Tuesday, June 18, 2013

चन्द्रशेखर करगेती श्रीनगर में अलकनंदा ने कहर बरपाया......शक्ति विहार, भक्तियाना...और एसएसबी अकादमी के ऑफिस सहित 150 आवासीय भवन जल मग्न हुए...और 100 से अधिक निजी वाहन डूब गए है......साभार : मनमोहन सिंधवाल




जलमग्न श्रीनगर का आईटीआई एवं एसएसबी क्षेत्र




अलकनंदा का एक रूप एक यह भी



श्रीनगर का आईटीआई क्षेत्र की सड़क अलकनंदा के पानी से जलमग्न !




श्रीनगर में पानी उगलता रेड्डी बंधूओं का बाँध...अब इसे राज्य का तो कह नहीं सकते आखिर सरकार से जमीन जो खरीदी है उसने ? ए ना होता तो आज शायद आपदा इतनी भयानक भी नहीं होती !



ये चित्र एक घंटे हमारे साथी श्री समीर रतूड़ी जी के श्री यंत्र टापू रिसोर्ट का है, जो श्रीनगर से बाहर कीर्तीनगर की तरफ को है, और श्रीनगर की लगभग सभी जगहों से ऊँचे स्थान पर स्थित है, जब अलकनंदा नदी इसके सामने से गुजरने वाले बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से बह रही है तो मुख्य श्रीनगर शहर, चौरास,श्रीकोट आदि जगह पर तो जरुर तबाही मची हुई होगी, जो मित्र श्रीनगर में हो वे अपडेट्स जरुर दें !



ये चित्र श्रीनगर में अलकनंदा नदी के श्री यंत्र टापू के सामने ऋषीकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्री यन्त्र टापू रिसोर्ट के सामने से छ घंटे पूर्व लिया गया है, अलकनन्दा नदी का पानी तब सडक पर पहुँच चुका था,अब यह रिसोर्ट में दाखिल हो चुका है तथा रिसोर्ट के रेस्टोरेंट तथा किचन के शीशे टूट चुके है,, जलस्तर अभी बढ़ता जा रहा है ...





यह श्रीनगर में बन रहें बाँध की पिछले साल की आपदा के बाद ली गयी फोटो है, आज इसका मंजर बहुत भयंकर है,बाँध के पीछे की यह झील पूरी बाहर चुकी होगी, रेड्डी अगर बाँध के गेट नहीं खोलता है बाँध बहता है, और खोल देता है तो श्रीनगर बहता, मित्रों कोइ अगर वास्तविक स्थिति से अवगत करा सकता है तो अवश्य सूचित करें, हम श्रीनगर के निवासियों के बहुत अधिक चिंतित है ! जब श्रीयंत्र टापू के सामने रोड पर पानी बह रहा हो तो आप स्थिति के नाजुक होने का अनुमान लगा सकते है !



यह श्रीनगर में बन रहें बाँध की पिछले साल की आपदा के बाद ली गयी फोटो है, आज इसका मंजर बहुत भयंकर है, रेड्डी अगर बाँध के गेट नहीं खोलता है बाँध बहता है, और खोल देता है तो श्रीनगर बहता, मित्रों कोइ अगर वास्तविक स्थिति से अवगत करा सकता है तो अवश्य सूचित करें, हम श्रीनगर के निवासियों के बहुत अधिक चिंतित है !

श्रीनगर में अलकनंदा ने कहर बरपाया......शक्ति विहार, भक्तियाना...और एसएसबी अकादमी के ऑफिस सहित 150 आवासीय भवन जल मग्न हुए...और 100 से अधिक निजी वाहन डूब गए है......साभार : मनमोहन सिंधवाल


अभी अभी साथी समीर रतूड़ी से बात हो रही थी, यह चित्र उन्होंने कल रात का भेजा है जो उनके आवास श्री यन्त्र टापू रिसोर्ट, श्रीनगर के सामने की सड़क का है, आज यह सडक बिलकुल डूब चुकी है,अलकनंदा नदी उफान कर दिखाई गयी सडक पर बह रही है, नदी का पानी रिसोर्ट के भूमि तल पर स्थित किचन और डाईनिंग हॉल में भी भर चुका, यह तबाही पिछले साल से भी भयंकर है !



No comments:

Post a Comment