| Wednesday, 25 April 2012 17:55 |
|
एंटनी ने कहा, ''अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो मैं सख्त कदम उठाउच्च्ंगा और मामले की गंभीरता से जांच होगी।'' इससे पहले मार्च में संसद में इसी मामले से जुड़े सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने बताया था कि रोम स्थित भारतीय मिशन से इस सौदे से संबंधित इटली की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि तब उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि सौदे में कुछ वित्तीय कदाचार की बाते सामने आई हैं लेकिन तब सौदे में भारत से संबंधित किसी मामले की जांच नहीं हुई थी।
|
Wednesday, April 25, 2012
हैलिकाप्टर सौदे में दलाली की जांच कराएंगे एंटनी
हैलिकाप्टर सौदे में दलाली की जांच कराएंगे एंटनी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment