Monday, July 11, 2011

ट्रेन हादसे के कारण कोलकाता से चलने वाली 3 ट्रेनें रद्द

ट्रेन हादसे के कारण कोलकाता से चलने वाली 3 ट्रेनें रद्द

 हावड़ा-दिल्ली कालका मेल के यूपी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद हावड़ा और कोलकाता स्टेशन से चलने वाली 3 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 

पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गई। 

हावड़ा-दिल्ली कालका मेल, हावड़ा-दिल्ली जनता एक्सप्रेस और लालकिला एक्सप्रेस के प्रस्थान को सोमवार को हावड़ा तथा कोलकाता स्टेशनों से रद्द कर दिया गया। रविवार को हुई दुर्घटना को लेकर यह कदम उठाया गया है। 

फतेहपुर रेल हादसा : बचाव कार्य पूरा, 68 शव निकाले गए

मेरी खबर.कोम - ‎35 मिनट पहले‎
फतेहपुर/इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर रविवार दोपहर कालका एक्सप्रेस का इंजन और 14 बोगियों के पटरी से उतरने से हुए हादसे के करीब 24 घंटे के बाद राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से कुल 68 यात्रियों के शव निकाले गए। इस हादसे में करीब 200 लोग घायल हुए हैं। क्षतिग्रस्त रेलमार्ग पर आवागमन फिर से सुचारु होने में अभी भी दस घंटे से ज्यादा समय लगने की संभावना है। ...

वीरवार रहा रेल हादसों का दिन, 69 जानें गईं, 300 से अधिक घायल

Khaskhabar.com - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली। 10 जुलाई का रविवार कई रेल यात्रियों के लिए काल बनकर आया। इस दिन यात्री गाडियां पटरी से उतर गईं और 69 लोगों की जिंदगी लील गईं जबकि 300 से अधिक अस्पतालों में पहुंच गए। पहला हादसा रविवार दोपहर 12:20 बजे उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां हाव़डा-दिल्ली-कालका मेल के इंजन सहित 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 69 लोगों की मौत हो गई और 250 से अधिक घायल हो गए। बोगियों में फंसे लोगों को निकालने ...

कालका मेल: मृतक संख्या 68 हुई

Naidunia - ‎47 मिनट पहले‎
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले में रविवार को हुई कालका मेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 68 हो गई है, जबकि दुर्घटना में 259 लोग घायल हैं, जिन्हें फतेहपुर और कानपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव और राहत का काम सेना ने संभाल रखा है। इस काम में 200 से अधिक जवान और सेना के पांच हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं। बचावकर्ताओं को मलबे से स्वीडन के दो नागरिकों समेत 30 और लोगों के शव बरामद हुए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राम ...

अब तक 80 यात्रियों को लील गई 'कालका' (प्रभावितों की पूरी सूची देखें)

मेरी खबर.कोम - ‎1 घंटा पहले‎
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर और फतेहपुर के बीच मलवां स्टेशन पर कल दोपहर 12311 अप हावडा कालका मेल के 12 डिब्बों के पटरी से उतर जाने से मृतकों की संख्या बढकर आज 80 हो गयी। इस संख्या के और बढने की आशंका है।घटनास्थल पर मौजूद कानपुर के मंडलीय रेल प्रबन्धक मुकेश मेश्राम ने कहा कि आज डिब्बों से सोलह शव और निका ले गये। उन्होंनें कहा कि राहत और बचाव कार्य चल रहा है तथा सेना के जवान स्लीपर एस टू डिब्बे से फंसे लोगों को निकालने में ...

कालका मेल हादसे में मृतकों की तादाद 80, सुरक्षित बचे 167 यात्री दिल्ली पहुंचे

दैनिक भास्कर - ‎2 घंटे पहले‎
फतेहपुर. असम में रेल हादसे से आठ घंटे पहले रविवार को दोपहर १२.२० बजे उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल के १४ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। सोमवार को करीब 40 शव बरामद किए गए हैं। हादसे में मरने वालों की कुल तादाद 80 हो गई है। इस हादसे में 250 से ज़्यादा लोग घायल हैं। राहत और बचाव का काम अंतिम दौर में है। मंगलवार सुबह तक हावड़ा-कानपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने की उम्मीद है। ...

टॉप न्यूज: पटरी से उतरी कालका मेल, 35 मरे

आज तक - ‎2 घंटे पहले‎
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले के मलवां में एक भयंकर ट्रेन हादसे में 35 से ज़्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में 150 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. हादसा उस वक़्त हुआ जब हावड़ा से कालका जा रही कालका एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन का इंजन भी पटरी से उतर गया.

कालका ट्रेन दुर्घटना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर

आज तक - ‎2 घंटे पहले‎
दिल्ली जा रही कालका मेल के रविवार को पटरी से उतरने से हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 68 हो गई है. जबकि घायलों की संख्या 300 से ज्यादा है. अब तक ट्रेन के ड्राइवर को कोई पता नहीं चला है जबकि बचावकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बों से स्वीडन के एक नागरिक समेत 25 और लोगों के शव निकाले हैं. दुर्घटना के बाद रेलवे ने कानपुर, इलाहाबाद, कोलकाता समेत कुछ और जगहों पर भी हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं जो निम्नलिखित हैं.

काल बनी कालका मेल: 80 मरे, 250 घायल, डिब्बों को काटने का काम जारी

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
इलाहाबाद। कानपुर और फतेहपुर के बीच मालवां स्टेशन पर कल दोपहर 12311 अप हावड़ा कालका मेल के 12 डिब्बों के पटरी से उतर जाने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर आज 80 हो गई। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद कानपुर के मंडलीय रेल प्रबन्धक मुकेश मेश्राम ने कहा कि आज डिब्बों से सोलह शव और निकाले गये। उन्होंनें कहा कि राहत और बचाव कार्य चल रहा है तथा सेना के जवान स्लीपर एस टू डिब्बे से फंसे ...

कालका, कराहें और मातम

दैनिक भास्कर - ‎8 घंटे पहले‎
हावड़ा दिल्ली रुट की सबसे पुरानी ट्रेन कालका मेल रविवार दोपहर मातम और कराहों की साक्षी बन गई। दुघर्टना के बाद इधर उधर लुढकी ट्रेन की बोगियों से केवल बचाओ-बचाओ की चीखें और औरतों के रोने की आवाजें आ रही थीं। कोई अपनी जान बचाना चाहता था तो कोई अपनों के लिए परेशान था। परेशान तो वो तमाम लोग थे, जिनके परिजन इस ट्रेन में सवार थे। हर आदमी सांसें रोककर अपनों की सलामती की दुआएं कर रहा था। अधिकांश यात्रियों का मोबाइल काम नहीं कर रहा ...

मृतकों पर सेना-रेलवे में मतभेद, आंक़डों पर अलग-अलग दावे

Khaskhabar.com - ‎6 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। हाव़डा-दिल्ली कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या को लेकर रेलवे और सेना में मतभेद हैं। रेलवे यह आंक़डा 65 बता रहा है जबकि बचाव में जुटी सेना का कहना है कि उसने बोगियों से अब तक 80 शव निकाले हैं। मौके पर बचाव दल का नेतृत्व करते हुए ब्रिगेडियर एडीएस ढिल्लन ने बताया कि अब तक 80 शव निकाले गए हैं। रेलवे से दो तरह के आंक़डे मिल रहे हैं। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में 65 लोगों की मौत हुई है और इतने ...

एक ही दिन में हुए दो रेल हादसे, 35 लोगों की मौत

नवभारत टाइम्स - ‎19 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। रविवार को रेल के पटरी से उतरने के 2 हादसे हुए। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवा रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर हावड़ा - दिल्ली कालका मेल के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ असम में एक संदिग्ध विस्फोट के बाद गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए , जिससे कम से कम 50 यात्री घायल हो गए। (पूरी खबर के लिए क्लिक करें) उत्तर प्रदेश में हुए हादसे में 200 ...

