Thursday, July 17, 2014

Electricity prices in Delhi hiked by 8.32% despite of pending CAG audit.

Electricity prices in Delhi hiked by 8.32% despite of pending CAG audit.

Why is CAG audit not being supported by the power discoms?

AAP had reduced power tarrifs by 50%. 

BJP promised 30% but backtracked on that too!




Liked · July 16 
 

लोकतंत्र का आदर्श वाक्य है- जनता की सरकार, जनता के लिए और जनता द्वारा चुनी हुई परन्तु दिल्ली में इस आदर्श की धज्जियां उड़ने वाली हैं और इस खेल में लोकतंत्र का मखौल उड़ाने वाले दो कलाकार हैं- कांग्रेस और भाजपा|

क्या हम अपने अधिकारों का अतिक्रमण होते देखते रहेंगे? जरा सोचिये जो 20 -20 करोड़ लगा कर सरकार बनाएगा वो भ्रस्टाचार पर लगाम लगाने के बजाय जनता पर भारी लगान ही लगाएगा|

क्या लोकतंत्र एक बाजारी वस्तु बनेगा और हम चुपचाप देखेंगे ? अगर नहीं तो मिलाईये हाथ और इस नापाक कोशिश के विरुद्ध अपनी आवाज़ मुखर करिए|

याद रखिये जनता के पास एक ताकत है- मतदान की और आज उसे छीनने का कुत्सित प्रयास हो रहा है|

The Motto of Democracy is- of the people, by the people and for the people. But, in Delhi this motto is going to be decimated and in this game of making a mockery of democracy-there are two players-Congess and BJP.

Democracy will be put up for sale and will we remain mute spectators? If no, then join hands and raise your voice against this hostile takeover of democracy.

No comments:

Post a Comment