Thursday, August 20, 2015

महत्वपूर्ण खबरें और आलेख {Deshbandhu} भिंड के बच्चों ने मोदी, शिवराज से पूछा- हमारा शहर गंदा क्यों है!

समाचार     प्रमुख समाचार

लुई बर्जर मामले में कामत के घर पर छापा

पणजी ! प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अपराध शाखा के अधिकारियों ने लुई बर्जर रिश्वत मामले में गुरुवार को गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के घर समेत पांच जगहों पर छापे मारे। प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि छापे पणजी ��

गिलानी ,शाह को छोड़ सभी अलगाववादी नेता रिहा

श्रीनगर ! भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार से शुरू होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत के ठीक पहले हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी और डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी

वन रैंक वन पेंशन पर आंदोलन तेज करेंगे पूर्व सैनिक

नई दिल्ली ! वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिक अपने आंदोलन को और तेज करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें सरकार के वादों पर भरोसा नहीं है। वे अब फैसला चाहते हैं। पूर्व सैनिकों ने गुरुवार को बताया कि वे शुक्रवार को प्रतीका�

बाल मृत्यु पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे मोदी

नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त को राजधानी में बाल एवं मातृ मृत्यु दर से जुड़े एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। गुरुवार को यह जानकारी दी गई। 'द काल टू एक्शन समिट-2015' में बच्चों और माताओं की उन मौतों पर विच�

'मोदी की यूएई यात्रा पाकिस्तान को चेताने वाली'

इस्लामाबाद ! भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पाकिस्तान के लिए उसे जगाने वाली, होशियार और खबरदार करने वाली होनी चाहिए। पाकिस्तान को समझ में आना चाहिए कि भारत इस क्षेत्र में पहलकदमी कर रहा है। ये ��

राजस्थान निकाय चुनाव में भाजपा की जीत

जयपुर ! राजस्थान के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दबदबा रहा है। कुल 129 स्थानीय निकायों में भाजपा ने 67 निकायों पर कब्जा जमाया है। गुरुवार को मिले नतीजों के मुताबिक कांग्रेस को महज 33 निकाय में कामयाबी मिली है। राज्य म��

दुनिया की बेहतर स्मार्ट सिटी होगी भोपाल - शिवराज सिंह चौहान

चौहान ने कहा कि भोपाल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सुंदर शहर है। इसे स्मार्ट सिटी बनाने के लिए देश-दुनिया में जो भी बेहतर हुआ है उसे यहां लागू किया जाएगा। भोपाल के विकास के लिए रोडमेप तैयार किया गया है। स्मार्ट सिटी के विकास के ल��

भिंड के बच्चों ने मोदी, शिवराज से पूछा- हमारा शहर गंदा क्यों है!

छात्र-छात्राओं ने पत्र में लिखा है कि "भिंड से सांसद भाजपा के हैं, शहर के विधायक भाजपा और नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी भाजपा के हैं, तो फिर शहर गंदा क्यों है।"

मोदी की यूएई यात्रा पाकिस्तान को चेताने वाली-डॉन

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने गुरुवार को अपने संपादकीय में लिखा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पाकिस्तान के लिए उसे जगाने वाली, होशियार और खबरदार करने वाली होनी चाहिए। पाकिस्तान को समझ में आन�

चुनाव बिहार के 15 वर्षो का भविष्य तय करेगा : अमित शाह

अमित शाह ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश ने जेपी, कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों को तोड़ा है। कल तक भाजपा सांप्रदायिक नहीं थी, आज सांप्रदायिक हो गई।
<iframe src="http://ads.atomex.net/cgi-bin/adserver.fcgi/ad?section=6120&width=300&height=250&enc=1&type=iframe&js=0&clickTag=" height="250" width="300" scrolling="no" marginwidth="0" marginheight="0" frameborder="0" ></iframe>
  

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment