Sunday, June 23, 2013

विषय : मानवाधिकार कार्यकर्ता डा. लेनिन और डा. श्रुति नागवंशी की प्रेस वार्ता हेतु आमंत्रण

प्रति

माननीय संपादक / ब्यूरो प्रमुख

विषय : मानवाधिकार कार्यकर्ता डा. लेनिन और डा. श्रुति नागवंशी की प्रेस वार्ता हेतु आमंत्रण

महोदय/ महोदया, 

मानवाधिकारों के लिए संघर्षरत कार्यकर्ता डा. लेनिन और डा. श्रुति नागवंशी द्वारा एक प्रताड़ित महिला को संरक्षण देने से नाराज बाहुबली माफियाओं द्वारा लगातार जान की धमकी दी जा रही है और जानलेवा हमला भी किया जा चूका है. इस सन्दर्भ में सभी सक्षम पदाधिकारियों को समय समय पर सूचित किया जाता रहा है. एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है 

इसी सन्दर्भ में डा. लेनिन और डा. श्रुति नागवंशी द्वारा प्रदेश की राजधानी में कल एक प्रेस वार्ता का आयोजन यू पी प्रेस क्लब में किया जा रहा है. आपसे अनुरोध है की इस महत्वपूर्ण मुद्दे को स्थान दें . प्रेस वार्ता में आपके वरिष्ठ सहयोगी / छायाकार सादर आमंत्रित हैं.

दिनांक ; २४ जून २०१३
समय : दोपहर 3 बजे से
स्थान : यू पी प्रेस क्लब, लखनऊ

भवदीय

अनूप श्रीवास्तव
संपर्क : 9935599333/ 9935599335
Like ·  ·  · 2 minutes ago · 

No comments:

Post a Comment