रेल और हादसों का बनता चोली दामन का साथ

दैनिक भास्कर - ‎१०-०७-२०११‎
लखनऊ। यात्रा मंगलमय हो यह दुआ देने वाली भारतीय रेल लोगों की मुस्कान छीनती जा रही हैं। अब तो लोग सफर करते वक्त यही सोचते रहते हैं कि सफर सुहाना होगा कि हादसों की भेंट चढ़ेगा। आए दिन हो रहे रेल हादसों को देखकर लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि भारतीय रेलवे का हादसों के साथ चोली दामन का साथ बनता जा रहा है। हादसों के बाद अक्सर तमाम तरह के सवाल उठते हैं लोगों में काफी गुस्सा रहता है। लोगों की यही शिकायतें रहती हैं कि हर ...

दुर्घटनाग्रस्त बोगियों में चंडीगढ़, कालका के 98 लोग सवार

दैनिक भास्कर - ‎16 घंटे पहले‎
चंडीगढ़. रविवार दोपहर 12.20 के करीब कानपुर के पास मलवां में हावड़ा-कालका दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर फैल चुकी थी। यह ट्रेन सोमवार तड़के 3.05 पर चंडीगढ़ पहुंचनी थी। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के परिजन हादसे के बाद ही चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे थे, लेकिन दोपहर 3 बजे तक यहां किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए कोई इंतजाम नहीं था। दोपहर करीब 2.30 बजे रेलवे स्टेशन पर तीन लोग पहुंचे, जिनके घरवाले ट्रेन में थे। ...

कालका मेल हादसे में अबतक 66 मौतें, असम में उल्फा ने ट्रेन उड़ाया

Oneindia Hindi - ‎8 घंटे पहले‎
फतेहपुर/गुवाहाटी। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के मलवा स्टेशन के समीप कालका एक्सप्रेस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। मरने वालों में एक स्विडन का नागरिक भी शामिल है। जहां मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है वहीं दूसरी तरफ घायलों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। घायलों की संख्या 100 से बढ़कर 300 के करीब पहुंच गई है। इसी बीच एक और ट्रेन हादसे की खबर आ ...

कालका हादसे में मृतक संख्या 67 हुई, 220 घायल

Khaskhabar.com - ‎7 घंटे पहले‎
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को मलवां स्टेशन के पास हुई हाव़डा-नई दिल्ली कालका एक्सप्रेस दुर्घटना में मरनेवालों की संख्या 67 पहुंच गई है जबकि 220 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों का कहना है मृतक संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि दो डिब्बे अभी आपस में बुरी तरह गुंथे हुए हैं और बचाव कार्य जारी है। इसके अलावा कई घायलों की हालत नाजुक है। रविवार दोपहर हुए इस ट्रेन हादसे के बाद 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ...

पटरी से उतरी कालका मेल की 13 बोगियां, 11 मरे 100 से ज्यादा घायल

Oneindia Hindi - ‎१०-०७-२०११‎
लखनऊ। हवाड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। ट्रेन की 13 बोगियां कानपुर-फतेहुपर रेलमार्ग पर मलवा स्टेशन के पास डिब्बे से उतर गईं। यह हादसा कितना दर्दनाक था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई बोगियां एक के उपर चढ़ गई। इस हादसे में दर्जन भर लोगों के मारे जाने और 100 से भी ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बचाव कार्य चल रहा है और अभी भी कुछ लोग बोगियों में फंसे है। ट्रेन के चालक को भी ...

कालका ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या बढकर 50 हुई

Khaskhabar.com - ‎9 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। यूपी में कानपुर के नजदीक रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे फतेहपुर से कुछ दूर हाव़डा-दिल्ली-कालका एक्सप्रेस का इंजन व 12 कोच पटरी से उतर गए जिससे यात्रियों की संख्या बढकर 50 हो गई है। >उलटे कोचों से करीब150 से ज्यादा घायलों को निकाला जा चुका है जबकि अब भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड करीब 108 किमी प्रति घंटा थी। इस हादसे के बाद हाव़डा-दिल्ली ट्रैक ठप हो गया। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख ...

कालका मेल दुर्घटनाग्रस्त, 35 मरे, 200 घायल

दैनिक भास्कर - ‎15 घंटे पहले‎
देश में ट्रेन हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को तो इस साल की भीषणतम टे्रन दुर्घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मलवा के निकट हुई जिसमें कम-से-कम 35 लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ीं। हावड़ा की ओर से दिल्ली जा रही कालका मेल के 15 डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण हुए इस भयानक हादसे में 200 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। यह हादसा अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ जब खचाखच भरी कालका मेल काफी ...

कालका मेल दुर्घटनाग्रस्त : कुछ समझ ही नहीं आया, क्या हुआ

दैनिक भास्कर - ‎13 घंटे पहले‎
फतेहपुर (उप्र). एक-दूसरे पर चढ़े रेल के डिब्बे और यहां-वहां बिखरा सामान। कालका मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मलवां में यही दृश्य दिखाई दे रहा था। क्षतिग्रस्त डिब्बों से बाहर निकलने के लिए यात्री तड़प रहे थे। कई यात्री फटे कपड़ों और जख्मों से बहते खून के साथ डिब्बों से निकले। हावड़ा के एक यात्री ने कहा - ऐसा लगा कि ड्राइवर ने तेजी से आगे बढ़ रही ट्रेन को एकाएक रोक दिया। एक जोरदार आवाज हुई और उसके बाद क्या हुआ, हम समझ ही ...

कालका मेल हादसा: यात्रियों के परिजनों में अफरातफरी

नवभारत टाइम्स - ‎१०-०७-२०११‎
कानपुर।। फतेहपुर के पास हावड़ा दिल्ली कालका मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर के बाद कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है, जबकि मदद के लिए एक राहत ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि एक राहत ट्रेन को कानपुर से तथा एक अन्य ट्रेन को इलाहाबाद से घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। कानपुर रेलवे स्टेशन पर भी एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां ...

काल बनी कालका

Live हिन्दुस्तान - ‎16 घंटे पहले‎
रविवार को देश में हुए दो ट्रेन हादसों ने पूरे देश को हिला दिया। पहला ट्रेन हादसा दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे हुआ, जब हावड़ा से दिल्ली जा रही सुपर फास्ट कालका मेल रविवार को फतेहपुर में मलवां स्टेशन के पास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में 300 से अधिक यात्री हताहत हुए। मरने वालों की संख्या आधिकारिक रूप से 43 बताई जा रही है। यह संख्या बढ़ सकती है। दूसरा हादसा रात को 8:20 पर हुआ। असम में रंगिया-घाघरा के बीच गुवाहाटी-पुरी ...

राहत अभियानों के लिए मनमोहन ने दिए निर्देश

वेबदुनिया हिंदी - ‎20 घंटे पहले‎
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तरप्रदेश में कालका मेल के डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना पर दु:ख जाहिर किया तथा रेल राज्य मंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को राहत तथा बचाव अभियानों के लिए सभी संसाधन मुहैया कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, सिंह ने उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले स्थित मलवा रेलवे स्टेशन पास हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल के डिब्बे पटरी से उतर जाने और उसमें कई ...

रिश्तेदारों को विशेष ट्रेन ले जाएगी दुर्घटनास्थल तक

Live हिन्दुस्तान - ‎१०-०७-२०११‎
पूर्व रेलवे दुर्घटनाग्रस्त दिल्ली-कालका मेल के सवारियों के रिश्तेदारों को उत्तर प्रदेश के मालवां तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा, जहां रविवार को दिल्ली जा रही इस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 35 यात्रियों की मौत हो गयी और 200 से अधिक अन्य यात्री घायल हो गए। पूर्व रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी समीर गोस्वामी ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर यात्रियों के रिश्तेदारों को पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम ...

कालका एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 100 घायल

Khaskhabar.com - ‎१०-०७-२०११‎
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कालका एक्सप्रेस के 13 कोच पटरी से उतर गए। हादसा मलवा स्टेशन के पास हुआ। यह ट्रेन हावडा से दिल्ली आ रही थी। हादसे में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल हादसे में किसी के मरने की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। मौके पर मेडिकल टीम भी पहुंच गई है। राहत के लिए एक ट्रेन इलाहाबाद से भेजी गई है। सभी घायलों को अस्पताल में...

