Bhanwar Meghwanshi added 4 new photos.
जवाबदेही यात्रा पर कायराना हमला करने के आरोपी भाजपा विधायक सहित सभी हमलावरों को गिरफ्तार करो। अन्यथा होगा राज्यव्यापी प्रचंड आंदोलन। लोकतंत्र में तानाशाही और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।मुख्यमंत्री के इलाके झालावाड़ में अकलेरा में आज यह हमला हुआ है। हमलावर तत्वों का नेतृत्व विधायक कँवर लाल मीणा खुद कर रहा था। इस गुंडा विधायक ने यात्रा में चल रही महिलाओं और मासूम लड़कियों को खुद थप्पड़ मारे। भद्दी भद्दी गालियां दी और लाठियां बरसाई।
No comments:
Post a Comment