Wednesday, August 7, 2013

चन्द्रशेखर करगेती मान गए माई लॉर्ड आपकी सियार बुद्धि और पहाड़ की समझ को, कितना दूर का सोचते हैं आप ?

मान गए माई लॉर्ड आपकी सियार बुद्धि और पहाड़ की समझ को, कितना दूर का सोचते हैं आप ?

आखिर तुम राजनेता कब तक इस प्रदेश की जनता की भावनाओं से खेलते रहेंगे ? आजतक राज्य इतिहास के तेरह साल का कोइ एक फैसला बता दो जिसकी जनता ने मुक्त कंठ से प्रसंसा की हो ? आप नेता लोग वो काम क्यों नहीं करते जो जनता चाहती है, या जिसमें राज्य का दीर्घकालीन फायदा हो ? 

आखिर आप ये क्यों नहीं समझते कि जब तक राज्य में कृषि भूमि की खरीद फरोख्त पर हिमाचल और कश्मीर तथा उत्तर पूर्वी राज्यों की तर्ज पर पूर्णतया प्रतिबन्ध नहीं लगता तब तक आप चकबंदी के लिए कैसा भी कानून बना दो, यह तुम्हारे लगुवे भगुवे भू-माफियाओं को ही फ़ायदा पहुंचाने की कवायद होगी ? पहाड़ी किसान फिर भी रोता रहेगा !

अच्छा पासा फेंका माई लॉर्ड आप ने, पहले चकबंदी कर पहाड की छितरी जमीन को एकत्र करवाओ, बाद में मौके की जमीन छाँट कर अपने लगुवे भगुवे माफियाओं से खरीदवा दो, क्यों यही मंशा हैं ना सरकार आपकी ? — with Rajiv Lochan Sah and19 others.
Like ·  ·  · 3 hours ago · 

No comments:

Post a Comment