Sunday, August 28, 2011

सच में गद्दारी की स्वामी अग्निवेश ने, बातचीत का वीडियो टेप भी जारी

सच में गद्दारी की स्वामी अग्निवेश ने, बातचीत का वीडियो टेप भी जारी


E-mail Print PDF

टीम अन्ना के स्तंभ कहे जाने वाले स्वामी अग्निवेश बुरी तरह फंस गए हैं. उन्होंने फोन पर किपल सिब्बल से जो बातचीत की, वह बातचीत पब्लिक में आ चुकी है. इस बातचीत का आडियो टेप जारी किए जाने के बाद अब वीडियो टेप भी उपलब्ध हो गया है. कपिल से बातचीत में अग्निवेश ने अन्ना और उनकी टीम के लोगों को जमकर कोसा है और सरकार को उकसाया है कि वह इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे.

वीडियो टेप में भी वही बातचीत है जो आडियो टेप में है. बस, वीडियो टेप में आप अग्निवेश को बात करते हुए सुनने के साथ देख भी सकते हैं. इस तरह अब यह पूरी तरह साबित हो चुका है कि स्वामी अग्निवेश ने अन्ना के साथ गद्दारी की है. बातचीत का वीडियो देखने-सुनने के लिए इस शीर्षक पर क्लिक करें- अग्निवेश और कपिल वार्ता


fresh vichar

Vichar.Bhadas4Media.com
Media Music
Recent Videos
  • सच में गद्दारी की स्वामी अग्निवेश ने, बातचीत का वीडियो टेप भी जारी
  • रामलीला मैदान में टोटल टीवी के कैमरामैन के साथ पुलिस ने की मारपीट
  • 'हिंदुस्तान' अखबार बोला- हम पेड न्यूज के खिलाफ हैं
  • लखनवी पत्रकार पुराण : पुरोधा चिखुरी जब चिचिया उठे
  • लालू यादव राजनीति के राखी सावंत हैं!
  • जय जनता, जय अन्ना : दस बज गए हैं लेकिन पार्टी अभी बाकी है
  • वीओएन न्यूज चैनल को कई पदों के लिए योग्य मीडियाकर्मियों की तलाश
  • स्वामी अग्निवेश सरकार के आदमी, टीम अन्ना टूटी... सुनें यह टेप
  • करप्ट लोग चढ़ने लगे अन्ना के मंच पर!
  • अन्‍ना से प्‍यार और शर्मिला की अनदेखी कर रहा है मीडिया
  • अन्ना के सपोर्ट में नंगी योगिता की खुली देशभक्ति की तस्वीर देखें
  • इंडिया टीवी से ग्रुप बिजनेस हेड अमित कुमार का इस्‍तीफा
  • दंतेवाड़ा के पत्रकार लीलाधर राठी को युवा कांग्रेसियों ने बुरी तरह पीटा
  • डॉ. महेश परिमल म.प्र. साहित्य अकादमी का प्रादेशिक दुष्यंत कुमार पुरस्कार से विभूषित
  • एक अखबार ने दूसरे अखबार की फोटो चुराई, मांगा गया पचास हजार का हर्जाना
  • डिजी न्‍यूज के एडिटर डा. मोइन उल हक को वीर दुर्गादास राठौड़ पुरस्‍कार
  • हिंदुस्‍तान के अवैध प्रकाशन मामले में सूचना आयोग के आदेश को प्रेस रजिस्‍ट्रार ने कूड़ेदान में डाला
  • हजरतगंज के सौंदर्यीकरण में बड़े पत्रकारों ने ली थी दलाली!
  • रामलीला मैदान में ओमपुरी ने बरखा दत्‍त पर साधा निशाना
  • रियान को उसके मां-बाप से मिलाने में आपकी मदद चाहिए
  • फर्जी मुकदमा लिखवाकर पत्रकार एवं शिक्षक को फंसाया गया!
  • संजीव ने हिंदुस्‍तान, सूरज ने प्रज्ञा एवं शैलेष ने पत्रिका ज्‍वाइन किया 
  • No comments:

    Post a Comment