Saturday, June 15, 2013

“शोषण का पहिया : मारुति सुजुकी लिमिटेड में मजदूर संघर्ष और अधिकारों का हनन”

"शोषण का पहिया : मारुति सुजुकी लिमिटेड में मजदूर संघर्ष और अधिकारों का हनन"


नई दिल्ली। बीती 18 जुलाई 2012 को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मानेसर यूनिट में एक हिंसक घटना हुयी थी जिसमें एच. आर. मैनेजर की मृत्यु हो गयी तथा कई दूसरे मैनेजर एवम् मजदूर घायल हो गये थे। जुलाई माह के अन्त में मारुति मजदूरों और उनके परिवारों के साथ व्यापक उत्पीड़न की ख़बरों को देखते हुये पीपल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (पीयूडीआर) ने इस घटना तथा इसकी पृष्ठभूमि (सन्दर्भ) एवम् निहितार्थों का तथ्यान्वेषण (जाँच) करना शुरू किया।

पीयूडीआर के सचिव आशीष गुप्ता एवं डी. मंजीत ने बताया कि, "हमें जो बातें पता चलीं उसी को हम लोग "शोषण का पहिया : मारुति सुजुकी लिमिटेड में मजदूर संघर्ष और अधिकारों का हनन" रिपोर्ट के रूप में प्रकाशित कर रहे हैं।"

इस रिपोर्ट पर परिचर्चा और इसका प्रकाशन दिनाँक 17 जून 2013 को गाँधी प्रतिष्ठान में सायँ 5 बजे होगा।

परिचर्चा के दौरान पीयूडीआर टीम  द्वारा रिपोर्ट का अनावरण, मारुति यूनियन के वकील आर. एस. हूडा का वक्तव्य, पाणिनी आनंद द्वारा कविता पाठ और उनका  वक्तव्य, यूनियन की प्रोविजनल कमिटी के सदस्यों का वक्तव्य एवम् उस पर चर्चा होगी।

No comments:

Post a Comment