Wednesday, August 7, 2013

Himanshu Kumar 'सोनी सोरी को न्याय' के मुद्दे पर आज जंतर मंतर पर होने वाले कार्यक्रम की लिखित सूचना कल ही संसद मार्ग थाने को दे दी गयी थी।

'सोनी सोरी को न्याय' के मुद्दे पर आज जंतर मंतर पर होने वाले कार्यक्रम की लिखित सूचना कल ही संसद मार्ग थाने को दे दी गयी थी। 

उसकी पावती भी हमारे पास है। 

कल से मेरे पास पुलिस कमिश्नर और सीआईडी वालों के अनेकों फोन आ चुके हैं की यह सोनी सोरी कौन है और आप क्या करने जा रहे हैं ? कितने लोग आयेंगे आदि आदि। मैंने सभी जानकारी दे दी थी। 

बारिश के मद्देनजर जंतर मंतर पर एक टेंट भी लगाने के लिए टेंट वाले को कह दिया गया था। धरना स्थल से अभी टेंट वाले फोन आया और उसने बताया की पुलिस उसका टेंट उखाड़ कर ले गयी है और कहा है की पुलिस ने टेंट लगाने की कोई इजाज़त नहीं दी थी.

हमने आज से पहले जंतर मंतर से किसी का टेंट उखाड़ कर ले जाने का मामला नहीं सुना था। 

आखिर यह देश सोनी सोरी से इतना क्यों डरता है ?
Like ·  ·  · 2 minutes ago · 

No comments:

Post a Comment