Friday, July 19, 2013

ग्राउंड जीरो से उत्तराखंड आपदा

ग्राउंड जीरो से उत्तराखंड आपदा

देहरादून/ इंटरनेट डेस्क | अंतिम अपडेट 19 जुलाई 2013 


होम > राज्य > उत्तराखंड > उत्तराखंड बाढ़

अब चिंता आगे के जीवन की है...

17 की शाम जब पुल हिलने लगा, तो हमने अपने घर छोड़ दिए। देखते-ही देखते ही कई घर पिंडर नदी में समा गए। हमारा घर भी नहीं बचा। किसी तरह मंदिर में शरण ली। अब चिंता आगे के जीवन की है। हम सड़क पर आ गए हैं। 0

उत्तराखंड पर आफत

  • आपदाः फिर फटा मोख तल्ला में बादल, हुई तबाही

    सोमवार मध्य रात्रि भारी बारिश से मोख तल्ला गांव के बरसाती गदेरे में बादल फट गया। जिससे पांच आवासीय भवन ढह गए। ग्रामीणों की 200 नाली कृषि भूमि भी बह गई है।

     0

  • एक माह में भी नहीं बदला केदार का दृश्य

    केदारनाथ मंदिर परिसर में थोड़ा बहुत सफाई। मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के चारों ओर रेत। मंदिर के पीछे बोल्डर और मलबा। जलप्रलय के ठीक एक माह बाद केदारनाथ मंदिर का यह दृश्य है।

     0

  • भूकंप को लेकर भी कोई तैयारी नहीं

    16-17 जून को आई आपदा की तरह ही भूकंप के रूप में सामने आने वाली आपदा से निपटने के लिए भी सरकारी तंत्र पूरी तरह से तैयार नही है।

     0

उत्तराखंड की अन्य खबरें

No comments:

Post a Comment