Sunday, July 21, 2013

कुडनकुलम संयंत्र को बंद करने के लिए प्रदर्शन करेंगे राजनीतिक दल: वाइको

कुडनकुलम संयंत्र को बंद करने के लिए प्रदर्शन करेंगे राजनीतिक दल: वाइको

Friday, 19 July 2013 17:49

चेन्नई। एमडीएमके नेता वाइको ने आज कहा कि कुडनकुलम परमाणु उर्च्च्जा संयंत्र :केएनपीपी: को बंद करने की मांग के लिए विभिन्न राजनीतिक दल और अन्य संगठन पांच अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेंगे। 
संवाददाताओं से बातचीत में वाइको ने कहा, ''केंद्र की निंदा और कुडनकुलम परमाणु संयंत्र को बंद करने की मांग के लिए हम विरोध प्रदर्शन करेंगे ।'' 
करीब 17,000 करोड़ रूपए की लागत से शुरू हुए भारत-रूस के इस संयुक्त उपक्रम के आलोचक वाइको ने कहा कि स्थानीय लोग सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं जाहिर करते हुए पिछले 700 दिन से ज्यादा से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं पर सरकार ने संयंत्र को बंद करने की उनकी मांग अब तक नहीं मानी है ।

परमाणु उर्च्च्जा परमाणु बोर्ड की मंजूरी के बाद पिछले रविवार को 1,000 मेगावाट के एक रिएक्टर ने बिजली उत्पादन के लिए जरूरी क्रिटिकैलिटी हासिल कर ली थी ।
'कुडनकुलम परमाणु उर्च्च्जा परियोजना जन संगठन' के बैनर तले विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा । 
वाइको ने कहा कि विरोध प्रदर्शन पांच अगस्त को होगा क्योंकि छह अगस्त को हिरोशिमा दिवस है ।

No comments:

Post a Comment