| Tuesday, 06 March 2012 16:58 |
उन्होंने कहा था कि जिन पाको' और जगहों पर स्मारक बनाये गये हैं और जहां भारी भरकम राशि खर्च की गयी है, उन जगहों का इस्तेमाल अस्पताल और शैक्षिक संस्थानों के निर्माण के लिए किया जा सकता था । चुनाव आयोग के आदेश के बाद करीब 52 दिन परदे में रहने वाली मायावती की 11 प्रतिमाएं और लखनउच्च् एवं नोएडा में 200 से अधिक प्रतिमाओं से चार मार्च को परदा हटा लिया गया । |
Tuesday, March 6, 2012
यूपी के नए सीएम होंगे मुलायम, नहीं हटाएंगे माया या हाथी की मूर्तियों को
यूपी के नए सीएम होंगे मुलायम, नहीं हटाएंगे माया या हाथी की मूर्तियों को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
लखनऊ, छह मार्च (एजेंसी) अखिलेश यादव का कहना है कि सपा के राज में माया और हाथी की कीमती मूर्तियां सुरक्षित रहेंगी। सपा के स्टार प्रचारक अखिलेश यादव ने आज कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद इन मूर्तियों को हटाया नहीं जाएगा ।
No comments:
Post a Comment