Tuesday, February 28, 2012

ममता ने कटवा सामूहिक बलात्कार को खारिज किया


ममता ने कटवा सामूहिक बलात्कार को खारिज किया

Tuesday, 28 February 2012 17:57

कोलकाता, 28 फरवरी (एजेंसी) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि रविवार को बर्धवान जिले के कटवा स्थित पंचुंडी में रेलवे पटरी के किनारे एक महिला का बलात्कार हुआ था।

ममता ने कहा कि जो लोग राज्य की छवि को धब्बा लगाने के प्रयास कर रहे हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। 
ममता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''बलात्कार की एक शिकायत दर्ज करायी गई है। कुछ भी नहीं मिला है। सबूत कहां है? मैं नहीं मानती कि कोई बलात्कार हुआ है।''
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने स्वीकार किया है कि उसका पति माकपा समर्थक था। उन्होंने कहा, ''मुझे पता चला है कि एक राजनीतिक पार्टी ने बलात्कार के बारे में शोर मचाने के लिए अपने कार्यकर्ता का इस्तेमाल करने की योजना बनायी है।

मुझे समझ में नहीं आता कि पार्टी की संस्कृति कहां चली गई है।''
महिला ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके साथ रेलवे लाइन के किनारे उस समय बलात्कार किया गया जब उसने पंचुंडी के पास एक लोकल ट्रेन में यात्रियों को लूटे जाने का विरोध किया। 
ममता ने कहा कि हाल में दिल्ली मेें छह बलात्कार और नोएडा में एक सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया। उन्होंने कहा, ''बंगाल एक सभ्य स्थान है। यदि कोई दुष्प्रचार करके राज्य की छवि पर धब्बा लगाने का प्रयास करेगा तो जैसे हत्यारे को सजा मिलती है साजिशकर्ता को भी छोड़ा नहीं जाएगा।''
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सच्ची शिकायतों को सुनने में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ''लेकिन इसके साथ ही पुलिस को यह पता लगाने की जिम्मेदारी है कि शिकायत असली है या नहीं।''

No comments:

Post a Comment