Thursday, June 13, 2013

बिहार मे 150 माओवादियों ने ट्रेन पर बोला हमला, 3 की मौत

बिहार मे 150 माओवादियों ने ट्रेन पर बोला हमला, 3 की मौत

Thursday, 13 June 2013 15:54

जमुई :बिहार: । माओवादियों ने आज धनबाद...पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को जमुई जिले में जबरन रोक लिया।

पटना आ रही एक ट्रेन पर 150 से अधिक सशस्त्र माओवादियों ने आज बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में हमला कर दिया और आरपीएफ के एक जवान सहित तीन लोगों की हत्या कर दी। हमले में पांच अन्य लोग  घायल हो गए। 
नक्सलियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की और सुरक्षाकर्मियों के हथियार लेकर भाग गए। 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर और लखीसराय के डीएसपी विजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस एवं रेल अधिकारियों के मुताबिक आरपीएफ जवान सुखनाथ डी सिंह तथा एक यात्री की हमले में मौत हो गई। वहीं, धनबाद...पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस जब लखीसराय में कियूल पहुंची तब ट्रेन के एसी कोच में पटना में नियुक्त बिहार पुलिस के उपनिरीक्षक कुमार अमित को मृत पाया गया। 
प्रभाकर ने बताया कि पांच घायलों की पहचान ट्रेन गार्ड केपी सिंह, मनोज कुमार सिंह :जमालपुर के रेल कर्मचारी:, धर्मेंन्द्र शाह :लखीसराय:, पीके त्रिपाठी :पटना: और सतीश कुमार :मुजफ्फरपुर: के रूप में की गई है। इन लोगों का कियूल स्टेशन पर इलाज किया गया ।
उन्होंने कहा कि मनोज कुमार सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :कानून व्यवस्था: एसके भारद्वाज ने पीटीआई को बताया कि करीब 150 सशस्त्र माओवादियों ने पटना से करीब 170 किलोमीटर दूर जमुई और माननपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन को दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर जबरन रोक लिया। उन्होंने ट्रेन पर करीब आधे घंटे तक अंधाधुंध गोलीबारी की। 
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने आरपीएफ के दो कर्मियों के हथियार भी लूट लिए और बाद में ट्रेन को अपनी आगे की यात्रा के लिए जाने दिया। 

जमुई के जिलाधीश शशिकांत तिवारी ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान के लिए सीआरपीएफ की दो कंपनियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं। ट्रेन पर हमला करने के बाद माओवादी जंगलों में भाग गए।  
उन्होंने बताया कि माओवादियों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्ला कर रहे हैं। कई स्थानों पर खून के धब्बे पाए गए हैं जिससे घटनास्थल से भागते उग्रवादियोें के घायल या हताहत होने के संकेत मिलते हैं। 
तिवारी ने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षाबलों को अपना पीछा करने से रोकने के लिए विस्फोट भी किए। 
जिलाधीश ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि माओवादियों ने यात्रियों को लूटने और आरपीएफ जवानों से हथियार लूटने के लिए ट्रेन पर हमला किया। 
बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने बताया कि लखीसराय के जिलाधीश से घटनाक्रम का ब्योरा मांगा गया है।
रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि माओवादी अब डर की भावना पैदा करने के लिए आसान निशाने तलाश रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि माओवादी अब अलग थलग पड़ गए हैं। इसी वजह से वे अब आसान निशाने तलाश रहे हैं। 
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में कहा कि सीआरपीएफ कर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। 
रेल मंत्री सीपी जोशी ने बताया कि घायल ट्रेन गार्ड और आरपीएफ जवान की हालत गंभीर है। 
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने बताया कि यात्री सुरक्षित हैं और ट्रेन ने करीब सवा घंटे बाद आगे की यात्रा शुरू की। 
उन्होंने बताया कि ट्रेन पर हमले को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगलों में भाग गए।

No comments:

Post a Comment