, चना, फल-सब्जी और मछली तथा पोल्ट्री उत्पादों के भावों में तेजी के चलते थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति 30 जुलाई, 2011 को समाप्त सप्ताह में उछल कर 9.90 फीसदी हो गई। इससे पिछले सप्ताह यह 8.04 प्रतिशत थी। पिछले वर्ष इसी दौरान खाद्य मुदास्फीति 16.45 प्रतिशत थी। गुरुवार को इस संबंध में जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह में खाद्य वस्तुओं के वर्ग का थोक मूल्य सूचकांक एक सप्ताह पूर्व के 192.2 ... खाद्य महंगाई बढ़कर 10 फीसदी के करीबBusiness standard Hindi - ११-०८-२०११ महंगाई की आग ने फिर से लोगों को झुलसाना शुरु कर दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक महंगाई ने डेढ़ फीसदी से भी ज्यादा की लंगी छलांग लगाते हुए 10 फीसदी के स्तर को छू लिया है। इससे साबित हो गया है कि आरबीआई की सख्त मौद्रिक नीति से बेलगाम महंगाई पर लगाम लगने वाली नहीं है। 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 9.9 प्रतिशत पर पहुंची। इससे पिछले सप्ताह यह 8.04 प्रतिशत पर थी। डीजल, किरोसिन तेल और रसोई गैस सिलेंडर की ... खाद्य महंगाई दर बढ़कर 10% के करीब पहुंचीमनी कॉंट्रोल - १०-०८-२०११ महंगाई के मोर्चे पर सरकार को कहीं से भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। भले ही सरकार महंगाई रोकने के तमाम वादे करें और प्रयास करते रहे। लेकिन एक बार फिर महंगाई दर के आंकड़ों ने सरकार के सभी वादों को खोखला साबित कर दिया है। 30 जुलाई को खत्म हफ्ते में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 10 फीसदी के पास पहुंच गई है। दरअसल 30 जुलाई को खत्म हफ्ते में खाने-पीने की महंगाई दर बढ़कर 9.9 फीसदी हो गई है। वहीं 23 जुलाई को खत्म हफ्ते में खाद्य महंगाई दर 8.04 ... और भड़की महंगाई की आग, खाद्य मुद्रास्फीति 9.9%मेरी खबर.कोम - ११-०८-२०११ नई दिल्ली। महंगाई ने एक बार फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 9.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले सप्ताह यह 8.04 प्रतिशत पर थी। डीजल, किरोसिन तेल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढऩे से महंगाई के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। हाल ही में आरबीआई की सख्त मौद्रिक नीति से बेलगाम महंगाई पर लगाम लगने की उम्मीद थी, पर इन नतीजों ने इसकी ... खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.9 फीसदीदेशबन्धु - ११-०८-२०११ नई दिल्ली । देश की खाद्य महंगाई दर 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 9.9 फीसदी दर्ज की गई। पिछले सप्ताह यह दर 8.04 फीसदी थी। गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक खाद्य महंगाई दर में ताजा वृद्धि प्याज, अंडे, मांस, मछली और दूध जैसी रोजमर्रा की सामग्रियों की कीमत बढ़ने के कारण दर्ज की गई है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में प्राथमिक वस्तुओं में 12.22 फीसदी (पिछले सप्ताह 10.99 फीसदी), ईंधन और ... |
ममूटी-मोहनलाल के पास 30 करोड़ की अघोषित संपत्ति
याहू! जागरण - १२-०८-२०११
कोच्चि। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी और मोहनलाल के घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मारे गए आयकर छापों में 30 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है। ये छापे पिछले महीने मारे गए थे। कोच्चि में महानिदेशक आयकर [जांच] ईटी लूकोजी ने शुक्रवार को बताया कि केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में दोनों अभिनेताओं के घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापों के दौरान 2.8 करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि ...
30 करोड़ की सम्पत्ति उजागर Patrika.com
मोहनलाल और ममूटी से मिली 30 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति नवभारत टाइम्स
नकदी पर कोई दबाव नहीं: रिजर्व बैंक
आज तक - १२-०८-२०११
अमेरिका की रेटिंग घटने से घरेलू बाजार में मची उथल-पुथल के बीच रिजर्व बैंक ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली में नकदी को लेकर कोई दबाव नहीं है और केंद्रीय बैंक स्थिति पर कड़ी निगाह रखे हुए है. उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम के दौरान रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने संवाददाताओं से कहा, 'हम सोमवार से स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और हमें फिलहाल कोई दबाव नहीं दिखा है. नकदी की मात्रा पर्याप्त और दायरे में है. ...
8 प्रतिशत ही रहेगा आर्थिक विकास का पूर्वानुमान Live हिन्दुस्तान
आठ फ़ीसदी रहेगी विकास दर: रिजर्व बैंक SamayLive
मुफ्त में कीजिए वीडियो कॉल और देखिए मोबाइल पर टीवी!
दैनिक भास्कर - 8 घंटे पहले
आजादी के जश्न को और खास बनाने के लिए मोबाइल कंपनियों की तरफ से अनोखे ऑफर्स की पेशकश का सिलसिला जारी है। अब रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने 3जी उपभोक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खास सुविधा देना का ऐलान किया है। इसकी शुरूआत 13 अगस्त को हो चुकी है। 'फ्रीडम ऑफर' नाम की इस खास सर्विस के तहत 13 से 16 अगस्त के बीच रिलायंस के 3जी ग्राहक मुफ्त में वीडियो कॉल कर सकेंगे। हालांकि ये मुफ्त कॉल्स रिलायंस से रिलायंस नेटवर्क पर किए जाने ...
रिलायंस 3जी पर मुफ्त वीडियो कॉल, फ्रीडम ऑफर Live हिन्दुस्तान
बैंकों की एटीएम खाली, कस्टमर बैरंग लौटै
नवभारत टाइम्स - 15 घंटे पहले
लगातार तीन दिन की छुट्टियां लोगों पर भारी पड़ने वाली है। अधिकांश बैंकों की एटीएम पर नो कैश का बोर्ड लग गया है। शनिवार को रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा देने के लिए जब लोग एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे तो उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। शनिवार से लगातार तीन दिन की सरकारी छुट्टी हो गई है। कुछ लोग छुट्टियों का मजा लेने के लिए बाहर भी गए है पर उन लोगों पर यह छुट्टियां भारी पड़ने वाली है जो एटीएम से रुपये नहीं निकाल पाए हैं। ...
एटीएम खाली, तीन दिन रहेंगे बैंक भी बंद याहू! जागरण
अब किसी नए राज्य को कर-मुक्त क्षेत्र का दर्जा नहीं
Khaskhabar.com - 2 घंटे पहले
सिलिगुडी। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने रविवार को कहा कि देश में किसी अन्य क्षेत्र या राज्य को कर-मुक्त क्षेत्र का दर्जा नहीं दिया जाएगा। मुखर्जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को दिया गया कर-मुक्त क्षेत्र का दर्जा विभिन्न राज्यों के विरोध के बाद अब वापस लिया जा रहा है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि सिçक्कम का कर-मुक्त क्षेत्र का दर्जा 2017 में समाप्त हो रहा है। उसके नवीकरण के बारे में कोई निर्णय उस ...
अब और कर मुक्त क्षेत्र नहीं होंगे: मुखर्जी बीबीसी हिन्दी
खराब वक्त शुरू हो गया है : वर्ल्ड बैंक
नवभारत टाइम्स - 21 घंटे पहले
सिडनी।। वर्ल्ड बैंक के चीफ रॉबर्ट जोलिक ने चेताया है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था का सबसे खराब और भयानक वक्त शुरू हो गया है। यह यूरोप के विकसित देशों के कर्ज संकट के कारण पैदा हो रहा है। इस संकट की वजहें अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग गिराने वाली वजहों से कहीं ज्यादा बड़ी हैं। यह संकट 2008 जैसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में देखा जा रहा है कि उभरते बाजार और ऑस्ट्रेलिया जैसी कुछ अर्थव्यवस्थाएं ही अच्छी ग्रोथ बना ...
आगे और खतनाक दिन आने वाले हैं: वर्ल्ड बैंक Live हिन्दुस्तान
सर्राफा व्यवसायी को अगवा कर लूटने वाले के तीन स्कैच जारी
दैनिक भास्कर - 13 घंटे पहले
उदयपुर.ठोकर चौराहे से सर्राफा व्यवसायी को अगवा कर तीन किलो सोना लूट के मामले में एक संदिग्ध आरोपी के तीन स्कैच जारी किए गए हैं। भूपालपुरा पुलिस ने अमृतसर से एक्सपर्ट बुलाकर ये स्कैच तैयार करवाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए हुलिये के आधार पर ये स्कैच कम्प्यूटर से तैयार किए गए हैं। इसमें वो संदिग्ध हैं, जिसने कार से सबसे पहले उतरकर सर्राफा व्यापारी संजय मेहता को अगवा करने का प्रयास किया था। पुलिस ने इन स्कैच को ...
पत्नी के लिए हीरा व्यापारी था सरमन
दैनिक भास्कर - 17 घंटे पहले
ग्वालियरकुख्यात अपराधी सरमन शिवहरे ने अपनी पत्नी को खुद को हीरा व्यापारी बताया था। यब बात पुलिस की पूछताछ में निकलकर सामने आई है। पन्ना पुलिस शुक्रवार को सरमन को लेकर शहर आई, यहां कुछ अपराधों के सिलसिले में उससे लूटे गए माल की बरामदगी की गई है। पूछताछ में उसने कुछ नए खुलासे भी किए हैं। सरमन ने श्योपुर में रहने वाली मोनिका डाबर से प्रेम विवाह किया था। विवाह करने के बाद सरमन मोनिका डाबर के परिवार के साथ आनंद नगर में रह रहा ...
मोनिका से संबंधों की नहीं हो सकी तस्दीक Patrika.com
बच्चों में उल्लास, भाइयों को बंधा रक्षासूत्र
याहू! जागरण - 22 घंटे पहले
बलिया: जनपद में शनिवार को रक्षा बंधन का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही सड़कों पर हाथों में राखियां बांध कर बच्चे व युवा घूमते नजर आये। बहनों ने भाईयों की कलाई पर स्नेह का बंधन बांधकर उनसे रक्षा का संकल्प लिया। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 9 मिनट होते ही लोगों ने राखी बंधवानी शुरू कर दी। आधुनिक होती जा रही व्यवस्था में भाईयों ने भी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बहनों को दिये जाने वाले उपहार का ...
अटूट बंधन का पर्व आज Pressnote.in
रद्द हो सकते हैं 83 नए दूरसंचार लाइसेंस
याहू! जागरण - 6 घंटे पहले
नई दिल्ली। सरकार उन दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को जारी किए 83 लाइसेंस रद्द करने के लिए कानूनी राय ले रही है, जो 2006 से 2008 के बीच हुए करार के मुताबिक अपनी सेवाएं शुरू नहीं कर पाई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण [ट्राई] ने पिछले महीने एकमुश्त 53 लाइसेंसों को रद्द करने की सिफारिश की थी और सेवाएं शुरू करने की जिम्मेदारी न पूरा करने वाले अन्य 30 लाइसेंसों के संदर्भ में कानूनी राय मांगी थी। ...
ट्राई ने की 43 लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश : सिब्बल
एनडीटीवी खबर - १२-०८-२०११
सरकार ने कहा कि ट्राई ने लाइसेंस संबंधी शर्तों के अनुसार 43 एकीकृत अभिगम सेवा (यूएएस) लाइसेंसों को रद्द करने की सिफारिश की है। ट्राई ने इसके साथ ही 2006 से 2008 के बीच प्रदान किए गए 145 यूएएस लाइसेंसों में से 31 लाइसेंसों को रद्द करने पर विचार करने की सिफारिश की है। संचार एवं आईटी मंत्री कपिल सिब्बल ने राम जेठमलानी के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्राई ने पुनर्विचार के बाद 14 जुलाई 2011 के ...
टाटा के मुनाफे में दिखा स्टील का दमदैनिक भास्कर - १२-०८-२०११ टाटा स्टील ने 30 जून, 2011 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान अपने कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में लगभग तीन गुनी बढ़ोतरी दर्ज कराई है। कंपनी के शुद्ध लाभ में हुई इस शानदार बढ़ोतरी के पीछे रिवर्सडेल तथा टाटा रेफ्रैक्ट्रीज में हिस्सेदारी की बिक्री तथा ब्रिटेन में टीसाइड कास्ट प्रॉडक्ट्स यूनिट में दावों के निपटान से हुए वन टाइम लाभ की बड़ी भूमिका रही है। टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही के दौरान... रिलायंस पावर को 196 करोड़ रुपए का मुनाफानवभारत टाइम्स - ११-०८-२०११ मुंबई।। अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर (आरपावर) ने गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी ने वित्त वर्ष 2010-11 की पहली तिमाही के लिए 196.1 करोड़ रुपए का शद्ध मुनाफा दिखाया है। पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले मुनाफे में हल्की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जून तिमाही में मुनाफा 195.4 करोड़ रुपए था। कन्सॉलिडेटेड आधार पर 30 जून 2011 को खत्म तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 72 फीसदी बढ़कर 689.2 करोड़ रुपए रही। पिछले साल इसी समय ... रिलायंस इंफ्रा के मुनाफे में 8 फीसदी बढ़ोतरीनवभारत टाइम्स - ११-०८-२०११ नई दिल्ली।। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 405.4 करोड़ रुपए का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8 फीसदी बढ़ा। रिलायंस इंफ्रा ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 375.3 करोड़ रुपए था। अप्रैल-जून 2011 के दौरान कंपनी की कुल ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 5191 करोड़ रुपए हो गई, ... टाटा स्टील का तिमाही लाभ तीन गुना ऊंचाLive हिन्दुस्तान - १२-०८-२०११ टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2011-12 की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़कर 5346.55 करोड़ रुपये रहा। आस्ट्रेलियाई खनन कंपनी रिवर्सडेल तथा टाटा रिफ्रैक्टोरीज में हिस्सेदारी बेचे जाने से कंपनी को एक बार के लिए हुई प्राप्ति से मुनाफे में यह उछाल दिखा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1825.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। टाटा स्टील ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का शुद्ध ... कोल इंडिया का कमाल, 4143 करोड़ रूपये का मुनाफाOneindia Hindi - १३-०८-२०११ दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया ने भारतीय कोयले के बाजार में एक शानदार पर्दशन किया है। कोल इंडिया को इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में शानदार 64 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। कोल इंडिया अपने इस पर्दशन ने उत्साहीत होकर अपने इस व्यवसाय में 400 करोड़ रूपये का निवेश करने की योजना बना रही है। भारत की महारत्न व कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2011-12 के पहली तिमाही का रिपोर्ट पेश किया जिसमें कंपनी ने ... इंडिया सीमेंटस के मुनाफे में 300 फीसद का इजाफाLive हिन्दुस्तान - १२-०८-२०११ इंडिया सीमेंटस के मुनाफे में 30 जून 2011 को समाप्त तिमाही के दौरान 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। चेन्नई स्थिति इस कंपनी ने 102.03 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 308.4 फीसदी अधिक है। इंडिया सीमेंटस ने कहा कि 30 जून 2010 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने 24.98 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। उक्त तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 20.2 फीसदी बढ़कर 1061.19 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 882.79 करोड़ ... एसबीआई की पहली तिमाही का मुनाफा 25.3% गिराएनडीटीवी खबर - १३-०८-२०११ देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का संचयी मुनाफा 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान 25.3 फीसदी गिरकर 2512.4 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया पिछले साल की समान अवधि में बैंक ने 3365.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। हालांकि एसबीआई की कुल आय अप्रैल से जून की तिमाही में बढ़कर 39126 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 32808 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में एकल स्तर पर ... क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य पूरा होगा: रिलायंस पावरमनी कॉंट्रोल - ११-०८-२०११ रिलायंस पावर के सीईओ, जे पी चलसानी का कहना है कि कंपनी को उत्पादन क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करने की उम्मीद है। दिसंबर 2012 तक रिलायंस पावर अपनी क्षमता को 5000 मेगावॉट करना चाहती है। जे पी चलसानी के मुताबिक कंपनी के रोजा, बुटीबोरी और सासन प्रोजेक्ट में क्षमता विस्तार पर काम जारी है। मार्च 2012 तक सामलकोट प्रोजेक्ट के तीनों गैस टर्बाइन उत्पादन शुरू कर देंगे। वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में रिलायंस पावर को 196 करोड़ रुपये का ... महंगे कर्ज से टाटा मोटर्स के मुनाफे पर लगा ब्रेकPressnote.in - ११-०८-२०११ नई दिल्ली | कच्चे माल की कीमतों में तेजी के चलते लागत बढ़ने, कर्ज महंगा होने और मार्जिन घटने से देश की दिग्गज वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी एकीकृत शुद्ध मुनाफा महज 0.55 फीसदी बढ़कर 1999.82 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 1988.73 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून तिमाही में कच्चे माल पर कंपनी को 203.9 अरब रुपये खर्च करना पड़ा ... टाटा स्टील के मुनाफे में दोगुनी बढ़ोतरीमनी कॉंट्रोल - १२-०८-२०११ वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा करीब दोगुना बढ़कर 5346 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 1825 करोड़ रुपये रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा स्टील की बिक्री 21.4 फीसदी बढ़कर 33000 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में टाटा स्टील की बिक्री 27195 करोड़ रुपये रही थी। पहली तिमाही में टाटा स्टील को 3880 करोड़ रुपये की ... रिलायंस पावर के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरीमनी कॉंट्रोल - १०-०८-२०११ वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में रिलायंस पावर को 196 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस पावर को 195 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस पावर की आय करीब 3 गुना बढ़कर 541.8 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वित्त वर्ष 2011 की पहली तिमाही में रिलायंस पावर की आय 139 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि दूसरी तिमाही में रिलायंस पावर की अन्य आय 44 फीसदी घटकर 147 ... रिलायंस इंफ्राः मुनाफा 8%, बिक्री 42.5% बढ़ीमनी कॉंट्रोल - ११-०८-२०११ वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में रिलायंस इंफ्रा का मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस इंफ्रा को 375 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस इंफ्रा की बिक्री 42.5 फीसदी बढ़कर 3040 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वित्त वर्ष 2011 की पहली तिमाही में रिलायंस इंफ्रा की बिक्री 2135 करोड़ रुपये रही थी। पहली तिमाही में रिलायंस इंफ्रा की कुल आय ... कोल इंडिया का मुनाफा 64%, बिक्री 27% बढ़ीमनी कॉंट्रोल - १२-०८-२०११ देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 4144 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2011 की पहली तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 2526 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में कोल इंडिया की कुल बिक्री में 27 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। जून तिमाही में कोल इंडिया की बिक्री 14499 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल साल की ... स्टेट बैंक का मुनाफा 45.7 प्रतिशत घटाLive हिन्दुस्तान - १३-०८-२०११ सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बडे़ बैंक भारतीय स्टेट बैंक का चालू वित्त वर्ष में गत 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 45.7 प्रतिशत घटकर 1583.55 करोड़ रुपए रह गया। बैंक ने वित्त वर्ष 20109-11 की पहली तिमाही में 2914.20 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था। बैंक ने बीएसई को सूचित किया है कि हालांकि इस पहली तिमाही में उसकी कुल आय 25.2 प्रतिशत बढ़कर 27731.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की आलोच्य अवधि में यह 22142.08 करोड़ ... फोर्टिस हेल्थकेयर को 14 करोड़ रु का मुनाफामनी कॉंट्रोल - १२-०८-२०११ वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में फोर्टिस हेल्थकेयर को 14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में फोर्टिस हेल्थकेयर को 14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में फोर्टिस हेल्थकेयर की आय 42.7 फीसदी बढ़कर 478 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में फोर्टिस हेल्थकेयर की आय 335 करोड़ रुपये रही थी। इंडिया सीमेंट का शुद्घ मुनाफा 4 गुना बढ़ाBusiness standard Hindi - १२-०८-२०११ इस वर्ष जून में समाप्त तिमाही के दौरान इंडिया सीमेंट का शुद्घ मुनाफा चार गुना बढ़ गया। इस मायने में इस क्षेत्र की तमाम कंपनियों के मुकाबले इंडिया सीमेंट का प्रदर्शन सबसे बढिय़ा रहा। अप्रैल-जून तिमाही में इंडिया सीमेंट को 102.03 करोड़ रुपये का शुद्घ मुनाफा हुआ। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 24.98 करोड़ रुपये का शुद्घ मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी की शुद्घ बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 880.69 करोड़ रुपये से 1056.82 करोड़ रुपये ... आवाज़ अनुमान: आज के नतीजेमनी कॉंट्रोल - ११-०८-२०११ सीएनबीसी आवाज़ से अनुमान के मुताबिक वित्त 2012 की पहली तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 31.7 फीसदी घटकर 1246 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2011 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1825 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा स्टील की बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 31032 करोड़ रुपये रह सकती है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री 27195 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में ... आवाज अनुमान: आज के नतीजेमनी कॉंट्रोल - १२-०८-२०११ सीएनबीसी आवाज़ का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 35 फीसदी घटकर 1895 करोड़ रुपये रह सकता है। पिछले साल अप्रैल-जून में बैंक का मुनाफा 2914.2 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 15.8 फीसदी बढ़कर 8461 करोड़ रुपये रह सकती है। पिछले साल की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज आय 7303.7 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में रिलायंस कैपिटल का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 98 करोड़ रुपये रह सकता ... एसबीआई: मुनाफा 45.6% घटा, ब्याज आय 33% बढ़ीमनी कॉंट्रोल - १३-०८-२०११ वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 45.6 फीसदी घटकर 1895 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अप्रैल-जून में बैंक का मुनाफा 2914.2 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 32.7 फीसदी बढ़कर 9699 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज आय 7303.7 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून तिमाही में एसबीआई की अन्य आय 4.2 फीसदी घटकर 3534 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की पहली तिमाही में बैंक की अन्य आय 3690 करोड़ रुपये थी। ... ब्रिगेड एंटरप्राइजेज: मुनाफा 93%, आय 83% बढ़ीमनी कॉंट्रोल - ११-०८-२०११ वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का मुनाफा 93 फीसदी बढ़कर 27 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अप्रैल-जून में कंपनी का मुनाफा 14 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की आय 83 फीसदी बढ़कर 168 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की पहली तिमाही में पहली तिमाही में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का मार्जिन 18 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के सीएमडी, एम आर जयशंकर का कहना है कि वित्त वर्ष ... इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा 4 गुना बढामनी कॉंट्रोल - १२-०८-२०११ वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा 4 गुना बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की पहली तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा 25 करोड़ रुपये रहा था। 2012 की अप्रैल-जून तिमाही में इंडिया सीमेंट्स की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 1056.8 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2011 की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री 881 करोड़ रुपये रही थी। रामकी इंफ्रा का मुनाफा 61% बढ़ामनी कॉंट्रोल - १२-०८-२०११ वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा 61 फीसदी बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में रामकी इंफ्रा का मुनाफा 28 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में रामकी इंफ्रा की बिक्री 67.3 फीसदी बढ़कर 753 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2011 की पहली तिमाही में रामकी इंफ्रा की बिक्री 450 करोड़ रुपये थी। कारोबार से बाजार तक दिखा कोल इंडिया का रुतबादैनिक भास्कर - १२-०८-२०११ दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी तथा भारत के महारत्न उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कारोबार से लेकर बाजार तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा ६४ फीसदी बढ़कर ४,१४३ करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा २,५२५ करोड़ रुपये था। ... पहली तिमाही में एसबीआई का मुनाफा घटाSamayLive - 21 घंटे पहले वसूल न होने वाले कर्ज के लिए अधिक पूंजी प्रावधान से पहली तिमाही में एसबीआई का मुनाफा घटा है. वसूली में फंसी किश्तों (एनपीए) के लिए अधिक पूंजी का प्रावधान करने तथा संपत्तियों के ऊंचे मूल्य हास के चलते देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआई का एकल शुद्ध लाभ इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 45.6 प्रतिशत घटकर 1584 करोड़ रुपए रह गया. गत वित्त वर्ष की अप्रैल जून तिमाही में बैंक ने 2914 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. एसबीआई के अध्यक्ष ... रिलायंस कैपिटल का मुनाफा घटाSamayLive - 21 घंटे पहले रिलायंस कैपिटल का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 55 फीसद गिरकर 34.8 करोड़ रुपए हो गया. रिलायंस कैपिटल ने एक बयान में कहा कि अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी की संचयी आय 18 फीसद बढ़कर 1492.1 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 1266.9 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने कहा कि उसे 34.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 77 करोड़ रुपए था. मुनाफे में 55 फीसद की गिरावट मुख्यतौर पर उच्च ब्याज दर के कारण ... सीएनबीसी आवाज पोलः आज के नतीजेमनी कॉंट्रोल - १०-०८-२०११ आज बाजार की नजर एडीएजी ग्रुप की कंपनियों रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पावर के नतीजों पर होगी। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। सीएनबीसी आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में रिलायंस इंफ्रा का मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 284 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2011 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 246 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की बिक्री 21 ... गैर-ऑटो सेक्टर से आय बढ़ेगी: भारत फोर्जमनी कॉंट्रोल - १०-०८-२०११ भारत फोर्ज के सीएमडी, बाबा कल्याणी का कहना है कंपनी को गैर-ऑटो सेक्टर से मिलने वाली आय में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है। बाबा कल्याणी के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का गैर-ऑटो कारोबार 50 फीसदी की दर से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में भारत फोर्ज का मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 97.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अप्रैल-जून में कंपनी का मुनाफा 59.4 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में भारत फोर्ज की ... |
एक्सटेंशन का भविष्य अदालत से होगा तय
Live हिन्दुस्तान - १२-०८-२०११
नोएडा एक्सटेंशन के गांवों में जमीन अधिग्रहण रद्द करने के बाद हाईकोर्ट द्वारा किसानों को समझौते के लिए मिली अथॉरिटी को मियाद शुक्रवार को पूरी हो गई। 18 दिनों में अथॉरिटी केवल पतवाड़ी गांव के किसानों के साथ समझौता कर पाई है। ऐसे में 11 गांवों में बसने वाले नोएडा एक्सटेंशन का भविष्य अब 17 अगस्त से शुरू होने वाली सुनवाई में तय होगा। एक्सटेंशन में अपने मकान का सपना संजोये बैठे लोगों की नजरें अब हाईकोर्ट में होनेवाली सुनवाई पर ...
सभी की निगाहें 17 अगस्त की सुनवाई पर
याहू! जागरण - ११-०८-२०११
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पतवाड़ी गांव के किसानों के साथ समझौता करने में कामयाब हो गया, लेकिन निवेशक व बिल्डरों को अभी राहत नहीं मिली है। किसानों से लेकर प्राधिकरण तक सभी की निगाहे 17 अगस्त को हाईकोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई पर है। इस दिन करीब एक दर्जन गांवों की याचिकाएं उच्च न्यायालय के सामने होंगी। निवेशकों व बिल्डरों में इस बात को लेकर बैचेनी है कि समझौते के बाद कोर्ट का क्या रुख होगा। ...
नोएडा एक्सटेंशन पर 15 अगस्त को होगी किसानों की महापंचायत
Business standard Hindi - ११-०८-२०११
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ भूमि अधिग्रहण पर जारी विवाद सुलझाने के लिए अदालत की ओर से दी गई 12 अगस्त तक की मियाद कल खत्म हो रही है, लेकिन अभी तक पतवाड़ी गांव के अलावा उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखी है। इस बीच नोएडा एक्सटेंशन के 11 गांवों के किसानों ने आगे की रणनीति तैयार करने के लिए 15 अगस्त को महापंचायत करने का फैसला किया है, जो बिसरख गांव में होगी। किसानों ने महापंचायत का फैसला आज लिया। 3 अलग-अलग गांवों में किसान पंचायत करने ...
नोएडा अधिग्रहण पर अभी जारी है रण
Business standard Hindi - ०९-०८-२०११
नोएडा एक्सटेंशन में फैली जमीन अधिग्रहण की आग नोएडा होते हुए पूरे ग्रेटर नोएडा में फैल चुकी है और थमने का नाम नहीं ले रही है। किसानों के साथ इस मामले पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल जुड़ गए हैं और किसानों में कई गुट बन चुके हैं। हालांकि एक गुट ने इस मसले पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ समझौता किया था, लेकिन अब ये किसान प्राधिकरण के विकास कार्यों की रफ्तार से खुश नहीं ...
नोएडा एक्सटेंशन समझौते की समय-सीमा आज होगी समाप्त
Khaskhabar.com - १२-०८-२०११
ग्रेटर नोएडा। किसानों और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच समझौते के लिए अदालत की समय सीमा आज समाप्त हो रही है और अब तक करीब आधे किसान मुआवजे की बढी हुई राशि लेने को तैयार है। मुआवजे में 550 रूपए प्रति स्कवॉयर मीटर की इजाफे के बाद पतवाडी गांव के साढे छह सौ से ज्यादा किसानों ने जमीन सौंपने के लिए हामी भरी है। पटवारी गांव के लगभग 600 किसानों ने गुरूवार को बेहतर मुआवजा लेने संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कर दिए है। ...
भूमि अधिग्रहणः ग्रेनो अथॉरिटी को देना है जवाब
आज तक - ११-०८-२०११
पतवारी गांव के आधे से ज्यादा किसानों ने बढ़े हुए मुआवजे का चेक बटोर लिया यानी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए. समझौता करने और मुआवजा बांटने का काम शुक्रवार को भी जारी रहेगा. लेकिन अब भी ढेरों किसान ऐसे हैं जो अथॉरिटी पर धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 26 जुलाई की सुनवाई में समझौते की जो मियाद तय की थी, वो खत्म हो रही है. आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अदालत को ये बताएगी कि पतवारी गांव ...
मुआवजा नहीं, हमारी जमीन वापस करे : ग्रेनो प्राधिकरण
Pressnote.in - ०९-०८-२०११
ग्रेटर नोएडा | डाढ़ा गांव में मंगलवार को कई गांवों की हुई पंचायत में किसानों ने प्राधिकरण से जमीन वापस मांगने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसान मिलकर प्राधिकरण से लड़ेंगे। इसके लिए जिला फेडरेशन किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया। वहीं, किसान 17 अगस्त को दनकौर के सालापुर गांव में भी पंचायत करेंगे। पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत ...
ग्रेटर नोएडा पर ख़त्म हो रही है समयसीमा
बीबीसी हिन्दी - ११-०८-२०११
ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण को लेकर चल रहे विवाद में नोएडा प्राधिकरण को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आपसी समझौते का जो समय दिया था वो 12 अगस्त को समाप्त हो रहा है. पिछले महीने इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो जजों की एक खंडपीठ ने ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण का मामला एक बड़ी पीठ को सौंप दिया था. कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बातचीत से मामला सुलझाने के लिए 12 अगस्त तक का मौक़ा दिया था. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तारीख़ तय ...
नो. एक्सटेंशन: आज अथॉरिटी कोर्ट को देगी जवाब
IBN Khabar - ११-०८-२०११
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में नोएडा एक्सटेंशन मामले में अपना जवाब पेश करेगी। कोर्ट ने नोएडा एक्सटेंशन का मामला सुलझाने के लिए अथॉरिटी को 12 अगस्त तक का वक्त दिया था। अथॉरिटी के अफसर कुछ किसानों को मनाने में कामयाब रहे लेकिन कई किसान अब भी समझौते के मूड में नहीं हैं। उनका कहना है कि उनको हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार है। गौरतलब है कि नोएडा एक्सटेंशन में जमीन अधिग्रहण का मुद्दा सुलझाने के लिए ...
पतवाड़ी में चल पड़ी मुआवजे की गाड़ी
Business standard Hindi - १०-०८-२०११
ग्रेटर नोएडा प्राधिकारण के साथ जमीन मुआवजे पर समझौता करने वाले पतवाड़ी गांव में एक गुट बेशक इसकी मुखालफत कर रहा है, लेकिन वहां के किसानों ने प्राधिकरण से बढ़ा हुआ मुआवजा लेना शुरू भी कर दिया है। प्राधिकरण बुधवार को कई किसानों को मुआवजा राशि के चेक दिए। अलबत्ता गैर पुश्तैनी जमीन वाले किसानों को विकसित जमीन देने पर प्राधिकरण की चुप्पी से किसान जरूर नाराज हैं। नोएडा एक्सटेंशन भूमि अधिग्रहण विवाद से सुर्खियों में आए ...
12 के बाद भी जारी रहेगा समझौते का सिलसिला
नवभारत टाइम्स - ११-०८-२०११
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से पतवाड़ी के किसानों के समझौते का सिलसिला जारी है। गुरुवार तक करीब 1 हजार किसानों का समझौता हो गया और उन्होंने मुआवजा उठा लिया। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि 12 अगस्त के बाद भी किसानों से समझौता किया जाएगा। अथॉरिटी में गुरुवार को भी पतवाड़ी के किसानों की भारी भीड़ जुटी। समझौता पत्र और ऐफिडेविट पर हस्ताक्षर करने के बाद किसान दिन भर सेक्टर बीटा-1 स्थित एडीएम, लैंड एक्विजिशन (एलए) ऑफिस की ओर मुआवजा के लिए ...
पतवाड़ी में 150 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बांटी, 650 किसानों ने किए हस्ताक्षर
Pressnote.in - १०-०८-२०११
ग्रेटर नोएडा | नोएडा एक्सटेंशन के गांव पतवाड़ी में 1400 में से दो दिन में 650 से अधिक किसानों ने प्राधिकरण के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। बुधवार को प्राधिकरण ने इन किसानों को करीब 150 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बांटी। मुआवजा उठाने के लिए एडीएम (एलए) कार्यालय में दिन भर किसानों की भीड़ लग रही है। प्राधिकरण ने संभावना जताई है कि अन्य किसान भी अगले दो दिन में समझौते पर हस्ताक्षर कर लेंगे। शनिवार को पतवाड़ी गांव के किसानों ...
नोएडा एक्सटेंशन में 600 किसानों ने लिया बढ़ा मुआवजा
SamayLive - ११-०८-२०११
पतवारी गांव के करीब 600 किसानों ने समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए और बढ़ा हुआ मुआवजा स्वीकार किया. नोएडा एक्सटेंशन अपार्टमेंट के निर्माण के लिए इन किसानों की जमीन ली गई थी. गौतम बुद्ध नगर के सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने बताया, ''पतवारी गांव के 1400 में से तकरीबन 600 किसानों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए और बढ़े हुए मुआवजे के चेक लिए. उन्होंने कहा कि करीब 100 किसानों के दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया आज पूरी होनी थी. ...
बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स 16900 से नीचे बंद
Hindi- Economic times - १२-०८-२०११
मुंबई : शेयर बाजार में शुक्रवार को काफी सुस्ती रही और सूचकांक अच्छीखासी गिरावट के साथ बंद हुए। यहां तक कि उम्मीद से बेहतर आईआईपी के आंकड़ों और यूरोपीय बाजार के सकारात्मक रुझान भी बाजार को बेहतर करने में असफल रहे। बीएसई के सभी सेक्टर सूचकांकों में गिरावट रही। आईटी, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, रियल्टी और पावर के शेयरों में गिरावट तेज रही। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 219.77 अंकों की गिरावट के साथ 16 , 839.63 पर बंद हुआ। ...
फिर 17 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स
नवभारत टाइम्स - १२-०८-२०११
मुंबई।। देश के शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज किए जाने के बाद शाम होते-होते तेज गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 219.77 अंकों की गिरावट के साथ 16839.63 पर, जबकि निफ्टी 65.35 अंक गिरकर 5072.95 पर बंद हुआ। शुक्रवार सुबह नौ बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.48अंकों की बढ़त के साथ 17246.88 पर, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 56.10 अंकों की ...
घरेलू शेयर बाजारों ने झेली भारी गिरावट
Business standard Hindi - १२-०८-२०११
आर्थिक मोर्चे पर वैश्विक अनिश्चितता के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट झेलकर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 219.77 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 16839.63 के स्तर पर बंद हुआ। यह सूचकांक आज 187 अंकों की तगड़ी बढ़त लेकर खुला था, लेकिन बाद के कारोबार में यह तेजी हवा हो गई। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 66.90 अंक यानी 1.30 फीसदी फिसलकर 5071.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज शुरुआती कारोबार के ...
भारी गिरावट पर बंद हुए घरेलू शेयर बाजार
Business standard Hindi - १२-०८-२०११
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 243.73 (अनंतिम) अंकों की भारी गिरावट के साथ 16815.67 के स्तर पर बंद हुआ। यह सूचकांक आज 187 अंकों की तगड़ी बढ़त लेकर खुला था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 66.90 अंक फिसलकर 5071.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज शुरुआती कारोबार के दौरान यह सूचकांक 56.15 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5194.45 के स्तर पर पहुंच गया था। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 44 अंकों की गिरावट के साथ 6499 के स्तर पर और स्मॉलकैप सूचकांक 7615 ...
शेयर बाजारों में गिरावट जारी
Business standard Hindi - १२-०८-२०११
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स फिलहाल 209 अंक गिरकर 16850 के स्तर पर आ गया है। यह सूचकांक आज 187 अंकों की तगड़ी बढ़त पर खुला था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 61 अंकों की गिरावट के साथ 5077 के स्तर पर आ गया है, आज शुरुआती कारोबार के दौरान यह सूचकांक 56.15 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5194.45 के स्तर पर पहुंच गया था। बीएसई का मिडकैप सूचकांक फिलहाल 19 अंकों की गिरावट के साथ 6525 के स्तर पर और स्मॉलकैप सूचकांक 7639 के स्तर ...
शेयर बाजार में गिरावट तेज, सेंसेक्स करीब 200 अंक डाउन
नवभारत टाइम्स - १२-०८-२०११
मुंबई : शेयर बाजार में गिरावट तेज हो गई है। बीएसई के सभी सूचकांकों में गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो और एफएमसीजी के शेयरों में गिरावट तेज है। 1 बजकर 03 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 206.74 अंकों की गिरावट के साथ 16 , 852.66 पर पहुंच चुका था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 63.80 अंक नीचे 5 , 074.50 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 0.46 फीसदी और 0.10 फीसदी की गिरावट है। ...
सेंसेक्स में 146 अंकों की गिरावट
Business standard Hindi - १२-०८-२०११
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को दोपहर बाद तगड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है, हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान अच्छी-खासी बढ़त दर्ज की जा रही थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स फिलहाल 146 अंक गिरकर 16913 के स्तर पर आ गया है। यह सूचकांक आज 187 अंकों की तगड़ी बढ़त पर खुला था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 42 अंकों की गिरावट के साथ 5096 के स्तर पर आ गया है, आज शुरुआती कारोबार के दौरान यह सूचकांक 56.15 अंक या 1.09 प्रतिशत ...
बीएसई सेंसेक्स 103 अंक फिसला
Business standard Hindi - ११-०८-२०११
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को दोपहर तक तगड़ी गिरावट दर्ज की जाने लगी है, हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान अच्छी खासी बढ़त दर्ज की गई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स फिलहाल 103 अंकों की गिरावट के साथ 16956 के स्तर पर आ गया है। यह सूचकांक आज 187 अंकों की तगड़ी बढ़त पर खुला था। गुरुवार को सेंसेक्स में 71.11 अंकों की गिरावट आई थी। लेकिन आज शुरुआती कारोबार के दौरान यह 187.48 अंक या 1.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17246.88 के स्तर पर ...
शेयर बाजारों में भारी गिरावट
Business standard Hindi - १२-०८-२०११
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को दोपहर बाद भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स फिलहाल 266 अंक गिरकर 16793 के स्तर पर आ गया है। यह सूचकांक आज 187 अंकों की तगड़ी बढ़त पर खुला था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 74 अंकों की गिरावट के साथ 5064 के स्तर पर आ गया है, आज शुरुआती कारोबार के दौरान यह सूचकांक 56.15 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5194.45 के स्तर पर पहुंच गया था। गुरुवार को सेंसेक्स में ...
शेयर बाजार में हल्की गिरावट के साथ कारोबार
Hindi- Economic times - ११-०८-२०११
मुंबईः शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, मेटल, कैपिटल गुड्स के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, जबकि आईटी, टेक्नोलॉजी, ऑटो और पावर सेक्टर में गिरावट तेज है। 11 बजकर 25 मिनट पर 20.85 अंक नीचे 17038.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 6.40 अंक नीचे 5131.90 पर पहुंच चुका था। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 0.43 फीसदी और 0.87 फीसदी की बढ़त ...
13 अंक गिरा सेंसेक्स
Business standard Hindi - ११-०८-२०११
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अच्छी खासी बढ़त हासिल करने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में दोपहर तक एक मर्तबा फिर हल्की गिरावट दर्ज की जाने लगी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स फिलहाल 13 अंकों की गिरावट के साथ 17046 के स्तर पर आ गया है। यह सूचकांक आज 187 अंकों की तगड़ी बढ़त पर खुला था। लेकिन उत्तरोतर बढ़त कम होती गई। गुरुवार को सेंसेक्स में 71.11 अंकों की गिरावट आई थी। लेकिन आज शुरुआती कारोबार के दौरान यह 187.48 अंक या 1.10 ...
मजबूत वैश्विक रुझान की वजह से 187 अंक चढ़ा सेंसेक्स
Business standard Hindi - ११-०८-२०११
विदेशी शेयर बाजारों के मजबूत रुझान की वजह से बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स शुक्रवार को 187 अंक की बढ़त पर खुला। गुरुवार को सेंसेक्स में 71.11 अंकों की गिरावट आई थी। लेकिन आज शुरुआती कारोबार के दौरान यह 187.48 अंक या 1.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17246.88 के स्तर पर पहुंच गया। अचल संपत्ति, बैंकिंग, धातु और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों की अच्छी मांग के चलते सेंसेक्स को मजबूती मिली। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 56.15 ...
ग्लोबल डर और महंगाई दर बाजार पर हावी
दैनिक भास्कर - ११-०८-२०११
भारतीय शेयर बाजार हालांकि तेजी से संभल रहे हैं, लेकिन इसमें उठापटक का खेल जारी है। पिछले कारोबारी सत्र में २७१ अंक की बढ़त लेने के बाद गुरुवार को सेंसेक्स में एक बार फिर पलटा खाया। खाद्य पदार्थों की महंगाई दर में बढ़ोतरी तथा मुंबई-स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के ३०-शेयरों वाले सेंसेक्स की ब्लू-चिप कंपनियों के मुनाफे में कमी आने की संभावनाओं संबंधी खबरों के चलते गुरुवार को सेंसेक्स ७१.११ अंक यानी ०.४२ फीसदी लुढ़क गया। ...
घरेलू शेयर बाजारों में छाई सुस्ती
Business standard Hindi - ११-०८-२०११
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अच्छी खासी बढ़त हासिल करने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में एक मर्तबा फिर सुस्ती नजर आने लगी है। विदेशी शेयर बाजारों के मजबूत रुझान की वजह से बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स शुक्रवार को 187 अंकों की तगड़ी बढ़त पर खुला था, लेकिन फिलहाल यह17,089 के स्तर पर आ गया है जिसमें महज 29 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है। गुरुवार को सेंसेक्स में 71.11 अंकों की गिरावट आई थी। लेकिन आज शुरुआती कारोबार के ...
शेयर बाजारों में तेज गिरावट
देशबन्धु - १२-०८-२०११
मुम्बई । देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख होने के बावजूद दोपहर के कारोबार में तेज गिरावट देखी गई। शुक्रवार सुबह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 187.48 अंकों की बढ़त के साथ 17246.88 पर जबकि निफ्टी 56.10 अंकों की तेजी के साथ 5194.40 पर खुला लेकिन दोपहर करीब दो बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 157.68 अंकों की गिरावट के साथ 16901.72 पर जबकि नेशनल स्टॉक ...
बढत के साथ खुले शेयर बाजार
Khaskhabar.com - ११-०८-२०११
मुम्बई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को तेजी का रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 187.48 अंकों की बढ़त के साथ 17246.88 पर जबकि निफ्टी 56.10 अंकों की तेजी के साथ 5194.40 पर खुला। सुबह करीब 9.30 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.6 अंकों की बढ़त के साथ 17111.46 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 7.85 अंकों की बढ़त के साथ 5146.15 पर कारोबार कर रहा था। ...
अमेरिकी संकट के बाद ब्याज दर कम करें आरबीआई: फिक्कीLive हिन्दुस्तान - १२-०८-२०११ अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग कम होने के बाद दुनियाभर के बाजारों में मची उठापटक को देखते हुए देश के प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को इसके प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के कदम उठाने चाहिये। फिक्की ने कहा है कि ऐसे में ब्याज दरों में कटौती कर निवेशक समुदाय को मजबूत संकेत दिया जाना चाहिये। रिजर्व बैंक को मौद्रिक नीति के जरिये निवेशकों को जरूरी प्रोत्साहन देना चाहिये। यहां यह उल्लेखनीय है ... एसबीआई, आईसीआईसीआई की ब्याज दरें बढ़ीवेबदुनिया हिंदी - ११-०८-२०११ देश के दो प्रमुख बैंकों एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी ब्याज दरों में आधा प्रतिशत या 50 आधार अंक बढोतरी की घोषणा की, जिससे इन बैंकों के आवास, ऑटो तथा कारपोरेट लोन महंगे हो जाएंगे। इस बढोतरी से जहां इन बैंकों के कर्जदारों को अधिक ईएमआई चुकानी होगी, वहीं उनके आवास तथा वाहन ऋण की अवधि भी बढ़ सकती है। इन बैंकों के इस कदम का असर बड़ी संख्या में ग्राहकों पर पड़ेगा क्योंकि दोनों बैंकों की बाजार भागीदारी 30 प्रतिशत से भी अधिक है ... बड़े बैंकों के कर्ज भी महंगेदैनिक भास्कर - ११-०८-२०११ देश के दो सबसे बड़े बैंकों भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने कर्ज को महंगा कर दिया है। दोनों ने बेस रेट और बीपीएलआर में आधा-आधा फीसदी की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 13 अगस्त 2011 से लागू होंगी। बैंक के इस कदम से जहां फ्लोटिंग रेट पर कर्ज लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी, वहीं नए ग्राहकों के लिए भी कर्ज महंगा हो जाएगा। इसका असर होम लोन, ऑटो लोन एवं पर्सनल लोन सहित दूसरे कर्जों पर पड़ेगा। ... अब एसबीआई ने भी बढ़ाई ब्याज दरनवभारत टाइम्स - ११-०८-२०११ मुंबई।। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने गुरुवार को अपनी उधारी दरों में 50 बेसिस अंकों की बढ़ोतरी कर दी। इस बढ़ोतरी के साथ एसबीआई से लिए जाने वाले होम, ऑटो और कॉर्पोरेट लोन महंगे हो गए हैं। बैंक ने अपनी बेस रेट यानी कर्ज पर ली जाने वाली न्यूनतम ब्याज दर में संशोधन किया है और इसे 50 बीपीएस बढ़ा दिया है। एसबीआई की बेस रेट पहले 9.50 फीसदी थी, जो अब 10 फीसदी हो गई है। नई दरें 13 अगस्त से लागू होंगी। बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट ... इन दो दिग्गज बैंकों ने ग्राहकों को दिया जोर का झटका!दैनिक भास्कर - ११-०८-२०११ देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दे दिया है। दरअसल इस बैंक ने अपनी बेंचमार्क प्रधान ब्याज दर यानी बीपीएलआर और बेस रेट में आधा-आधा फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बैंक के इस फैसले से होम लोन, कार लोन समेत तमाम दूसरे रिटेल लोन महंगे हो जाएंगे। स्टेट बैंक की तरफ से बेस रेट को 9.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया है। इसका मतलब यह है बैंक की न्यूनतम ब्याज ... दिग्गज बैंकों का फिर से अपनी उधारी दरें आधा फीसदी बढ़ाने का एलानPressnote.in - ११-०८-२०११ नई दिल्ली | ब्याज दरों के मामले में भारत में बिल्कुल उलटी हवा बह रही है। देश के दो दिग्गज बैंकों- भारतीय स्टेट बैंक और आइसीआइसीआइ ने गुरुवार को फिर से अपनी उधारी दरें आधा फीसदी बढ़ाने का एलान कर दिया। इससे ग्राहकों के लिए होम लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने एक महीने के भीतर दूसरी बार कर्ज की अपनी ब्याज दरों में आधा फीसदी की वृद्धि कर दी है। इससे देश के इस सबसे बड़े बैंक की आधार दर (बेस ... एसबीआई ने बढ़ाई ब्याज दरेंPatrika.com - ११-०८-२०११ मुंबई। पिछले महीने रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के बाद देश के सबसे बड़े सकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गुरूवार से ब्याज दरों में 50 बेस प्वाइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की है। एसबीआई के कदम से होम लोन व कार लोन महंगा हो जाएगा। एसबीआई ने नई दरों की घोषणा करते हुए कहा कि ब्याज दरों में 50 बेसिक प्वाइंट की वृद्धि की जा रही है। इसके अनुसार नई ब्याज दरें 9.50 प्रतिशत से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएंगी। नई दरें शनिवार 13 अगस्त से लागू ... आईसीआईसीआई बैंक ने भी बढ़ाई कर्ज पर ब्याज दरSamayLive - ११-०८-२०११ आईसीआईसीआई बैंक ने गुरूवार को कर्ज पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की. आईसीआईसीआई बैंक के बयान में कहा गया है कि उसने न्यूनतम उधारी दर को 9.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. यह बढ़ोतरी 13 अगस्त से प्रभावी होगी. इसके साथ ही बैंक ने बेंचमार्क प्रधान उधारी दर तथा उपभोक्ता ऋण (आवास ऋण सहित) के लिए चल (फ्लोटिंग) संदर्भ दर (एफआरआर) में भी 0.50 प्रतिशत वृद्धि की है. बैंक का कहना है कि स्थिर ब्याज दर वाले ग्राहकों पर ... भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दर बढ़ाईSamayLive - ११-०८-२०११ भारतीय स्टेट बैंक ने कर्ज की अपनी मानक दर आधा प्रतिशत ऊंची कर दी है. इस निर्णय से देश के इस सबसे बड़े वाण्ज्यिक बैंक के आवास, आटो तथा व्यावसायिक ऋण महंगे हो जाएंगे. एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि उसने आधार दर को 9.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया है.यह बढ़ोतरी 13 अगस्त से प्रभावी होगी. रिजर्व बैंक के नियमों के तहत बैंक अपने किसी ग्राहक को आधार दर से कम पर कर्ज नहीं दे सकते. उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले माह ... SBI ने ब्याज दर बढ़ाई, महंगे होंगे लोनLive हिन्दुस्तान - ११-०८-२०११ देश के अग्रणी वाणिज्यिक बैंक ने अपनी बैंचमार्क प्रधान ब्याज दर (बीपीएलआर) और बेस रेट में आधा-आधा प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। बैंक के इस निर्णय से होम लोन, कार लोन आदि आदि महंगे हो जाएंगे। बैंक की तरफ से गुरुवार को की गई घोषणा के मुताबिक, बेस रेट साढ़े नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया है। इसका मतलब बैंक की न्यूनतम ब्याज दर दस प्रतिशत हो जाएगी। बीपीएलआर को 14.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 14.75 प्रतिशत किया गया है। ... |
औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरीPatrika.com - १२-०८-२०११ नई दिल्ली। विनिर्माण क्षेत्र में सुधार तथा पूंजीगत वस्तुओं की बेहतर मांग से जून माह में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मामूली सुधार के साथ 8.8 फीसदी रही है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2010 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 7.4 फीसदी थी। चालू वित्त वर्ष के पहले तीन माह (अप्रेल से जून) में यह वृद्धि दर 6.8 फीसदी रही है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 9.6 फीसदी थी। औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स में 75 ... औद्योगिक उत्पादन में भी जोरदार उछालBusiness standard Hindi - १२-०८-२०११ महंगे ऋण के बावजूद औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की वृद्धि दर का आंकड़ा जून में 8.8 प्रतिशत पर पहुुंच गया है, जबकि मई में यह 5.9 फीसदी ही था। हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने बेहद उतार-चढ़ाव वाला करार देते हुए इसे पूंजीगत वस्तुओं के क्षेत्र के दम पर मिली वृद्धि बताया। जून 2010 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रही थी। अर्थशास्त्रियों ने कहा कि अगर पूंजीगत वस्तु क्षेत्र को छोड़ दें तो औद्योगिक वृद्धि सिर्फ 3.8 फीसदी ... औद्योगिक उत्पादन में सुधार, वृद्धि दर 8.8 प्रतिशतLive हिन्दुस्तान - १२-०८-२०११ विनिर्माण क्षेत्र में सुधार तथा पूंजीगत वस्तुओं की बेहतर मांग से जून माह में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मामूली सुधार के साथ 8.8 प्रतिशत रही है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून, 2010 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष के पहले तीन माह (अप्रैल से जून) में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 9.6 प्रतिशत रही थी। ... जून में औद्योगिक उत्पादन (IIP) 8.8% की दर से बढ़ाशेयर मंथन - ११-०८-२०११ जून 2011 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) 8.8% की दर से बढ़ा है। मई महीने में आईआईपी बढ़ने की दर 5.6% थी। खनन क्षेत्र का उत्पादन 0.6% की दर से बढ़ा, पिछले महीने मई में 1.4% से बढ़ा था। जून में कैपिटल गुड्स का उत्पादन महीने-दर-महीने 5.9% से बढ़कर 37.7% पर आ गयी है। मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन बढ़ने की दर पिछले महीने मई के 5.6% से बढ़ कर 10% रही। बिजली उत्पादन बढ़ने की दर 10.3% से घट कर 7.9% हो गयी। ... |
जल्द पेश होगी नैनो डीजल, देगी 40 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज
Oneindia Hindi - 3 घंटे पहले
देश की सबसे बडी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की खुशियों की चाबी यानी की टाटा नैनो दुनिया भर में अपनी सफलता के बुलंद झंडे़ गाड़ चुकी है। वहीं टाटा मोटर्स अपने घरेलू बाजार में नैनो की सफलता से संतुष्ट नहीं है। बीते जुलाई माह में टाटा नैनौ की बिक्री में 64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी। अब टाटा मोटर्स अपने नैनो की बिक्री को बढ़ाने के लिए नैनो का डीजल संस्करण पेश करने की योजना बना रही है। टाटा मोटर्स से हाल ही में अपनी ...
टाटा की नैनो धूम मचाएगी सारी दुनिया में
दैनिक भास्कर - १२-०८-२०११
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स की लोकप्रिय और सस्ती कार नैनो अब सारी दुनिया में धूम मचाने की तैयारी में है। कंपनी की यह छोटी कार दुनिया के कई देशों में बनाई और बेची जाएगी। टाटा मोटर्स ने इसके लिए कई देशों को चुना है जहां यह बनाई जाएगी। इनमें इंडोनेशिया, ब्राजील, पूर्वी यूरोप के देश वगैरह होंगे। इन स्थानों पर इस छोटी कार का निर्माण करके इसकी बिक्री भी की जाएगी। इससे न केवल यह कार सस्ती पड़ेगी बल्कि इसकी मार्केटिंग भी आसान होगी। ...
पाकिस्तान सहित दुनिया भर में मचायेगी धूम टाटा नैनो
Oneindia Hindi - १३-०८-२०११
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब अपने खुशियों की चाबी यानी की नैनो को विश्व के सभी सड़कों पर दौड़ते देखना चाहती है। इसके लिए टाटा मोटर्स ने फाफी तैयारी भी कर ली है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने नैनो को श्रीलंका, और नेपाल के बाजारो में सफलता पूर्वक पेश किया। इसके बाद टाटा मोटर्स अब नैनो को पकिस्तान सहित विश्व के अन्य देशों में भी पेश करने की सोच रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्ता की एक कंपनी "द ...
चुनौतीपूर्ण होगी आगे की राहः टाटा मोटर्स
मनी कॉंट्रोल - १३-०८-२०११
टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा का मानना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से कारों की मांग में देखने को मिल रही है। लेकिन सरकार की ओर से महंगाई को काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे मांग में बढ़ोतरी का अनुमान है। हालांकि टाटा मोटर्स के लिए आनेवाले साल काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद टाटा मोटर्स को भारत में बाजार हिस्सेदारी में कोई कमी आने की उम्मीद नहीं है। टाटा मोटर्स की सालाना ...
इंडोनेशिया,पूर्वी यूरोप में होगी नैनो एसेंबल:टाटा
SamayLive - १२-०८-२०११
रतन टाटा ने कहा कि नैनो कार के लिए इंडोनेशिया और पूर्वी यूरोप एसेंबली इकाई लगाएंगे. टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि देश की यह प्रमुख कार कंपनी छोटी कार नैनो के लिए इंडोनेशिया तथा पूर्वी यूरोप में एसेंबली इकाई लगा सकती है. टाटा ने कंपनी की यहां सालाना आम बैठक में कहा, हम नैनो श्रीलंका तथा नेपाल में बेच रहे हैं. हम इसके लिए एसेंबली इकाई लगाने पर विचार कर रहे हैं जो संभवत: इंडोनेशिया तथा पूर्वी यूरोप के किसी हिस्से ...
जनरल मोटर्स छोटे महानगरो में शुरू करेगा 50 नये शोरूम
Oneindia Hindi - 5 घंटे पहले
दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स भारत में अपना व्यापार बढ़ाने की पुरी कोशिश कर रही है। इसके लिए उसने किसी और को नहीं ब्लकी अपने लोकप्रिय ब्रांड शेवरले को चुना है। जनरल मोटर्स शेवरले की कारों को भारत के छोटे महानगरो और गामिण क्षेत्रो की सड़कों पर तेजी से दौड़ाने की योजना बना रहा है। शेवरले की बीट ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हैचबैक कारों कि श्रेणी में जबरदस्त सफलता हासिल किया है। हाल ही में जनरल ...
जनरल मोटर्स ने उतारी शेवरले बीट डीजल कार
नवभारत टाइम्स - १२-०८-२०११
लखनऊ।। कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ने शुक्रवार को अपनी शेवरले बीट डीजल कार को बाजार में उतारा। कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर विकास जैन ने इस कार को बाजार में उतारने की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह कार 1.0 एक्सएसडीई स्मार्टेक इंजन से लैस है। उन्होंने दावा किया कि फ्यूल की खपत के मामले में यह कार अपनी कैटिगरी में भारत की सबसे किफायती कार है। कार की विद्युतीय रूप से नियंत्रित थ्रोटल बॉडी कार्बन उत्सर्जन ...
गुलाबी शहर में, हरी बीट डीजल का प्रवेश
Oneindia Hindi - ११-०८-२०११
जनरल मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय शेवरले वीट डीजल हैचबैक को गुलाबी शहर जयपुर में लांच किया है। देश भर में शवरले बीट के पेट्रोल वैरिएंट ने शानदार पर्दशन किया था, उसके बाद कंपनी ने बीट का डीजल वर्जन पेश किया है। कंपनी को उम्मीद है कि जयपुर के लोगों को भी यह कार बेहद पसंद आयेगी। जनरल मोटर्स इंडिया के एमडी कार्ल स्लीम ने इस हरी कार को जयपुर में पेश किया। आपकों बतां दे कि शेवरले बीट का पेट्रौल वैरिएंट पूर्व में 2010 जनवरी से ही भारतीय ...
जी.एम. इंडिया ने पेश की शेवरले बीट डीजल
Pressnote.in - १२-०८-२०११
उदयपुर। जनरल मोटर्स इंडिया ने आज एक समारोह में भारत की सबसे अधिक ईंधन कुशल कार शेवरले बीट डीजल पेश की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जी.एम. इंडिया के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर, कार्ल स्लिम ने की। नई बीट डीजल 1.0 XSDE SMARTECH इंजिन से सुसज्जित है, जिसे बैंगलोर में जी.एम. टेक्नीकल सेंटर ने जी.एम. पॉवर ट्रेन यूरोप के सहयोग से विशेष रूप से भारत के लिए विकसित किया है। लॉन्च के अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में जी.एम. ...
शेवरले बीट का डीजल वर्जन लॉन्च
Patrika.com - ११-०८-२०११
जयपुर। जनरल मोटर्स इंडिया ने गुरूवार को शेवरले बीट का डीजल वर्जन राजस्थान में लॉन्च किया। जनरल मोटर्स इंडिया के एमडी कार्ल स्लीम ने बताया कि भारतीय उपभोक्ताओं के लिए विकसित किए गए 996 सीसी और 3 सिलेंडर के सबसे छोटे इंजन का प्रयोग किया गया हैं। कम्पनी का दावा है कि यह कार माइलेज के मामले में भारत की सबसे अधिक ईधन कुशल कार साबित होगी। कम्पनी के अनुसार यह कार एक लीटर में 24 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। शेवरले बीट डीजल चार मॉडल ...
रिलायंस ने महंगी की कॉल दरेंOneindia Hindi - 2 घंटे पहले बाजार में मौजूद टलिकॉम कंपनियों में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपने साथ जोड़ने के लिए होड़ मची हुई है वहीं दूसरी और कई दूरसंचार कंपनियों ने अपने काल रेट में बढ़ोत्तरी कर रही हैं। देश की अग्रणी टेलिकॉम कंपनी अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने अपनी कॉल रेट में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। हाल ही में भारती एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन ने भी अपनी कॉल दरों में बढ़ोत्तरी की थी। रिलायंस के ये नए कॉल रेट जीएसएम ... रिलायंस कम्यूनिकेशंस की कॉल रेट 20 फीसदी बढ़ींनवभारत टाइम्स - 4 घंटे पहले नई दिल्ली।। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने ज्यादातर सर्कल्स में अपनी जीएसएम और सीडीएएम की कॉल रेट में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। हाल ही में भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर जैसी कंपनियों ने कॉल रेट्स में कम से कम 20 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। आरकॉम के वायरलेस कारोबार के प्रमुख सैयद सफावी ने कहा, ' हम पिछले कुछ महीनों के दौरान ज्यादातर सर्कल्स में कॉल रेट एक पैसे प्रति सेकंड से बढ़ाकर 1.2 पैसे ... आरकॉम ने कॉल दरें 20 फीसद बढ़ाईंSamayLive - 3 घंटे पहले अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने ज्यादातर परिचालन वाले सर्किलों में अपनी जीएसएम और सीडीएएम सेवाओं की कॉल दरों में 20 प्रतिशत का इजाफा किया है. आरकॉम के वायरलेस कारोबार के प्रमुख सैयद सफावी ने कहा, हम पिछले कुछ माह के दौरान चरणबद्ध तरीके से अधिकांश सर्किलों में कॉल दर एक पैसे प्रति सेकेंड से बढ़ाकर 1.2 पैसे प्रति सेकेंड कर दी हैं. आरकॉम ने कहा है कि उसे कॉल दरों में बढ़ोतरी मुद्रास्फीतिक दबाव की वजह ... |
मारुति सुजूकी ने कारों के उत्पादन में कमी कीदैनिक भास्कर - १२-०८-२०११ देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने कारों की बिक्री घटने के चलते अगस्त में अपनी अधिकांश कारों का उत्पादन घटा दिया है। कंपनी ने स्विफ्ट और डिजायर को छोड़कर सभी कारों के उत्पादन में कमी कर दी है। मारुति सुजूकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शिंजो नाकानिशी ने कहा कि स्विफ्ट और डिजायर को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स का उत्पादन घटा दिया है। नाकानिशी ने कहा कि बाजार फिलहाल बेहतर ... मारुति को घटानी पड़ी कारखानों की चालBusiness standard Hindi - १२-०८-२०११ वाहन बाजार में नरमी को देखते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी अपने उत्पादन में कटौती करने जा रही है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने कहा है कि जुलाई में बिक्री में आई भारी गिरावट को देखते हुए वह इस महीने से अपने ज्यादातर मॉडल की कार का उत्पादन घटा रही है। एमएसआईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शिन्जो नाकानिशी ने कहा, 'इस समय बाजार की हालत अच्छी नहीं है। इसको देखते हुए हमने लगभग सभी ... नहीं आएगी मारुति सुजुकी की सस्ती कारमनी कॉंट्रोल - १२-०८-२०११ मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव का कहना है कि अभी बढ़ती ब्याज दरों और घटती बिक्री के चलते कंपनी ने उत्पादन घटाने का फैसला किया गया है। कंपनी को आगे चलकर अपने सभी मॉडलों के प्रोडक्शन में कमी करनी पड़ेगी, हालांकि मारुति स्विफ्ट और मारुति डिजायर के उत्पादन में कमी नहीं की जाएगी। आर सी भार्गव के मुताबिक कंपनी की 1 लाख रुपये की कीमत में नई कार लाने की योजना नहीं है। बढ़ती ईंधन कीमतों के चलते छोटी कारों की मांग बढ़ रही है ... |
No comments:
Post a Comment