Wednesday, June 19, 2013

|| असल में असली गुनेहगार कौन है ||

|| असल में असली गुनेहगार कौन है || 


देश में 1947 से 2013 तक 1 करोड़ आदिवासियों को अपनी जड़ से उखेड कर विस्थापित कर दिया है. देश की जेलों में सब से ज्यादा निवासी आदिवासियों को बनाया गया है. जिम्मेदार प्रशासन में एकाधिकार जमाये बैठी शेठजी-भट्टजी की जोड़ी ही है. शेठजी-भट्टजी की जोड़ी ने ही 54% ओबीसी समुदाय को मंडल आयोग रिपोर्ट को आजतक लागु नहीं किया है. क्या एसटी और ओबीसी समुदाय के पढ़े-लिखे को एससी समुदाय की तरह अपने संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागृत नहीं होना चाहिए ?


No comments:

Post a Comment