| Saturday, 22 June 2013 11:10 |
कोलकाता । बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज ममता बनर्जी पर ''अपराधियों की भाषा'' जैसे शब्दों का इस्मेताल करने का आरोप लगाया। माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ''अपराधियों की भाषा'' जैसे शब्दों का इस्मेताल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे आपराधिक तत्वों को प्रोत्साहन ही मिलेगा। वर्ष 1977 में इसी दिन वाम मोर्चा की पहली सरकार के गठन होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भट्टाचार्य ने कहा, ''उन्होंने पहले भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह जिस तरह की भाषा और शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं वह अपराधियों की भाषा लगती है।'' भट्टाचार्य ने कहा, ''इस तरह की भाषा अ।ैर शब्दों से अपराधियों को कानून के भय के बिना आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने में प्रोत्साहन ही मिलेगा।''गौरतलब है कि कल ममता ने कई स्थानीय समाचार चैनलों के पैनलिस्टों पर आरोप लगाया था। ममता ने यह भी कहा कि माकपा माओवादियों के साथ मिलकर उन्हें मारना चाहती है ताकि वह दोबारा सत्ता में आ सके। |
Saturday, June 22, 2013
ममता की भाषा ‘‘अपराधियों की भाषा’’ जैसी: बुद्धदेव
ममता की भाषा ''अपराधियों की भाषा'' जैसी: बुद्धदेव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment