| Tuesday, 06 March 2012 17:38 |
पणजी, छह मार्च (एजेंसी) कांग्रेस को गोवा में करारा झटका लगा है । चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे गोवा सरकार में मंत्री चर्चिल अलेमाओ के परिवार के चार सदस्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष शिरोडकर सहित पार्टी के कई दिग्गजों को जनता ने धूल चटा दी है । क्षेत्रीय दल गोवा विकास पार्टी फ्रांसिस्को मिक्की पचेको के नेतृत्व में नुवेम और बेनौलिम सीटें जीतने में कामयाब रही । पार्टी के उम्मीदवार सी.सिल्वा ने कांग्र्रेस के वलंका अलेमाओ को मात दी । अलेमाओ परिवार के चारों सदस्यों - वलंका :बेनौलिम:, जोकिम :कंकोलिम:, चर्चिल :नवेलिम: और यूरी :सांग्वेम: को हार का मुंह देखना पड़ा । गौरतलब है कि चुनावों के दौरान परिवारवाद एक बड़ा मुद्दा रहा था । भाजपा के सिर्फ एक मौजूदा विधायक दामोदर नाइक को हार का सामना करना पड़ा । नाइक को निर्दलीय उम्मीदवार विजय सरदेसाई ने फतोरदा सीट में मात दी । कंकोलिम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जोकिम अलेमाओ को भाजपा उम्मीदवार सुभाष नाइक ने हराया । कैलनग्यूट विधान सभा सीट में भाजपा के माइकल लोबो ने कांग्रेस के एग्नेलो फर्नांडीज को परास्त किया । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा कि पार्टी एमजीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी । |
Tuesday, March 6, 2012
गोवा में कांग्रेस को करारा झटका
गोवा में कांग्रेस को करारा झटका
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment