Monday, July 15, 2013

‘नैनीताल समाचार: पच्चीस साल का सफर’ छः साल तक 'आउट ऑफ़ प्रिंट' रहने के बाद उत्तराखंड के अध्येताओं, जिज्ञासुओं और संधित्सुओं की निरंतर माँग के कारण अब पुनर्मुद्रित होकर पाठकों के लिये पुनः बिक्री के लिये उपलब्ध है.

अपने सभी मित्रों, शुभचिंतकों को यह सूचना देते हुए ख़ुशी है कि नैनीताल समाचार के प्रारंभिक पच्चीस वर्षो (1977-2002) की चयनित सामग्री का बेहद महत्वपूर्ण संकलन 'नैनीताल समाचार: पच्चीस साल का सफर' छः साल तक 'आउट ऑफ़ प्रिंट' रहने के बाद उत्तराखंड के अध्येताओं, जिज्ञासुओं और संधित्सुओं की निरंतर माँग के कारण अब पुनर्मुद्रित होकर पाठकों के लिये पुनः बिक्री के लिये उपलब्ध है. इसे 'नैनीताल समाचार' के प्रकाशक ''नैनीताल मुद्रण एवं प्रकाशन सहकारी समिति, तुलसी भवन, कैंट रोड, तल्लीताल, नैनीताल - 263002'' अथवा एकमात्र वितरक: ''अल्मोड़ा किताबघर, मालरोड, अल्मोड़ा - 263001'' से प्राप्त किया जा सकता है. मूल्य है रु. 790 (सजिल्द) तथा रु. 400 (पेपरबैक)

No comments:

Post a Comment