Friday, August 21, 2015

तसलीमा नसरीन: एक साल के लिए बढ़ा वीजा

तसलीमा नसरीन: एक साल के लिए बढ़ा वीजा


Reporter ArunKumarRTI NEWS

नई दिल्लीः भारत के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया। तसलीमा ने भारत सरकार से उनके वीजा की मियाद बढ़ाने की अपील की थी, जिस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप के बाद यह निर्णय लिया गया।

इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए तसलीमा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं। हालांकि वह वीजा की मियाद एक साल से ज्यादा बढ़ाए जाने की उम्मीद में थीं।

उन्होंने कहा कि खैर यह हमेशा की तरह एक स्वागत योग्य खबर है। हालांकि उन्हें सरकार की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है और इस बारे में मीडिया से खबर मिली।

तसलीमा ने कट्टरपंथी समूहों से धमकियां मिलने के बाद 1994 में चुपचाप बांग्लादेश छोड़ दिया था और तभी से निर्वासित जीवन गुजार रही हैं। वैसे वह स्वीडन की नागरिक हैं और 2004 से उन्हें लगातार भारतीय वीजा मिल रहा है।

इस दौरान वह अमेरिका और यूरोप में भी रहीं, लेकिन उनकी दिली ख्वाहिश है कि वह हमेशा के लिए भारत में और यहां भी कोलकाता में बस जाएं।


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment