Monday, August 8, 2011

डॉलर की बारिश जारी, एफडीआई 3 गुना बढ़ा!सेंसेक्स 315 अंक गिर कर 14 माह के निम्न स्तर पर!क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने चेतावनी दी है कि वह भारत, जापान और मलेशिया जैसे देशों की क्रेडिट रेटिंग भी घटा सकता है. स्टैंर्डड एंड पुअर्


'घटा सकते हैं भारत की रेटिंग'

SamayLive - ‎2 घंटे पहले‎
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने चेतावनी दी है कि वह भारत, जापान और मलेशिया जैसे देशों की क्रेडिट रेटिंग भी घटा सकता है. स्टैंर्डड एंड पुअर्स ने चेतावनी दी कि अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था में फिर से नरमी आती है तो भारत समेत एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्थों पर इसका गहरा और लंबा असर पड़ सकता है. भारत का स्पष्ट रूप से नाम लिये बिना स्टैंर्डड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र की साख पहले से ...

एफडीआई 5.65 अरब डालर के रिकॉर्ड स्तर पर

याहू! जागरण - ‎6 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। जून माह में देश में 5.65 अरब डालर का रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश [एफडीआई] आया है, जो पिछले साल के इसी माह से 310 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी है। यह आकड़ा इस बात का संकेत है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है। पिछले साल जून में देश में 1.38 अरब डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया था। जून के आकड़ों के साथ एक और खास बात यह है कि पिछले 11 वित्त वर्षो में किसी एक माह में यह सबसे बड़ा एफडीआई का ...

डॉलर की बारिश जारी, एफडीआई 3 गुना बढ़ा

मनी कॉंट्रोल - ‎6 घंटे पहले‎
जून में भी एफडीआई में जोरदार बढ़ोतरी जारी है। मई के बाद जून में भी एफडीआई ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। जून में 5.65 अरब डॉलर का एफडीआई आया, जो पिछले साल से 310 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल के मुकाबले मई में एफडीआई 111 फीसदी बढ़कर 466.4 करोड़ डॉलर रहा था। पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल-जून में एफडीआई 133 फीसदी बढ़ा है। अप्रैल-जून में देश में कुल 13.44 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया है।

25 हजार पार पहुंचा सोना

Khaskhabar.com - ‎4 घंटे पहले‎
मुंबई। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद अब सोना नई ऊचाइयों पर पहुंच गया है। मल्टीकमोडिटीज एक्सचेस में सोने ने प्रति दस ग्राम 25 हजार के आंकडे को पार कर लिया है। सोना 446 रूपए चढकर 25097 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। विश्व के सबसे बडे गोल्ड फंड एसपीडीआर ने भी पिछले एक हफ्ते के दौरान सोने में खरीदारी की है एक अगस्त को एसपीडीआर का गोल्ड स्टॉक 1262 टन था जो कल 24 टन बढकर 1286,20 टन पहुंच गया है।

सोने को लगे तेजी के पंख, 25 हजार के पार

दैनिक भास्कर - ‎8 घंटे पहले‎
अमेरिकी संकट के असर से जहां शेयर बाजार पिघलते जा रहे हैं वहीं सोने की कीमतें और ठोस होती जा रही है। आज के कारोबार में सोने ने 25000 रुपए प्रति दस ग्राम का आंकडा भी पार कर लिया है। अमेरिकी आर्थिक संकट ने निवेशकों का ध्यान सोने की ओर लगा दिया है निवेशक एक सुरक्षित निवेश के रुप में सोने में निवेश कर रहे हैं जिससे इसकी कीमते आसमान छू रही है। एमसीएक्स वायदा पर सोना 446 रुपए चढ़कर 25097 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। ...

17 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स

नवभारत टाइम्स - ‎3 घंटे पहले‎
मुंबई।। पिछले दिनों अमेरिका की साख रेटिंग कम किए जाने के कारण दुनिया के शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर सोमवार को देश के शेयर बाजारों में भी देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 315.69 अंक गिरकर 16990.18 पर, जबकि निफ्टी 92.75 अंक गिरकर 5118.50 पर बंद हुआ। रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग 'एएए' से घटाकर 'एए+' करने के दो दिन बाद रविवार को फिर चेतावनी दी कि यदि वॉशिंगटन में जारी राजनीतिक टकराव की स्थिति नहीं ...

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार

याहू! जागरण - ‎1 घंटा पहले‎
फरीदाबाद, जासंकें : चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए फरीदाबाद आए मेवात के तीन युवकों को पुलिस ने एनएच-4 स्थित केंद्रीय भूजल बोर्ड के सामने नाकाबंदी करके पकड़ा। तीनों चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे। बड़खल सीआइए पुलिस को सूचना मिली थी कि मेवात के रहने वाले सलीम, मुन्ना और शहीद तीनों के पास चुराई गई एक पल्सर मोटरसाइकिल है। तीनों उसे बेचने के लिए फरीदाबाद आए हुए हैं। मुखबिर से सटीक सूचना मिलने के बाद सीआइए बड़खल की टीम ...

एलऐंडटी को 89 करोड़ा डॉलर का ऑर्डर

Business standard Hindi - ‎5 घंटे पहले‎
इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) को 88.9 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले हैं। इनमें से ज्यादातर ठेके पेट्रोलियम क्षेत्र से हैं। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि इनमें से 63.9 करोड़ डॉलर के दो अनुबंध संयुक्त अरब अमीरात से मिले हैं, जबकि शेष थाइलैंड से हैं। कंपनी ने कहा है कि यूएई में उसे मिले ऑर्डरों का एक बड़ा हिस्सा एडीएनओसी की सहायक इकाई एडीएमए-ओपीसीओ से मिला है। यह यूएई की प्रमुख तेल ...

जीटीएल होल्ड करें: अभिषेक अग्रवाल

मनी कॉंट्रोल - ‎5 घंटे पहले‎
फॉर्च्यून इंटरफाइनेंस के अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि आईसीअईएसीआई बैंक ने बड़े पैमाने पर जीटीएल में हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा हो सकता है आगे चलकर जीटीएल को बेचने या विलय करने का फैसला किया जा सकता है, ऐसे में शेयर में दोबारा तेजी आ सकती है। लिहाजा मौजूदा निवेशकों को जीटीएल में बने रहना चाहिए। वहीं शेयर में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं लग रही है।

कोई भी विदेशी कंपनी बिहार से कारोबार नहीं कर रही: केंद्र

आज तक - ‎4 घंटे पहले‎
सरकार ने कहा कि तीन हजार से ज्यादा विदेशी कंपनियां भारत में काम कर रही हैं लेकिन इनमें से कोई भी फर्म बिहार से कारोबार नहीं कर रही हैं. कंपनी मामलों के राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि भारत के बाहर निगमित एवं भारत में व्यवसाय करने वाली 3112 कंपनियों ने कंपनी कानून 1956 के तहत अपने दस्तावेज पंजीकृत कराए हैं. सिंह ने कहा, 'इनमें से कोई भी कंपनी बिहार से कार्य नहीं कर रही है.' उन्होंने रामविलास पासवान के सवालों के लिखित जवाब ...

भारत की भी घट सकती है रेटिंग

Business standard Hindi - ‎5 घंटे पहले‎
अमेरिकी सरकार की साख का दर्जा (क्रेडिट रेटिंग) घटाने से विश्व भर के बाजारों में फैली गंभीर आशंकाओं के बीच इस पर काम करने वाली क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स (एसएंडपी) ने कहा है कि भारत, मलेशिया और जापान सहित कई अन्य देशों की साख का स्तर भी नीचे किया जा सकता है। फिलहाल भारत की क्रेडिट रेटिंग बीबी माइनस है। निवेश के लिहाज से यह रेटिंग काफी निम्र स्तर का माना जाता है। एजेंसी का कहना है कि ये देश 2008 की महामंदी के ...

सेंसेक्स से अनिल अंबानी की दो कंपनियां हुईं बाहर

IBN Khabar - ‎29 मिनट पहले‎
मुंबई। देश की आर्थिक हालात बताने वाला बॉम्बे शेयर बाजार (बीएसई) के 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स में से आज अनिल धीरूभाई अंबनी समूह बाहर हो गया जबकि समूह की दो कंपनियों के स्थान पर दुनिया की सबसे बडी़ कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया और दवा निर्माण क्षेत्र की कंपनी सन फॉर्मा शामिल किए गई है। गत 17 जून को बीएसई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इंफ्रा को सेंसेक्स से बाहर करने और उनके स्थान पर दो नई कंपनियों को शामिल करने का ...

अनिल अंबानी को लगा भारी झटका

दैनिक भास्कर - ‎11 घंटे पहले‎
मुंबईः अनिल धीरूभाई समूह (ऐडेग) की कंपनियों को आज भारी झटका लगा है। उसकी दो कंपनियां मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स से बाहर कर दी गई हैं। अनिल अंबानी की यो दो कंपनियां हैं रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इन्फ्रा। इन दोनों के बाज़ार मूल्य और पूंजी में गिरावट के कारण इन्हें 30 शेयरों की सूची से बाहर कर दिया गया है। इसकी जगह दी गई है सरकारी कंपनी कोल इंडिया और दवा कंपनी सन फार्मा। अनिल अंबानी समूह की इन दोनों कंपनियों ने ...

सोम को सेंसेक्स में शामिल होगी कोल इंडिया, सन फार्मा

नवभारत टाइम्स - ‎22 घंटे पहले‎
मुंबई।। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया और दवा कंपनी सन फार्मा सोमवार को सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में शामिल हो जाएंगी। पिछले कम से कम पांच साल से सेंसेक्स में शामिल अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप की रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इंफ्रा अब सेंसेक्स से बाहर हो जाएंगी। इन दोनों कंपनियों के सेंसेक्स से बाहर हो जाने के बाद अब अनिल अंबानी की सेंसेक्स में मौजूदगी समाप्त हो जाएगी। मई 2006 में बीएसई के सेंसेक्स में आरकॉम को ...

कोल इंडिया, सन फार्मा शामिल होंगी सेंसेक्स में

एनडीटीवी खबर - ‎०७-०८-२०११‎
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया और दवा कंपनी सन फार्मा सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में शामिल हो जाएगी। ये दोनों कंपनियां सेंसेक्स में आरकॉम और रिलायंस इंफ्रा की जगह लेंगी। इस तरह से, आरकॉम और रिलायंस इंफ्रा के बाहर होने से सेंसेक्स में अनिल अंबानी समूह की कंपनियों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह जाएगा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने मई, 2006 में आरकॉम को सेंसेक्स में शामिल करने का निर्णय किया था और आरकॉम उसी साल 12 जून ...

सेंसेक्स में शामिल हुई कोल इंडिया

मनी कॉंट्रोल - ‎6 घंटे पहले‎
कोयला कंपनी कोल इंडिया आज से सेंसेक्स के 30 शेयरों में शामिल हो गई। कोल इंडिया सेंसेक्स में पांचवी सरकारी कंपनी है। सेंसेक्स में ओएनजीसी , एनटीपीसी , एसबीआई और बीएचईएल पहले से मौजूद सरकारी कंपनियां हैं। कोल इंडिया के अलावा सन फार्मा भी सेंसेक्स में शामिल हुई। कोल इंडिया और सन फार्मा ने अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशंस की जगह ली है। ये दोनों कंपनियां अब सेंसेक्स से बाहर हो गई ...

आज से बदलेगा सेंसेक्स

Patrika.com - ‎16 घंटे पहले‎
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया और दवा कंपनी सन फार्मा सोमवार से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के सेंसेक्स में शामिल हो जाएगी। यह दोनों कंपनियां सेंसेक्स में रिलायंस कम्युनिकेशन और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की जगह लेंगी। इस तरह से, आरकाम और आर इंफ्रा के बाहर होने से सेंसेक्स में अनिल अंबानी समूह की कंपनियों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह जाएगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने मई, 2006 में आरकाम को सेंसेक्स में शामिल करने ...

वैश्विक गिरावट के असर से कब उबरेगा भारत!

मनी कॉंट्रोल - ‎3 घंटे पहले‎
फुलरमनी डॉटकॉम के इयॉन ट्रेसी का कहना है कि अमेरिकी बाजारों में गिरावट आने की उम्मीद सभी को थी लेकिन इसकी वजह से भारतीय बाजारों में इतनी भारी गिरावट आने का अंदाजा नहीं था। रेटिंग घटाने की आशंका के चलते अमेरिकी बाजार में शुक्रवार से पहले ही काफी गिरावट आ चुकी थी। अब यहां से डाओ जोंस-नैस्डेक के ज्यादा नीचे जाने का खतरा नहीं है लेकिन भारतीय बाजारों की एफआईआई पूंजी पर निर्भरता के चलते सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट का दौर जारी ...

अमेरिका की रेटिंग से बेसमेटल्स, क्रूड आ सकते हैं फर्श पर

दैनिक भास्कर - ‎15 घंटे पहले‎
अलग सोच:- जिम रोजर्स के अनुसार वर्तमान दौर वर्ष 1970 की घटनाओं की याद दिलाता है। कमोडिटी की सप्लाई कम हो रही थी और दुनिया भर की सरकारें नोटों की छपाई कर रही थीं। आज भी कमोबेश यही स्थिति है। उनकी राय है कि निवेशकों को शेयरों में बिकवाली करनी चाहिए जबकि कमोडिटीज में लिवाली पर ध्यान देना चाहिए। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटने के बाद क्रूड ऑयल और बेस मेटल्स में गिरावट होने की आशंका पैदा हो गई है। विश्लेषकों का मानना है कि इससे ...

तेल की कीमतें में नहीं होगी कटौती

Oneindia Hindi - ‎6 घंटे पहले‎
दिल्ली। कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के घटने के बावजूद भी भारत में इसकी कीमतें कम नहीं होंगी। कच्चे तेल की कीमतों में 20 रुपए प्रति बैरल के हिसाब से कमी आई है। पहले कच्चे तेल की कीमत 105 रुपए प्रति बैरल थी जो अब घटकर 84 रुपए प्रति बैरल हो गया है। कंपनियों ने अपने पुराने घाटे को पूरा करने के लिए तेल की कीमतों में कटौती करने से मना कर दिया है। हाल ही में सरकार ने कंपनियों के बढ़ते घाटे को कम करने के लिए डीजल और पेट्रोल की ...

खुशखबरीः सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल!

दैनिक भास्कर - ‎7 घंटे पहले‎
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जारी उथल पुथल के चलते दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन इन सबके बीच भारत के लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ सकती है। दरअसल दुनिया भर में अर्थव्यवस्था की चिंता में कच्चे तेल की मांग घटने के आसार बढ़ गए हैं। और इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो चला है। पिछले हफ्ते क्रूड की कीमतों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी और आज भी नायमेक्स पर ...

कच्चा तेल लुढ़का; सोना 1700 डॉलर के करीब

मनी कॉंट्रोल - ‎10 घंटे पहले‎
दुनिया भर के बाजारों में अनिश्चितता के असर से सोने में तेजी देखी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड 1700 डॉलर प्रति औंस के काफी करीब पहुंच गया है। फिलहाल कॉमेक्स पर सोना 3 फीसदी की उछाल के साथ 1696.10 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की चमक भी बढ़ गई है। फिलहाल कॉमेक्स पर चांदी 2 डॉलर की बढ़त लेकर 40.2 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि कच्चे तेल में गिरावट बरकरार है। ...

संकट में अमेरिका लेकिन भारत पर होगी फायदे की फुहार!

दैनिक भास्कर - ‎9 घंटे पहले‎
जी हां अमेरिकी और यूरोपीय संकट ने जहां दुनिया भर के बाजारों में अफरा तफरी मचा रखी है उससे भारत जैसे देशो को फायदा भी होने वाला है। दरअसल पश्चिमी देशों में आर्थिक संकट के वक्त सबसे ज्यादा मार कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ती है जानकारों की माने तो अगर यूरोपीय और अमेरिकी संकट और सर उठाता है तो कच्चे तेल के दाम भी जमीन पर आ सकते हैं ऐसा ही कुछ 2008-09 में आर्थिक मंदी के समय हुआ था जब कच्चा तेल कुछ दिनों के अंतराल में ही 145 डॉलर प्रति ...

संपूर्ण कवरेज

सेंसेक्स 315 अंक गिर कर 14 माह के निम्न स्तर पर


Live हिन्दुस्तान - ‎2 घंटे पहले‎
अमेरिका की वित्तीय साख घटने का असर सोमवार को भारतीय शेयरों पर दिखा और भारतीय उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में प्रमुख सूचकांकों में तेज गिरावट दर्ज की गयी। बांबे शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17000 से नीचे आ कर 14 माह के निम्नतम स्तर पर बंद हुआ। एक सयम 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 546 अंक नीचे आ गया था। अंत में इसमें थोड़ा सुधार हुआ तथा यह शुक्रवार की तुलना में 315 अंक की गिरावट के साथ 16990.18 अंक पर बंद हुआ। वित्त मंत्री मुखर्जी ने दिन ...

17000 से ऊपर आया सेंसेक्स, दुनिया के बाजारों में अफरातफरी

आज तक - ‎2 घंटे पहले‎
ऋण के भारी भरकम बोझ से दबे अमेरिका की ऋण साख को घटाने का असर साफ तौर पर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया था हालांकि दोपहर बाद बाजार थोड़ा संभल कर फिर से 17000 के ऊपर कारोबार कर रहा है. इससे पहले शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 512 अंक लुढ़ककर 16793.07 अंक पर आ गया. इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 131 अंक की गिरावट के साथ 5079.65 अंक पर आ गया था. ...

315 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

आज तक - ‎2 घंटे पहले‎
भारतीय शेयर बाज़ार में सोमवार को भारी उथल-पुथल रही. अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में मचे हड़कंप का असर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर भी पड़ा. सुबह सेंसेक्स 16907 अंकों के साथ खुला और 315 अंकों के बदलाव के साथ 16990 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र शुरु हुआ तो सेंसेक्स तेज़ी से गिरने लगा. बाद में ये गिरावट 500 अंक से ज़्यादा हो गई और सेंसेक्स 17 हज़ार के नीचे चला गया. ये वो समय था जब सेंसेक्स 16759 के न्यूनतम स्तर तक चला गया था लेकिन बाद में बाज़ार ...

प्रणव ने भरोसा दिया,सेंसेक्स गिर कर संभला

Khaskhabar.com - ‎2 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। अमेरिका साख दर गिरने का असर सोमवार को भारतीय बाजार में देखने को मिला। हफ्ते के पहले दिन की शुरूआत पर ही सेंसेक्स 500 अंक की गिरावट के साथ खुला। हालांकि बाद में हालात में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिले। बाजार में इस अफरा-तफरी के बाद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि अमेरिकी मंदी का सीमित असर ही भारत पर पडेगा, चिंता जैसी कोई बात नहीं है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के मुख्य ...

सेंसेक्स 17 हजार से नीचे बंद: वैश्विक संकेत कमजोर

मनी कॉंट्रोल - ‎3 घंटे पहले‎
भारतीय शेयर बाजारों पर अमेरिका की आर्थिक स्थिति से जुड़ी चिंताएं आज भी हावी रहीं। रियल्टी, आईटी, तकनीक, मेटल वर्ग के शेयरों की जमकर हुई पिटाई से पस्त सेंसेक्स 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को थामे रखने में आज असफल रहा। अमेरिकी आर्थिक संकट से डरे एशियाई बाजारों के साथ भारतीय बाजारों की शुरूआत आज कमजोरी के साथ हुई थी और सेंसेक्स ने करीब 500 अंकों का गोता लगा लिया था। लेकिन बाद में यूरोपीय बाजारों की अच्छी शुरूआत से बाजार में ...

सेंसेक्स 17000 के नीचे लुढ़का, देश पर मंदी का खतरा

IBN Khabar - ‎3 घंटे पहले‎
मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों का ढहना जारी है। अमेरिका में चले मंदी के तूफान के भारत सहित एशिया को भी अपनी चपेट में ले लेने की आशंकाएं आज भी शेयर बाजार पर हावी हैं। एशियाई बाजारों में दिख रहे भारी गिरावट के असर से भारतीय बाजारों ने भी जबर्दस्त गोता लगाया है। गिरावट के इस दौर में निफ्टी 5050 के आसपास आ गया है। जानकारों का मानना है कि निफ्टी में जल्द ही 4700-4200 के दायरे में कारोबार होता हुआ दिखाई दे सकता है। फिलहाल बीएसई का 30 ...

गिरावट के बाद संभला बाजार

Patrika.com - ‎3 घंटे पहले‎
मुंबई/नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था अमरीका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट के बाद सोमवार सुबह को भारत समेत एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार सुबह बाजार के खुलते ही सेंसेक्स में 500 और निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 518 अंक का गोता लगाकर 16788 अंक पर था और निफ्टी 147 अंक की गिरावट से 5064 अंक के करीब था। निफ्टी में जून 2010 के बाद पहली बार ऎसी गिरावट दर्ज की गई है। ...

चीन की अमेरिका-यूरोप को चेतावनी

दैनिक भास्कर - ‎5 घंटे पहले‎
मुंबई/टोक्यो/फ्रैंकफर्ट/वॉशिंगटन. अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटने और यूरोपीय कर्ज संकट का असर आज दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दिखा। भारतीय शेयर बाजार ने सुबह के कारोबार में जबर्दस्त गिरावट के बाद दोपहर में कुछ सुधार दिखाया। सेंसेक्स ने दोपहर 1. 19 बजे 17, 215.05 के आंकड़े को छूते हुए महज 90. 82 अंकों की गिरावट दर्ज कराई। वहीं, सेंसेक्स की तर्ज पर एनएसई के निफ्टी सूचकांक में भी सुधार दिखा। दोपहर 1. 21 बजे निफ्टी ने 5083.85 का आंकड़ा छू ...

शुरुआती भारी गिरावट से उबरा बाजार

Business standard Hindi - ‎5 घंटे पहले‎
घरेलू शेयर बाजार शुरुआती भारी गिरावट से अब उबरता नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि भारी कर्ज के बोझ से दबे अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग गिरने से बाजार पूरी तरह घबरा गया है। इसके चलते शरुआती कारोबार के दौरान की घरेलू शेयर बाजार पूरी तरह टूट गए थे। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 512 अंक टूट कर 16759 अंक के निचले स्तर पर चला गया था। हालांकि फिलहाल इसमें केवल 198 अंकों की गिरावट शेष रह गई है और इस समय यह एक बार फिर 17000 अंक को पार करते हुए 17120 अंक ...

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का

Business standard Hindi - ‎7 घंटे पहले‎
ऋण के भारी भरकम बोझ से दबे अमेरिका की रिण साख को घटाने का असर आज साफ तौर पर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दिया। कारोबार शुरू होने के कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स में 500 अंक की गिरावट आ गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 512 अंक लुढ़ककर 16793.07 अंक पर आ गया। इसी के अनुरूप नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 131 अंक की गिरावट के साथ 5079.65 अंक पर आ गया। टाटा मोटर्स, टीसीएस, विप्रो के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। ...

डबल डिप डिप्रेशन से बाजार में टूटन

Business standard Hindi - ‎8 घंटे पहले‎
अमेरिका में डबल डिप डिप्रेशन यानी दोबारा मंदी की आहट से पूरी दुनिया के बाजार पूरी तरह सहम गए हैं। इसके अलावा बीते शनिवार को अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में आई गिरावट ने बाजार को पूरी तरह तोड़ दिया है। हालांकि इसकी आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी। क्योंकि अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटने से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट की आशंका पहले से जी थी और वैसा ही हुआ। दुनिया भर के शेयर बाजारों समेत घरेलू शेयर बाजार भी भारी गिरावट के ...

निफ्टी 2.5 फीसदी फिसला

Business standard Hindi - ‎8 घंटे पहले‎
बाजार में आए इस भूचाल से दोनों प्रमुख सूचकांक बुरी तरह टूट गए हैं। अब तक के कारोबार में नैशनल स्टॉक एक्सचेंक में 50 प्रमुख शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 2.5 फीसदी तक टूट चुका है। इस समय यह सूचकांक 133 अंक नीचे लुढ़ककर 5078 अंक पर कारोबार कर रहा है। बाजार के ताजा रुझानों से तो यही लग रहा है कि निफ्टी कभी भी 5000 अंक के मनोवैज्ञानिक अंक से नीचे जा सकता है। इसी तरह बीएसई का सेंसेक्स भी 456 अंक गिरकर 16848 अंक पर कारोबार कर रहा है। ...

भारी गिरावट के साथ खुले बाजार

नवभारत टाइम्स - ‎10 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग की साख पर जो बट्टा लगा है उसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर सोमवार को साफ दिखा। सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 315.69 अंक गिरकर 16990.18 पर , जबकि निफ्टी 92.75 अंक गिरकर 5118.50 पर बंद हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स करीब 500 पॉइंट नीचे खुला। इसके पहले अन्य प्रमुख एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। लेकिन, दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में ...

आज शेयर बाजारों पर होगी नजर

नवभारत टाइम्स - ‎14 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। आज शेयर बाजारों में उथल-पुथल के आसार जताए जा रहे हैं। अमेरिका की वित्तीय साख पर पहली बार क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर ने जो बट्टा लगाया है, उसी का असर सोमवार को भी देखने को मिलेगा। वहीं एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान भारी गिरवाट देखने को मिल है। हैंग-सैंग सुबह 8 बजे 579 पॉइंट नीचे कारोबार कर रहा था। निक्केई भी करीब 122 पॉइंट गिरकर कारोबार कर रहा है। फिलहाल अंदाजा यही है कि बाजार में ...

गोता खाने के बाद 17हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

एनडीटीवी खबर - ‎8 घंटे पहले‎
अमेरिका के खराब आर्थिक हालात का असर सोमवार को भी एशियाई बाज़ारों पर दिखा। भारतीय शेयर बाज़ार तो लगभग दो फीसदी की गिरावट के साथ खुले ही, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, सिंगापुर, ताइवान और दक्षिण कोरियाई शेयर बाज़ारों में भी गिरावट का रुख रहा। दिन के आरंभ में भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स में दोपहर तक कुछ सुधार देखा गया और सेंसेक्स 17 हजार से नीचे 16769 तक लुढकने के बाद फिर 17106 पर कारोबार करने लगा। लेकिन शाम को बंद होने से पहले ...

अमेरिका की घटी क्रेडिट रेटिंग से बौखलाए एशियाई बाजार, सेंसेक्स 17000 नीचे

Khaskhabar.com - ‎10 घंटे पहले‎
मुंबई। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटने का असर एशियाई शेयर बाजारों में दिखना शुरू हो गया है। भारत में सोमवार को प्री-ओपन में सेंसेक्स 17000 के नीचे पहुंच गया। सेंसेक्स करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी में भी 140 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी साख गिरने से पूरी दुनिया पर मंडरा रहे आर्थिक संकट के बादल को टालने के लिए वैश्विक नेताओं में बहस शुरू हो गई है। जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों ने एक-दूसरे से चर्चा की, ...

शेयर बाजार में काफी हद तक रिकवरी

Hindi- Economic times - ‎5 घंटे पहले‎
मुंबईः शेयर बाजार में खासी रिकवरी देखने को मिली है। आईटी, टेक्नोलॉजी, रियल्टी, मेटल और कैपिटल गुड्स के शेयरों में गिरावट तेज है, जबकि ऑयल एंड गैस, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। 1 बजकर 41 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 154.43 अंक नीचे 17 , 151.44 पर कारोबार कर रह था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 41.60 अंक गिरकर 5 , 169.65 पर पहुंच चुका था। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.93 फीसदी और 1.67 ...

एशियाई बाजार पूरी तरह धाराशाई

Business standard Hindi - ‎8 घंटे पहले‎
अमेरिकी कर्ज संकट से पूरी दिनाया हिल गई है। खासकर एशियाई शेयर बाजारों का हाल यही कुछ कहता है। एशिया के तमाम शेयर बाजार बुरी तरह टूट गए हैं। यही कारण है कि शुरुआती कारोबार से ही घरेलू शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुले। अब तक के कारोबार में जापानी शेयर सूचकांक निक्केई 209 अंकों की भारी गिरावट में है और इस समय यह 9098 अंप पर कारोबार कर रहा है। यानी इसके 9000 अंक से भी नीचे आने की नौबत आ गई है। इसी तरह हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसैंग ...

गिर कर थोड़ा संभला सेंसेक्स

SamayLive - ‎3 घंटे पहले‎
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स भारी ऊतार-चढ़ाव के बाद 300 से ज़्यादा अंक गिर कर बंद हुआ है. अमरीकी से शुरू हुए संकट का असर भारतीय शेयर बाजारों पर सोमवार को भी दिखाई दिया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 315 अंक गिर कर 16990 पर बंद हुआ. शनिवार को स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अमरीकी साख पर बट्टा लगाते हुए उसकी क्रेडिट रेटिंग एक अंक गिरा दी थी जिसके बाद बाजार के धाराशायी होने का थतरा बना हुआ था. ...

शेयर बाजार में बवंडर

SamayLive - ‎9 घंटे पहले‎
अमेरिकी और यूरोपीय संकट के चलते भारी बिकवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 398 अंक टूटकर खुला. सेंसेक्स 451.47 अंक गिरकर 16854.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में सूचकांक 387.31 अंक अथवा 2.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17305.87 अंक पर बंद हुआ था. आईटी,कैपिटल गुड्स और बैंकिंग शेयरों सहित सभी क्षेत्रीय सूचकांक में तेज गिरावट का रुख दर्ज किया जा रहा है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.40 अंक की गिरावट के साथ 5083.85 ...

भारत की भी क्रेडिट रेटिंग नीचे जा सकती है: एसऐंडपी

नवभारत टाइम्स - ‎5 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। अमेरिकी क्रेडिट का दर्जा घटाने से दुनिया भऱ के बाजारों में फैली गंभीर आशंकाओं के बीच यह काम करने वाली क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स (एसऐंडपी) ने कहा है कि भारत, मलयेशिया और जापान सहित कई अन्य देशों के क्रेडिट का स्तर भी नीचे किया जा सकता है। एजेंसी का कहना है कि ये देश 2008 की मंदी के प्रभावों से अभी तक पूरी तरह नहीं उबर सके हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र की सरकारों पर अपनी ताजा रिपोर्ट में एसऐंडपी ने ...

'निर्यात, तरलता पर असर होगा, साख पर नहीं'

Business standard Hindi - ‎5 घंटे पहले‎
स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसऐंडपी) ने कहा है कि उसके द्वारा अमेरिकी रिण रेटिंग घटाने के फैसले से एशिया प्रशांत की अर्थव्यवस्थाओं के निर्यात और तरलता की स्थिति पर असर पड़ेगा, पर इससे उनकी सरकारी रेटिंग पर तत्काल कोई असर होने की संभावना नहीं है। भारत का नाम लिए बिना वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने कहा कि एशिया प्रशांत की सरकारी रेटिंग पर हालांकि दीर्घावधि में कमजोर वित्तीय वातावरण, वृद्धि की धीमी गति और ऊंचो जोखिम जैसे कुछ ...

रेटिंग एजेंसी अमेरिका को फिर देगी जोरदार झटका!

दैनिक भास्कर - ‎7 घंटे पहले‎
दुनिया की जानी मानी रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स यानी एसएंडपी ने हाल ही में अमेरिका की साथ साख रेटिंग को 'एएए' से घटाकर कर 'एए+' कर दिया था। और अब इस एजेंसी ने यह कहा है कि वाशिंगटन में जारी राजनीतिक टकराव के चलते अमेरिका की रेटिंग और कम की जा सकती है। इस सिलसिले में एसएंडपी के प्रबंध निदेशक जॉन चैम्बर्स कहा है, ''यदि अमेरिका की वित्तीय स्थिति आगे और खराब होती है या राजनीतिक टकराव और बढ़ता है तो रेटिंग और कम की जा सकती ...

क्या होगा अमेरिका की रेटिंग घटने का असर

दैनिक भास्कर - ‎12 घंटे पहले‎
सरकार, कंपनियों और आम आदमी के लिए कर्ज की लागत बढ़ेगी। ज्यादा ब्याज से लोगों की खर्च करने की क्षमता घटेगी। इससे अंतत: अर्थव्यवस्था में मांग कम होगी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में डिमांड घटने से क्रूड के दाम घटेंगे। भारत जैसे क्रूड के बड़े आयातकों को इससे राहत मिलेगी। डॉलर का कमजोर होना तय माना जा रहा है। इससे एक तो अमेरिकी ट्रेजरी में निवेश की वैल्यू अपने आप घट जाएगी। यूएस ट्रेजरी में भारत का निवेश 41 अरब डॉलर का है। ...

संकट का असर

Business standard Hindi - ‎21 घंटे पहले‎
पिछले सप्ताह जब स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ने अमेरिका की सॉवरिन रेटिंग में कमी की तो यह एक ऐतिहासिक घटना थी क्योंकि जानकारी के मुताबिक 1917 के बाद पहली बार अमेरिका की रेटिंग ट्रिपल ए से घटकर डबल ए प्लस हुई। राष्टï्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व वाला प्रशासन जहां पिछले सप्ताहांत देश के पहले भुगतान डिफॉल्ट यानी भुगतान में चूक की शर्मिंदगी टालने में कामयाब रहा, वहीं इस सिलसिले में किए गए अव्यावहारिक और असहज समझौतों का असर बाजार के ...

महाशक्ति की 'ऋण साख' घटी

वेबदुनिया हिंदी - ‎०६-०८-२०११‎
अमेरिका में ओबामा प्रशासन और संसद के बीच देश की आर्थिक सेहत दुरुस्त रखने के लिए आखिरी समय हुई रस्साकशी की कीमत दुनिया की इस सबसे बड़ी आर्थिक ताकत को अपनी साख गंवाकर चुकानी पड़ी। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की साख गिरने का वैश्विक अर्थव्यवस्था का दूरगामी असर पड़ सकता है। कोई आश्चर्य की बात नहीं कि दुनिया को 'एक और आर्थिक मंदी' का सामना करना पड़ जाए। अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारक संस्था स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ...

आखिरकार अमेरिका की साख गई, ताज छिना

दैनिक भास्कर - ‎०५-०८-२०११‎
वाशिंगटनः दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र संयुक्त राज्य अमेरिका की नंबर एक अंतरराष्ट्रीय साख आखिरकार डूब ही गई। 94 साल पहले बनी यह साख अब अमेरिका की पहुंच से दूर हो गई। अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पूअर (एसऐंडपी) ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को दी गई ट्रिपल ए की रेटिंग गिरा दी और उसे एएप्लस की रेटिंग दे दी। इस बात की संभावना बन रही थी कि अमेरिका से यह रेटिंग छीन ली जाएगी क्योंकि देश की आर्थिक हालत ...

रेटिंग एजेंसियों की साख पर सवाल

वेबदुनिया हिंदी - ‎22 घंटे पहले‎
अमेरिका की रेटिंग घटने के साथ ही सरकारों तथा रेटिंग एजेंसियों के बीच नया विवाद शुरू हो गया है और ऐसी रेटिंग एजेंसियों की 'साख और सत्यनिष्ठा' पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं। भारत तो करीब दो साल से ही इन एजेंसियों द्वारा रेटिंग घटाने में इस्तेमाल किए जाने वाले तौर तरीकों पर सवाल उठाता रहा है, लेकिन अब यह विरोध और मुखर हो गया है। अमेरिका तथा कई यूरोपीय देशों ने इस मामले में विरोध जताया है। अमेरिका ने जहां इस मामले में एसएंडपी ...

अमेरिका की रेटिंग और कम करने की चेतावनी

Live हिन्दुस्तान - ‎8 घंटे पहले‎
अमेरिका की साख रेटिंग 'एएए' से कम कर 'एए+' किए जाने के दो दिन बाद साख रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने कहा है कि वाशिंगटन में जारी राजनीतिक टकराव के कारण अमेरिका की रेटिंग और कम की जा सकती है। एसएंडपी के प्रबंध निदेशक जॉन चैम्बर्स ने रविवार को एबीसी से कहा, ''यदि अमेरिका की वित्तीय स्थिति आगे और खराब होती है या राजनीतिक टकराव और बढ़ता है तो रेटिंग और कम की जा सकती है।'' व्हाइट हाउस द्वारा अमेरिका की रेटिंग कम ...

अमेरिका की गिरती साख

दैनिक भास्कर - ‎18 घंटे पहले‎
एक सुरक्षित निवेश स्थल के रूप में अमेरिका की साख गिरने से जब विश्व अर्थव्यवस्था को तगड़ा भावनात्मक झटका लगा है, वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की न घबराने की सलाह पर सतर्क रहते हुए ही भरोसा किया जाना चाहिए। मुखर्जी ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के सामने आश्वासन दिया कि दुनिया में फैली आशंकाओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर पिछले साल जितनी ही रहेगी और भारत निवेशकों की पसंदीदा जगह बना रहेगा। ...

पहली बार अमेरिका की 'एएए' रेटिंग खत्म

नवभारत टाइम्स - ‎०५-०८-२०११‎
वॉशिंगटन।। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स (एसऐंडपी) ने इतिहास में पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका की रेटिंग 'एएए' घटा दी है। एसऐंडपी ने शुक्रवार को कहा कि हमने अमेरिका की एएए रेटिंग को कम कर एए+ कर दिया है। पिछले 70 सालों से अधिक समय से एएए रेटिंग रखने वाली अमेरिका की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ यहां के नेतृत्व के लिए यह एक तगड़ा झटका है। कम्पनियों और सरकारों को साख रेटिंग मुहैया करवाने वाली तीन ...

क्रेडिट रेटिंग घटाने पर 'बौखलाया' अमेरिका!

दैनिक भास्कर - ‎19 घंटे पहले‎
दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका अपनी क्रेडिट रेटिंग घटाए जाने से बेहद खफा है। जानी मानी रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स यानी एसएंडपी ने हाल ही में अमेरिका की रेटिंग को 'एएए' से घटाकर 'एए+' कर दिया था। आपको बता दें कि पिछले 70 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जबकी अमेरिका की रेटिंग घटाई गई हो। लेकिन अब अमेरिकी सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए रेटिंग एजेंसी को ही चुनौती दे दी है। सरकार का कहना है कि इस एजेंसी ने ...

अमेरिका की साख रेटिंग कम होना चिंताजनक: प्रणब मुखर्जी

नवभारत टाइम्स - ‎०६-०८-२०११‎
नई दिल्ली।। केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को अमेरिकी सरकार की साख रेटिंग को कम किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जाएगी। एक औद्योगिक कार्यक्रम के मौके पर मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा, ' स्थिति गम्भीर है। हमें इसका विश्लेषण करना होगा और इसमें कुछ समय लगेगा। ' गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय साख रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ने अमेरिकी सरकार की कर्जदाताओं और निवेशकों को वापस ...

अमेरिका की साख रेटिंग कम होना चिंताजनक: मुखर्जी

Live हिन्दुस्तान - ‎०६-०८-२०११‎
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को अमेरिकी सरकार की साख रेटिंग को कम किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जाएगी। एक औद्योगिक कार्यक्रम के मौके पर मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ''स्थिति गम्भीर है। हमें इसका विश्लेषण करना होगा और इसमें कुछ समय लगेगा।'' अंतर्राष्ट्रीय साख रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अमेरिकी सरकार की कर्जदाताओं और निवेशकों को वापस भुगतान करने की क्षमता ...

चीन ने अमेरिका को चेताया

याहू! जागरण - ‎०६-०८-२०११‎
बीजिंग। स्टैंडर्ड एंड पुअर्स के अमेरिका की रेटिंग को घटाने के बाद चीन ने भी उसे चेताया है। कम्युनिस्ट देश ने कहा है कि अमेरिका को कर्ज लेने की लत पड़ चुकी है। इस आदत को उसे सुधारना चाहिए। चीन के पास अमेरिकी मुद्रा डॉलर का बड़ा भंडार है। चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को हद में रहने की सलाह भी दी है। साथ ही कहा है कि उसे कर्ज संकट के बारे में पता लगाना चाहिए। एशियाई महाशक्ति ने मांग की है कि अमेरिका उसकी डॉलर संपदा ...

चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी!

दैनिक भास्कर - ‎०६-०८-२०११‎
अमेरिका में आर्थिक मोर्चे पर जारी उधल पुथल और स्टैंडर्ड एंड पुअर्स द्वारा अमेरिका की रेटिंग घटाए जाने के बीच, अब चीन ने भी अमेरिका को चेतावनी दे दी है। चीन ने कहा है कि अमेरिकी सरकार को कर्ज लेने की आदत लग चुकी है। जो कि बेहत खतरना है। चीन के यह भी कहा है कि अमेरिका को अपनी इस आदत में जल्दी से जल्दी सुधार करने की जरूरत है। आपको बता दें कि अमेरिका में जारी उथल पुथल पर चीन की चिंता बेहद लाजमी है। दरअसल चीन के पास अमेरिकी ...

कैसे चलता है साख का बाजार? जानिए क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों का गणित

दैनिक भास्कर - ‎०६-०८-२०११‎
वॉशिंगटन. एएए, बीबीबी, सीए, सीसीसी, सी, डी देखने और सुनने में स्कूली बच्चों के रिपोर्ट कार्ड के ग्रेड की तरह लगते हैं। असल में ये भी एक तरह का मूल्यांकन ही हैं। लेकिन, यह स्कूली बच्चों को नहीं मिलता। यह देशों, बड़ी कंपनियों और बड़े पैमाने पर उधार लेने वालों का मूल्यांकन करती है। इस मूल्यांकन पर यह तय होता है कि उधार लेने वाले की माली हालत कैसी है? उसके उधार लौटाने की क्षमता कितनी है? ऐसे में अच्छा ग्रेड मिलने का सीधा मतलब है ...

अमेरिका पर भी छाया मंदी का काला बादल

Oneindia Hindi - ‎०६-०८-२०११‎
ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब अमेरिका की स्थिति पर खतरे के बादल छा गये हो। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट आई है। स्टैडर्ड एंड पुअर ने अमेरिका के लंबे समय के क्रेडिट रेटिंग को घटाया है और इसे AA+ कर दिया है। इससे पहले अमेरिका का रैंक AAA+ था। सूत्रों की मानें तों रेटिंग में यह भयंकर कमी अमेरिका के बजट घाटे और भारी कर्ज बोझ के चलते आई है। इसके बाद अमेरिकी सरकार कंपनियों और ...

अमेरिका को लेकर उद्योग ज्यादा चिंतित नहीं

मनी कॉंट्रोल - ‎6 घंटे पहले‎
चाहे अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटने से वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट दिख रही हो, लेकिन भारतीय कंपनियां ज्यादा चिंतित नहीं है। रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को एएए से घटाकर एए+ की है। इसका सबसे ज्यादा असर आईटी शेयरों पर दिख रहा है। बीएसई आईटी इंडेक्स में 4.5 फीसदी की कमजोरी है। नैस्कॉम के प्रेसीडेंट, सोम मित्तल का कहना है कि क्रेडिट रेटिंग घटने का मतलब अमेरिका में मंदी आना नहीं है। ...

भारत की रेटिंग घटाने की चेतावनी

Patrika.com - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैण्डर्ड एंड पुअर ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वह भारत, मलेशिया और जापान की भी क्रेडिट रेटिंग भी घटा सकता है। एजेंसी का कहना है कि तीनों देश 2008 की मंदी से अभी तक नहीं उबर पाए हैं। भारत की रेटिंग फिलहाल बीबीबी श्रेणी में है। एस एण्ड पी के मुताबिक जापान, भारत, मलेशिया और न्यूजीलैण्ड की वित्तीय क्षमता 2008 के पहले के स्तर से भी नीचे आ गई है। गौरतलब है कि एजेंसी ने हाल ही में अमरीका ...

अमेरिकी रेटिंग घटने का 'कुछ' असर होगा : प्रणब

एनडीटीवी खबर - ‎०६-०८-२०११‎
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने निवेशकों और कारोबारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार की कर्ज साख रेटिंग कम होने का भारत पर कुछ असर तो होगा, लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद काफी मजबूत है। अमेरिका सरकार की साख दर कम होने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बढ़ी घबराहट और बिकवाली के बाद मुखर्जी ने कहा कि संकट है, लेकिन मैं बेवजह चिंतित नहीं होना चाहता, इसमें घबराने वाली ...

'अमेरिकी रेटिंग घटी, पर भारत का विकास जारी रहेगा'

जोश 18 - ‎०६-०८-२०११‎
नई दिल्ली। साख निर्धारण एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) द्वारा अमेरिकी साख को त्रिपल ए से घटाकर डबल ए प्लस किये जाने से भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर प्रभावित नहीं होगी। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख सी रंगराजन ने एसएंडपी द्वारा अमेरिका की रेटिंग घटाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में आज यहां यह बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका की कर्ज सीमा बढ़ाए जाने के बावजूद अर्थव्यवस्था में आ रही कमी से निपटने ...

अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाने को प्रणब ने गंभीर स्थिति बताया

एनडीटीवी खबर - ‎०६-०८-२०११‎
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने अमेरिका की ऋण साख घटाए जाने को 'गंभीर स्थिति' करार देते हुए कहा है कि इसका विस्तृत विश्लेषण किया जाना चाहिए। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अमेरिकी सरकार की ऋण साख का दर्जा घटा दिया है। एजेंसी ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 'एएए' से घटाकर 'एएप्लस' कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों का भरोसा घटेगा। ...

अमेरिका की रेटिंग घटी, क्या कहना है जानकारों का

मनी कॉंट्रोल - ‎10 घंटे पहले‎
अमेरिका एक बार फिर आर्थिक मंदी के जाल में फंसता दिखाई दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आर्थिक चिंताओं से उबरने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। वहीं रेंटिंग एजेंसी एसएंडपी ने अमेरिका की रेटिंग घटा दी है। एसएंडपी ने अमेरिका रेटिंग AAA से घटाकर AA+ कर दी है। रेटिंग एजेंसी एसएंडपी के अध्यक्ष देवेन शर्मा का कहना है कि अमेरिका में कर्ज की सीमा बढ़ाना सही कदम है। लेकिन अमेरिका का ये कदम देश में आर्थिक सुधार के लिए काफी नहीं ...

अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में पहली बार कटौती

एनडीटीवी खबर - ‎०५-०८-२०११‎
बढ़ते बजट घाटे की चिंता से जूझ रहे अमेरिका को एक और झटका लगा है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग गिरा दी है। स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को ट्रिपल ए से घटाकर डबल ए प्लस कर दिया है। क्रेडिट रेटिंग में कटौती वाशिंगटन में हाल ही में कर्ज की सीमा बढ़ाए जाने को लेकर सरकारी जद्दोजहद के बाद की गई है। लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के ये ...

अमेरिकी आर्थिक साख पर खतरा, रेटिंग गिरी

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎०६-०८-२०११‎
आर्थिक मोर्चे पर अमेरिकी साख को गहरा धक्का पहुंचा है. रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ने इतिहास में पहली बार उसकी रेटिंग एएए से नीचे कर दी है. रेटिंग घटने से यूरोजोन में हड़कंप. एशियाई बाजारों ने कहा चिंता की कोई बात नहीं. अमेरिका के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसे इस तरह के हालात से गुजरना पड़ रहा है. स्टैंडर्ड एंड पुअर ने अमेरिका के लंबे समय के क्रेडिट रेटिंग को घटाया है और इसे एए प्लस कर दिया गया है. सरकार के बजट घाटे और भारी ...

अमेरिकी रेटिंग के घटने पर दिग्गजों की राय

नवभारत टाइम्स - ‎9 घंटे पहले‎
अमेरिका पर एक बार फिर आर्थिक मंदी के जाल में फंसता दिख रहा है। वहां की प्रमुख रेटिंग एजेंसी एसऐंडपी ने अमेरिका की रेटिंग घटा दी है। अमेरिका की रेटिंग ट्रिपल ए से घटा कर डबल ए प्लस कर दी गई है। इस पर दुनिया भर के प्रमुख लोगों की क्या राय है, एक नजर डालते हैं :-

अमेरिका के पास नहीं रहे तीन 'इक्के', भारत-चीन भौचक्के

IBN Khabar - ‎०६-०८-२०११‎
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को एक स्तर गिरा दिया है। 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटकर एए+ हो गई है। हालांकि अमेरिका इस फैसले का विरोध कर रहा है लेकिन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने इस स्थिति को गंभीर बताया है। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग AAA+ की जगह AA+ होने का मतलब है कि अमेरिका निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प नहीं ...

डूबे हुए जहाज से तेल का रिसाव हुआ कम: तट रक्षक बल

नवभारत टाइम्स - ‎4 घंटे पहले‎
मुंबई।। मुंबई तट के पास मालवाहक जहाज एमवी रैक से तेल का रिसाव रविवार के मुकाबले आज कम हो गया हालांकि, अधिकारियों ने पर्यावरण प्रदूषण के असर को खत्म करने की कोशिशें जारी रखी है। मालवाहक एमवी रैक मुंबई तट के पास 4 दिन पहले डूब गया था। उससे तेल का रिसाव हो रहा है। तटरक्षक बल के जहाज रिसाव को रोकने के लिए कैमिकल का छिड़काव कर रहे हैं, जो कल तक जहाज के असापास के करीब सात समुद्री मील के क्षेत्र में फैल गया। तटरक्षक बल के एक बयान ...

मुम्बई में तेल का रिसाव चिंताजनक नहीं : जयंती

देशबन्धु - ‎2 घंटे पहले‎
नई दिल्ली । केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने सोमवार को कहा कि मुम्बई के समुद्र तट पर डूबे मालवाहक जहाज रैक करियर से हो रहे तेल के रिसाव को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां संवाददाताओं से बातचीत में नटराजन ने कहा, "तटरक्षक बलों के अनुसार, तेल का रिसाव प्रति घंटे एक-दो टन की दर से हो रहा है। मैंने स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इसके नमूने लेने को कहा है.. अब तक चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। ...

मुंबई: एमवी रैक जहाज से समुद्र में तेल का रिसाव जारी

Oneindia Hindi - ‎7 घंटे पहले‎
मुंबई। कुछ दिन पहले मुंबई के समंदर में डूबे जहाज एमवी रैक कैरियर से तेल का रिसाव बड़ी तेजी से हो रहा है। पानी में तेल के घुल जाने की वजह से तटों के किनारे का पानी काला हो गया है। तेल रिसकर अब जुहू तट पर जा पहुंचा है। प्रशासन ने लोगों को जुहू बीच में न नहाने की हिदायत दी है। इसके अलावा लोगों को मछलियां पकड़कर खाने से भी रोका गया है। तेल ने पूरे पानी को गंदा कर दिया है। जहाज से हर घंटे 2 टन तेल का रिसाव हो रहा है। एमवी रैक कैरियर ...

डूबे जहाज़ से निकला तेल, जुहू बीच हुआ जहरीला

एनडीटीवी खबर - ‎20 घंटे पहले‎
मुम्बई तट पर डूबे मालवाहक जहाज एमवी रैक कैरियर से तेल का रिसाव शुरू होने के बाद पुलिस ने रविवार को लोगों को समुद्र तट की ओर जाने से बचने के लिए कहा। मालवाहक जहाज गुरुवार को डूबा था। मुम्बई के पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक ने रैक कैरियर से हो रहे तेल के रिसाव की जांच के लिए जुहू समुद्र तट का दौरा किया। पटनायक ने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि तेल रिसाव के प्रभाव से बचने के लिए वे समुद्र तट की ओर न जाएं और न ही समुद्र में प्रवेश ...

एमवी रॉक से तेल रिसाव, समंदर में फैला तेल

आज तक - ‎9 घंटे पहले‎
मुंबई में इंडोनेशिया के जहाज़ एमवी रॉक से हुए तेल के रिसाव का ख़तरनाक असर सामने आने लगा है. जुहू बीच पर मरे हुए जीव पाए गए हैं जिनमें एक सांप भी शामिल है. समंदर किनारे तेल का कचरा और काले धब्बे जमा हो गये हैं. हवाई निगरानी से पता चला है कि तेल का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अगर इसे रोका नहीं गया तो समुद्री जीव जंतुओं के लिए ये ख़तरनाक हो सकता है. समंदर की सफाई के लिए कोस्ट गार्ड और नेवी की टीम संयुक्त रूप से ऑपरेशन छेड़ने जा ...

'जुहू-वर्सोवा बीच में घुल रहा तेल एमवी रैक का नहीं'

IBN Khabar - ‎11 घंटे पहले‎
मुंबई। मुंबई के समंदर में हर घंटे 2 हजार लीटर तेल रिस रहा है। जो तेजी से फैल रहा है। रिसाव के चलते समुद्री जीव जंतुओं पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि तेल का रिसाव बड़ा नहीं बल्कि मामूली है। प्रशासन का ये भी कहना है कि जुहू और वर्सोवा जैसे बीच के पानी में घुल रहा तेल डूबे हुए जहाज एम वी रैक का नहीं है। मुंबई की जान जुहू के समंदर में तेजी से घुल रहा है तेल का जहर। बीच पर एक समुद्री सांप मरा पड़ा ...

समंदर में जहर

IBN Khabar - ‎12 घंटे पहले‎
मुंबई में समुद्री जीव तेल के रिसाव की वजह से तिल-तिल कर मरने लगे हैं और इसकी वजह जॉर्डन का एक मालवाहक जहाज बना है। जो दो दिन पहले मुंबई से 20 समुद्री मील दूर अरब सागर में डूब गया था। एमवी रैक नाम के इस जहाज से हर घंटे 2 हजार लीटर तेल का रिसाव हो रहा है। फोटो-एपी.

नोएडा एक्सटेंशन: किसानों ने समझौते का किया विरोध

Khaskhabar.com - ‎2 घंटे पहले‎
ग्रेटर नोएडा। भूमि अधिग्रहण मामले पर ग्रेटर नोएडा प्रशासन और पतवाडी गांव के किसानों के बीच समझौता हो जाने के एक दिन बाद रविवार को करीब 20 गांवों के किसानों ने इस समझौते को एक साजिश करार दिया। उनकी मांग बढे मुआवजे को दोगुना करने की है। किसानों ने मिलाक लच्छी गांव में एक बैठक की और और बैठक में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण(जीएनआईडीए) और पतवाडी के 11 किसानों के बीच हुए समझौते के विरोध में एक प्रस्ताव पारित किया।

समझौते के बाद भी टेंशन कायम

नवभारत टाइम्स - ‎12 घंटे पहले‎
नोएडा एक्सटेंशन में रोज बदलते घटनाक्रम से बिल्डरों के प्रॉजेक्ट में निवेश करने वाले कन्फ्यूजन में हैं। निवेशकों का कहना है कि 17 अगस्त को इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी। बिल्डरों को भी उम्मीद है कि पतवाड़ी गांव के किसानों से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का समझौता होने के बाद हाई कोर्ट से राहत मिल जाएगी और प्रॉजेक्ट पर मंडरा रहे संकट के बादल पूरी तरह छंट जाएंगे। ...

समझौते के बाद भी प्राधिकरण की मुश्किलें कम नहीं

याहू! जागरण - ‎20 घंटे पहले‎
नोएडा एक्सटेंशन के गांव पतवाड़ी में किसानों से समझौता होने के बाद भी प्राधिकरण की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। अपनी आर्थिक हालत को देखते हुए प्राधिकरण पतवाड़ी की तर्ज पर अन्य गांवों के किसानों को अतिरिक्त मुआवजा व अन्य सुविधाएं देने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है। अन्य गांव के किसान इससे कम पर समझौता करने पर तैयार नहीं होंगे। समझौते ने उन्हें एक रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में नोएडा एक्सटेंशन व प्राधिकरण ...

सिर्फ पतवाड़ी में समझौता काफी नहीं

नवभारत टाइम्स - ‎०६-०८-२०११‎
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी , जिला प्रशासन और यूपी सरकार के मंत्री पिछले तीन दिन से पतवाड़ी के किसानों को मनाने में लगे थे। शनिवार को उन्हें भले की सफलता मिल गई हो लेकिन सिर्फ पतवाड़ी के किसानों से समझौता करने से काम नहीं चलेगा। ग्रेटर नोएडा के 18 गांव जमीन अधिग्रहण के विरोध में इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं। अथॉरिटी को राहत तभी मिलेगी जब सभी गांवों के लिए एक समान फॉर्म्युला बने और सभी को स्वीकार हो। ...

पतवाड़ी किसानों व नोएडा एक्सटेंशन के बीच समझौता

Oneindia Hindi - ‎०६-०८-२०११‎
नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन और पतवाड़ी गांव के किसानों के बीच भूमि अधिग्रहण पर हुआ समझौते ने उन लोगों की टेंशन को जरूर कम किया होगा जिन्होंने यहां निवेश कर रखा है। आज नोएडा अथॉरिटी ने पतवाड़ी गांव के किसानों की बहुत सी मांगों को मंजूरी दे दी। इसके बाद ही नोएडा एक्सटेंशन और किसानों के बीच समझौते का रास्ता साफ हो गया। इस समझौते से इस प्रोजक्ट में बन रहे 365000 फ्लैटों में से 20 हजार फ्लैटों का रास्ता साफ हो गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ...

किसानों को मिलेगा 550 रुपए अतिरिक्त मुआवजा

Live हिन्दुस्तान - ‎22 घंटे पहले‎
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिर शनिवार को एक्सटेंशन की टेंशन दूर करने का फामरूला निकाल लिया गया है। प्राधिकरण और किसानों के बीच 10 शर्तो के आधार पर लिखित समझौता हुआ है, जिसमें किसानों को अब तक का सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। किसानों को 550 रुपए अतिरिक्त मुआवजा, सात की बजाय आठ फीसदी विकसित आवासीय भूमि, यथा स्थिति में आबादी की जमीन, शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी, मंत्री ठाकुर ...

नोएडा जमीन अधिग्रहणः पतवाड़ी से खुली समझौते की राह!

नवभारत टाइम्स - ‎०६-०८-२०११‎
ग्रेटर नोएडा ।। नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट बुक कराने वालों के लिए शनिवार थोड़ी राहत लेकर आया। पतवाड़ी गांव के किसानों के साथ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का समझौता हो गया है, इससे 10 बिल्डरों के करीब 13 प्रोजेक्टों पर फिर से काम शुरू हो जाएगा और इनके लगभग 25 हजार फ्लैट खरीदार राहत की सांस ले सकेंगे। माना जा रहा है कि यह समझौता आगे के समझौतों की राह खोल देगा। समझौते के मुताबिक किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा मिलने के अलावा उन्हें ज्यादा ...

नोएडा एक्सटेंशन : नए खरीदार पर समझौते की मार!

Business standard Hindi - ‎21 घंटे पहले‎
नोएडा एक्सटेंशन में हालात सुधरते देखकर अगर अब आप फ्लैट बुक कराने जाएंगे तो यह सस्ता घर आपको सस्ता नहीं पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण और पतवाड़ी गांव के किसानों के बीच समझौते में मुआवजा 550 रुपये प्रति वर्ग मीटर बढऩा नए खरीदारों के लिए महंगा पड़ सकता है। समझौते के तहत बढ़े मुआवजे का कुछ हिस्सा बिल्डरों से वसूला जाएगा ओर बदले में बिल्डर नए खरीदारों के लिए फ्लैट के दाम बढ़ा देंगे। हालांकि बिल्डरों का कहना ...

ग्रेटर नोएडा किसानों के लिए मुआवजे का दर बढ़ा

दैनिक भास्कर - ‎०७-०८-२०११‎
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पतवाड़ी गांव के किसानों ने शनिवार को भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर अपने गतिरोधों को सुलझा लिया। प्रशासन उन्हें बढ़े दर से मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है। क्षेत्र के नेताओं एवं अधिकारियों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आंदोलनकर्ता किसानों को 550 रुपये प्रति वर्ग ...

नोएडा एक्सटेंशन: बरकरार है टेंशन

Business standard Hindi - ‎21 घंटे पहले‎
पतवाड़ी गांव की तर्ज पर बिसरख, रोजा-याकूबपुर, इतेड़ा और हेबतपुर गांवों के किसानों ने समझौता करने से इनकार कर दिया है। इन गांवों के किसानों ने रविवार को पंचायत कर मुआवजे में 550 रुपये प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी नाकाफी बताकर इसका विरोध किया। साथ ही पंचायत में चारों गांव के किसानों ने एक साथ उचित मुआवजे पर ही समझौता करने का निर्णय लिया है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण और पतवाड़ी गांव के किसानों के बीच ...

विवाद बरकरार, ग्रेटर नोएडा में फ्लैट के खरीदार बेकरार

Business standard Hindi - ‎०५-०८-२०११‎
नोएडा एक्सटेंशन में मकानों के हजारों खरीदारों की जान सांसत में डालने वाला विवाद अभी ज्यों का त्यों बना हुआ है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने किसानों और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण को 12 अगस्त तक अदालत से बाहर समझौते का विकल्प दिया था, जिसमें महज हफ्ता भर बचा है। लेकिन इस आदेश के 11 दिन बाद भी समझौते की कोई सूरत नहीं दिख रही है क्योंकि किसान मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और प्राधिकरण इससे इनकार कर रहा है। ...

नोएडा एक्सटेंशन का टेंशन अब भी बरकरार!

आज तक - ‎०६-०८-२०११‎
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जहां एक ओर पतवारी के किसानों के साथ समझौते का एलान किया है, वहीं इलाके में इसके खिलाफ भी आवाजें उठने लगी हैं. समझौते से असहमत किसान आज बादलपुर में महापंचायत करेंगे, जहां जिले के कई गाँवों के लोग पहुंचनेवाले हैं. नाराज किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने मुट्ठी भर किसानो की समिति बनाकर कर भले ही समझौता कर लिया है लेकिन जमीन उनकी है और वो किसी कीमत पर नहीं देंगे. किसानों को कोर्ट के फैसले का भी इंतजार ...

नोएडा एक्सटेंशन में निवेशकों की जगी उम्मीद

आज तक - ‎०६-०८-२०११‎
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शनिवार को पटवारी गांव के किसानों के साथ एक समझौता किया. समझौते के तहत किसान अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय से वह मामला वापस ले लेंगे जिसमें अदालत ने नोएडा एक्टेंशन में भूमि का अधिग्रहण रद्द कर दिया था. इससे नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट का सपना देखने वाले 20 हजार लोगों लिए उम्मीद की किरण जगी. मुआवजे और अन्य मुद्दों को लेकर हुए इस समझौते के तहत पटवारी के किसान अदालत से मामला वापस ले लेंगे. ...

प्राधिकरण पतवाड़ी की तर्ज

Pressnote.in - ‎11 घंटे पहले‎
ग्रेटर नोएडा | नोएडा एक्सटेंशन के गांव पतवाड़ी में किसानों से समझौता होने पर प्राधिकरण की राह में मुश्किलें कम नहीं हुई, बल्कि और बढ़ गई हैं। अपनी आर्थिक हालत को देखते हुए प्राधिकरण पतवाड़ी की तर्ज पर अन्य गांव के किसानों को लाभ देने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है। अन्य गांव के किसान इससे कम पर समझौता करने का तैयार नहीं होंगे। समझौते ने उन्हें एक रास्ता दिखा दी है। ऐसे में आने वाले दिनों में नोएडा एक्सटेंशन व प्राधिकरण ...

नोएडा Xटेंशनः पतवाड़ी के फ्लैटों पर लटकी तलवार हटी

IBN Khabar - ‎०६-०८-२०११‎
नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन का टेंशन अब कुछ कम हो गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और पतवाड़ी गांव के किसानों के बीच समझौता हो गया है। अथॉरिटी ने किसानों की ज्यादा मुआवजे की मांग स्वीकार कर ली है। उन्हें विकसित जमीन भी अब बढ़ाकर दी जाएगी। इस समझौते के बाद यहां बन रहे फ्लैटों पर लटकी तलवार हट गई लगती है। इससे बिल्डरों और फ्लैट बुक कराने वालों ने राहत की सांस ली है। पतवाड़ी गांव में 17 बिल्डरों के प्रोजेक्ट चल रहे थे। ...

नोएडा एक्सटेंशन का टेंशन हुआ कम

मनी कॉंट्रोल - ‎9 घंटे पहले‎
नोएडा एक्सटेंशन का जमीन विवाद का हल निकलता दिखाई दे रहा है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और पतवाड़ी गांव के किसानों के बीच समझौता हो गया है। समझौते के मुताबिक पतवाड़ी गांव के किसानों को अब 8 फीसदी विकसित जमीन मिलेगी। नोएडा अथॉरिटी और पतवाड़ी गांव के किसानों में हुए समझौते के बाद अब किसानों को 850 रुपये के बजाय 1400 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मिलेगा। किसानों को ये मुआवजा नोएडा अथॉरिटी और बिल्डर दोनों मिलकर देंगे। ...

नोएडा एक्सटेंशन मामले में किसानों से समझौता

एनडीटीवी खबर - ‎०६-०८-२०११‎
नोएडा एक्सटेंशन के पतवारी गांव की जमीन मामले में समझौता हो गया है। यहां की 589 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया था। अब नोएडा एक्सटेंशन के चार गांवों को लेकर मामला सुलझता नजर आ रहा है। शनिवार को 4 गांवों के किसानों और अथॉरिटी के बीच बैठक के बाद समझौता हो गया है। समझौते के मुताबिक अब किसानों को जमीन का मुआवजा 850 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया गया है। मुआवजे की बढ़ी हुई रकम को अथॉरिटी, यूपी सरकार और ...

पतवाड़ी के किसानों के साथ प्राधिकरण का समझौता

Pressnote.in - ‎०६-०८-२०११‎
नोएडा । नोएडा एक्सटेंशन की "टेंशन" अब कम होती दिख रही है। मुआवजा बढ़ाने और आबादी के प्लॉट समेत अन्य मांगों को लेकर पतवाड़ी गांव के किसानों की कानूनी लड़ाई आखिरकार रंग लाई। शनिवार को किसानों व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच समझौता हुआ, जिसमें प्राधिकरण अधिकारियों ने किसानों को साढ़े पांच सौ रुपए बढ़ाकर मुआवजा देने व छह की जगह आठ फीसदी आबादी के प्लॉट दिए जाने की पेशकश की, जिस पर किसान सहमत हो गए। ग्रेटर नोएडा कार्यालय में ...

नोएडा एक्सटेंशन:किसानों से हुआ समझौता

SamayLive - ‎०६-०८-२०११‎
नोएडा एक्सटेंशन के ज़्यादातर किसानों का ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ समझौता हो गया है,इनमें पतवाड़ी, सादुल्लापुर, मिलक-लक्षी और बिसरख गांव के किसान शामिल हैं. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, स्थानीय सांसद सुरेंद्र नागर की उपस्थिति में यह समझौता हुआ है. बातचीत में ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह भी मौजूद थे. समझौते के तहत किसान अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय से वह मामला वापस ले लेंगे जिसमें अदालत ने नोएडा ...

किसानों व अथॉरिटी के बीच समझौता, नोएडा एक्सटेंशन की टेंशन हुई खत्म

NNI LIVE - ‎०६-०८-२०११‎
पिछले कई दिनों से किसानों व अथॉरिटी के बीच मुआवजे को लेकर चला आ रहा विवाद खत्म हो गया। आज सुबह चार गांवों के किसानों के साथ हुई प्राधिकरण की बैठक सफल रही जिसमें किसानों की सभी मांगों को मान लिया गया। अब अथॉरिटी किसानों को 850 के बजाए 1400 रूपए मुआवजा देगी साथही विकसित भूखंड में से 8 प्रतिशत हिस्सा भी किसानों को दिया जाएगा। अब प्राधिकरण व किसान इस समझौते को इलाहाबाद हाईकोर्ट में देंगे। इस समझौते के बाद उन लोगों को भी राहत मिली ...

ग्रेटर नोएडा के किसानों ने समझौते का किया विरोध

हिन्‍दी लोक - ‎०७-०८-२०११‎
ग्रेटर नोएडा। भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर ग्रेटर नोएडा प्रशासन और पतवाड़ी गांव के किसानों के बीच समझौता हो जाने के एक दिन बाद रविवार को करीब 20 गांवों के किसानों ने इस समझौते को एक 'साजिश' करार दिया। उनकी मांग बढ़े मुआवजे को दोगुना करने की है। किसानों ने मिलाक लच्छी गांव में एक बैठक की और बैठक में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) और पतवाड़ी के 11 किसानों के बीच हुए समझौते के विरोध में एक प्रस्ताव पारित किया। ...

खत्म हुआ नोएडा एक्सटेंशन का टेंशन

देशबन्धु - ‎०६-०८-२०११‎
नोएडा ! राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सटेंशन क्षेत्र में पटवारी गांव की 589 एकड जमीन के अधिग्रहण को लेकर किसानों और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच आज शाम समझौता हो जाने के बाद इस जमीन पर निर्माणधीन आवासीय परियोजनाओं पर संकट के बादल छंटते नजर आये ! नोएडा के सेक्टर 61 में किसानों के प्रतिनिधिमंडल तथा प्राधिकरण के अध्यक्ष मोहिन्दर सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी .सीईओ. रमा रमन के बीच राजनीतिक नेताओं की ...

नोएडा एक्सटेंशन की टेंशन खत्म, किसानों के साथ समझौता

Live हिन्दुस्तान - ‎०६-०८-२०११‎
नोएडा एक्सटेंशन में घर की आस लगाए बैठे हजारों लोगों की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा, जब एक्सटेंशन के चार गांवों के किसानों और अथॉरिटी के बीच समझौता हो गया। समझौते के तहत अब किसानों को जमीन का मुआवजा 850 रुपए के बदले 1400 रुपए प्रति वर्ग मीटर मिलेंगे। मुआवजे की बढ़ी हुई रकम अथॉरिटी, यूपी सरकार और बिल्डरों तीनों को मिलकर चुकानी होगी। बिल्डरों को 290 रुपए प्रति वर्ग मीटर देना होगा। इसके अलावा किसानों को विकसित भूखंड का 8 फीसदी ...

नोएडा एक्सटेंशन पर अब नो टेंशन

Patrika.com - ‎०६-०८-२०११‎
नई दिल्ली। विवादित नोएडा एक्सटेंशन में पतवाड़ी गांव में जमीन अधिग्रहण पर किसानों और प्रशासन के बीच समझौता हो गया है। पतवाड़ी और बिसरख गांव के किसानों ने मामले में हाइकोर्ट से याचिका वापस लेने का फैसला किया है। किसानों की सर्वसम्मति से हुए इस समझौते के मुताबिक किसानों को 1400 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि किसानों को आठ प्रतिशत जमीन वापस मिलेगी। गांव के चारों तरफ सड़क और स्पोट्र्स ...

नोएडा एक्सटेंशन मामले में हालात पर धुंधलका बरकरार !

हिन्‍दी लोक - ‎7 घंटे पहले‎
नोएडा एक्सटेंशन में जमीन विवाद की असलियत क्या है? ये सवाल अभी भी कई लोगों के जेहन में है क्योंकि लगातार बदलती स्थिति से समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या किसानों और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के बीच विवाद खत्म हो गया है या यह अभी भी जारी है। वैसे, ताजा हालात कह रहे हैं कि अब हल निकलता दिख रहा है। पतवाड़ी गांव के किसानों की अथॉरिटी के अधिकारियों से बातचीत के बाद रास्ता निकलता लग रहा है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और पतवाड़ी गांव के ...

No comments:

Post a Comment