कालका मेल हादसा

याहू! जागरण - ‎१०-०७-२०११‎
एक और ट्रेन हादसा, 10 जुलाई रविवार को उत्तर प्रदेश में मलवा स्टेशन के नजदीक हावड़ा से नई दिल्ली आ रही कालका मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति थी। कोई सहायता के लिए लोगों को बुला रहा था तो कई जान बचा कर किसी तरह बोगी से बाहर निकल रहा था। आसपास के लोग भी लोगों को बचाने में जीजान से जुटे थे। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है ...

कालका मेल हादसा: 10 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

IBN Khabar - ‎१०-०७-२०११‎
नई दिल्ली। हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल यूपी में फतेहपुर के नजदीक मलवा स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 100 यात्री जख्मी हो गए। रेलवे ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। कालका मेल के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें 3 से 4 डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं। डिब्बों में कई लोग फंसे हैं। घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पांच लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। गैस कटर की मदद से ...

कालका मेल हादसे में मृतकों की संख्या 63 हुई

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎6 घंटे पहले‎
कालका मेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. सोमवार को राहत कर्मचारियों को और 25 शव मिले. मारे जाने वाले लोगों में स्वीडन का एक नागरिक भी शामिल. रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन. फतेहपुर सुप्रींटेंडेनट ऑफ पुलिस राम भरोसे ने कहा कि इस दुर्घटना में ढाई सौ यात्री घायल हुए हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश और कानपुर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. "स्वीडन के नागरिक सहित हमें 63 शव मिले हैं और अस्पतालों में ...

कालका मेल हादसे का शिकार, 35 की मौत

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎१०-०७-२०११‎
हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल के पटरियों से उतर जाने से हुए हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 35 हो गई है और 200 लोग घायल हुए हैं. हादसा यूपी में लखनऊ से 120 किलोमीटर फतेहपुर के मालावन इलाके में हुआ. ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतर गईं जिससे इस साल का सबसे भयानक रेल हादसा हुआ. रविवार दोपहर 12.20 पर हुई इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर एचसी जोशी ने बताया, "रेल की 15 बोगियां पटरियों से उतरीं ...

दो ट्रेन हादसों में 37 की मौत, 170 घायल

Naidunia - ‎17 घंटे पहले‎
रविवार के दिन देश में हुए दो ट्रेन हादसों में 37 लोगों की मौत हो गई और 170 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पहला हादसा हावड़ा से दिल्ली जा रही 'कालका मेल' की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 37 लोग मारे गए और 170 घायल हुए। दूसरी घटना गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस में हुई, जिसमें ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए और तीन पलट गए। दोनों ही घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में मालवा रेलवे स्टेशन के पास ...

कालका मेल पटरी से उतरी, 51 लोगों की मौत

hindi.starnews - ‎11 घंटे पहले‎
मलवा: हावड़ा से दिल्ली होते हुए कालका जा रही हावड़ा-कालका मेल के 13 डिब्बे कानपुर-फतेहपुर के बीच मालवा में पटरी से उतर गए. अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 245 से ज्यादा घायल हो गए हैं.. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेन के कई डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए. एसी की चार बोगियां, स्लीपर की पांच और जनरल की दो बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसा रविवार की दोपहर लखनऊ से 120 किलोमीटर दूर फतेहपुर जिले के मालवा स्टेशन ...

कालका मेल पटरी से उतरी, 35 यात्रियों की मौत

मेरी खबर.कोम - ‎१०-०७-२०११‎
कानपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज दोपहर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। विशेष पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने बताया, ''35 शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, अगर 50 से ज्यादा मौतें भी हुई हों तो हैरानी की बात नहीं होगी क्योंकि बहुत से लोग अब तक क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए हैं।'' उन्होंने बताया कि डिब्बों को गैस कटर से काटा जा रहा ...

एक दिन, दो हादसे

IBN Khabar - ‎10 घंटे पहले‎
रविवार के दिन देश में दो रेल हादसे हुए। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मालवां स्टेशन के पास कालका मेल बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 80 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 250 से ज्यादा यात्री जख्मी हैं जबकि पश्चिमी असम के नलबाड़ी जिले में रविवार रात विद्रोहियों ने रेल पटरी पर जोरदार बम विस्फोट किया जिससे गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस में सवार कम से कम 100 यात्री घायल हो गए। इनमें से 20 की हालत गंभीर है। Photo- AP.

रेल हादसा : हेल्पलाइन पर जानकारी नहीं मिलने से परिजन नाखुश

मेरी खबर.कोम - ‎१०-०७-२०११‎
कोलकाता। उत्तर प्रदेश में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त रेलगाड़ी में सवार यात्रियों के परिजनों को हावड़ा रेलवे स्टेशन पर बनाए गए हेल्पलाइन से सूचना नहीं मिल पा रही है। रेलगाड़ी में सवार दीपक मैती के पुत्र राजू मैती ने कहा, "मेरी दो बजे रात को पिता जी से बात हुई थी। उस समय वे अच्छे थे, लेकिन उनकी आवाज भारी हो रही थी और वे ठीक से नहीं बोल पा रहे थे। मैं बहुत घबरा रहा हूं। हम राहत रेलगाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ...

रेल हादसा : प्रधानमंत्री ने जताई शोक संवेदना

मेरी खबर.कोम - ‎१०-०७-२०११‎
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवा रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे पर 'गहरा दुख एवं संवेदना' प्रकट की। इस हादसे में 20 लोग मारे गए हैं और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, "हावड़ा-कालका मेल की दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री ने गहरा दुख एवं संवेदना प्रकट की है।" ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मलवा स्टेशन के समीप ...

कालका मेल के दुर्घटनाग्रस्त : २५ रेलगाड़ियों के दिशा में परिवर्तन

Pressnote.in - ‎12 घंटे पहले‎
नई दिल्ली । हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद उत्तर रेलवे ने इस रेलमार्ग से गुजरने वाली १३ रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया है। जबकि २५ रेलगाड़ियों के दिशा में परिवर्तन किए गए हैं। हालांकि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के डिब्बे को हटाने का काम तेजी से चला है। लेकिन इस रूट पर सोमवार से ही रेल परिचालन सामान्य हो सकेगा। अन्य यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए उत्तर रेलवे ने ट्रेन ...

ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें

बीबीसी हिन्दी - ‎१०-०७-२०११‎
उत्तर प्रदेश में मलवां रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-नई दिल्ली कालका एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. (तस्वीर: एपी) ये ट्रेन हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी. ये हादसा कानपुर और इलाहाबाद के बीच हुआ. (तस्वीर: एपी) ये हादसा कितना बड़ा था, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कई डिब्बे हवा में लटके हुए थे. (तस्वीर: एएफ़पी) इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. कई लोगों को डिब्बे से निकाला गया है. (तस्वीर: एपी) घटनास्थल पर ...

कोलकाता से दुर्घटना स्थल के लिए विशेष रेलगाड़ी रवाना

मेरी खबर.कोम - ‎21 घंटे पहले‎
कोलकाता। उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त कालका मेल में सवार यात्रियों के परिजनों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी रविवार शाम कोलकाता से दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुई। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गोस्वामी ने आईएएनएस से कहा कि विशेष रेलगाड़ी हावड़ा स्टेशन से लगभग आठ बजकर 15 मिनट पर खुली। रविवार को कालका जा रही कालका मेल रेलगाड़ी की 14 बोगियां उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मालवा में पटरी से उतर गई। ...

न्यूज फ्लैश के रूप में पढ़ें 10 जुलाई 2011 की बड़ी खबरें.

आज तक - ‎9 घंटे पहले‎
09:15 PM: असम में रांगिया के निकट विस्फोट के बाद गुवाहाटी पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 50 लोग घायल. 09:05 PM: रेलवे ट्रैक पर हुआ ब्लास्ट, गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 3 डिब्बे पटरी से उतरे. 08:10 PM: जम्मू कश्मीर में पुलमावा जिले के त्राल इलाके में विस्फोट की एक घटना में दो युवकों की मौत. 07:40 PM: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली आ रही कालका मेल एक्सप्रेस के फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर गहरा ...

ट्रेन हादसा: ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

SamayLive - ‎5 घंटे पहले‎
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कालका मेल ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं साथ ही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके चलते पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हादसे के बाद बिहार जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली के आनंदविहार से चलने वाली ट्रेनों, विक्रमशिला एक्सप्रेस, ...

13 डिब्बे पटरी से उतरेः पांच की मौत 100 से अधिक घायल

यूनिवार्ता - ‎१०-०७-२०११‎
फ्तेहपुर/लखनऊ 10 जुलाई .वार्ता. हावडा से दिल्ली जा रही कालका मेल का इंजन और 13 डिब्बे आज उत्तर प्रदेश में फ्तेहपुर जिले के मलवा स्टेशन के पास पटरी से उतर गये जिसमें पांच लोगों के मरने की पुष्टि हुई है जबकि 100 से अधिक यात्री घायल हो गये हैं1 रेलवे सूत्रों के अनुसार हावडा से दिल्ली जा रही कालका मेल के कानपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर फ्तेहपुर जिले के मलवा स्टेशन के निकट इंजन और 13 डिब्बे पटरी से उतर गये 1 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक . ...

कालका-हावड़ा रेल हादसे में 63 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

हिन्‍दी लोक - ‎8 घंटे पहले‎
फतेहपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार दोपहर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की वजह से कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। बहुत से लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए हैं। हादसे के घंटों बाद भी ग्रामीण और राहतकर्मी पलटे हुए डिब्बों को काटने और उनमें फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिशों में जुटे ...

असम: रेल पटरी पर विस्फोट, 100 घायल

SamayLive - ‎9 घंटे पहले‎
असम में विद्रोहियों ने विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी, जिसकी वजह से हुए ट्रेन हादसे में करीब सौ यात्री घायल हो गए. पश्चिमी असम के नलबाड़ी जिले में रविवार रात विद्रोहियों ने रेल पटरी पर जोरदार बम विस्फोट किया जिससे गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस में सवार कम से कम 100 यात्री घायल हो गए. इनमें से 20 की हालत गंभीर है. अभी तक किसी भी विद्रोही संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारम्भिक रिपोर्टों से ...

ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या 68 हुई

SamayLive - ‎3 घंटे पहले‎
उत्तर प्रदेश के मालवा में हुये ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है, जबकि 250 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल के डिब्बे पटरी से उतरने से रविवार को हुए हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बचाव और राहत का काम सेना ने संभाल रखा है. इस काम में 200 से अधिक जवान और सेना के पांच हेलीकाप्टर लगे हुए हैं.बचावकर्ताओं को मलबे से स्वीडन के दो नागरिकों समेत 30 और लोगों के शव ...

काल बनी कालका मेल, 35 की मौत, 150 घायल

देशबन्धु - ‎21 घंटे पहले‎
फतेहपुरलखनऊ ! उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार दोपहर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की वजह से कम से कम 35 लोग मारे गए हैं जबकि करीब 150 लोग घायल हो गए। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना के जवान लगाए गए हैं। यह रेल हादसा फतेहपुर जिले के मलवा रेलवे स्टेशन के समीप हुआ। एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चलकर हरियाणा के ...

ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री की निगरानी में राहत कार्य

SamayLive - ‎7 घंटे पहले‎
कालका मेल ट्रेन में हुए हादसे के राहत कार्यों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद नज़र बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री के पास ही रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी है, इसलिए वह खुद ही मलवां स्टेशन पर हुए रेल हादसे के पूरे घटनाक्रम और राहत कार्यों पर नज़र रख रहे हैं. इसके अलावा रेल मंत्रालय ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेल सुरक्षा कमिश्नर पीके बाजपेयी की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय कमेटी के गठन की घोषणा भी की है. दूसरी तरफ हावड़ा से ...

कालका मेल दुर्घटनाग्रस्त, 35 की मौत

Patrika.com - ‎१०-०७-२०११‎
फतेहपुर/ लखनऊ। हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल के 15 डिब्बे रविवार को उत्तरप्रदेश में फतेहपुर जिले के मालवा स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इससे 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। मृतक व घायलों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। हादसा इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से हुआ। दुर्घटना से व्यस्ततम हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई जबकि कुछ को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है। घायलों का कानपुर ...

12 घंटे में दो ट्रेन हादसों से पूरा देश भौचक, प्रधानमंत्री भी स्तब्ध

Bhadas4Media - ‎18 घंटे पहले‎
यह इतवार भारतीय रेल के इतिहास में काले रविवार के रूप में दर्ज किया जाएगा. बारह घंटे के भीतर दो ट्रेन हादसे हुए जिसमें सैकड़ों लोगों के हताहत होने की खबर है. पहली रेल दुर्घटना कालका मेल की कानपुर-इलाहाबाद के बीच फतेहपुर के मलवा स्टेशन पर हुई जिसमें करीब पचास लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए. इस रेल हादसे से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे कि असम में एक विस्फोट के बाद गुवाहाटी पुरी एक्सप्रेस के कई डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना ...

हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर कई ट्रेनें रद्द

Patrika.com - ‎१०-०७-२०११‎
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने हावड़ा-दिल्ली कालका मेल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद सम्बन्धित रेलमार्ग के बाधित हो जाने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है अथवा उनके मार्ग में परिवर्तन किया है। उत्तर रेलवे ने ट्रेन संख्या 14163 इलाहाबाद-मेरठ संगम एक्सप्रेस, 14164 मेरठ-इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 13040 दिल्ली-हावड़ा जनता ...

कालका मेल दुर्घटनाग्रस्त, 35 की मौत, 200 घायल

Media Passion - ‎9 घंटे पहले‎
हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल मालवा स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है | हादसे में लगभग 35 लोगो की मौत होने की आशंका है तथा 200 से अधिक लोगो के घायल होने की खबर है | प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना इमरजेंसी ब्रेक लगने के कारण हुई है | रेलवे अधिकारी के अनुसार कालका जाने वाली यह ट्रेन 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, तभी मालवा स्टेशन के समीप पटरी से ट्रेन के 13 डिब्बे उतर गए। उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर ...

रेल दुर्घटना से कई रेलगाड़ियां रद्द

SamayLive - ‎१०-०७-२०११‎
कालका मेल के रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं हैं. उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद-कानपुर खंड पर फतेहपुर जिले में मलवां रेलवे स्टेशन के पास आज हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल के इंजन और 12 बोगियों के पटरी से उतर जाने के कारण इस मार्ग पर ट्रेन परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. दुर्घटना की वजह से कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया है. रद्द की गई ट्रेनों में ...

कालका मेल पटरी से उतरी:35 मरे

SamayLive - ‎१०-०७-२०११‎
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मलवां रेलवे स्टेशन पास रविवार को हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल का इंजन और 12 बोगियां पटरी से उतर गई. जिससे कम से कम 35 यात्रियों की मौत हो गई तथा 150 से ज्यादा घायल हो गए. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी के. एन. जोशी ने बताया कि इस हादसे में जिले में 35 लोगों की मौत हो चुकी है. गम्भीर रूप से घायल लोगों की संख्या को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हादसे में घायल हुए लोगों को ...

रेल हादसा : 20 की मौत

देशबन्धु - ‎१०-०७-२०११‎
फतेहपुर/लखनऊ । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार दोपहर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। विशेष पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने बताया, "20 शव बरामद किए जा चुके हैं।..अगर 50 से ज्यादा मौतें भी हुई हों तो हैरानी की बात नहीं होगी क्योंकि बहुत से लोग अब तक क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए हैं।" उन्होंने बताया कि डिब्बों को गैस कटर से काटा जा रहा है ...

राहत अभियान तेजी से करें अधिकारी: सोनिया

SamayLive - ‎21 घंटे पहले‎
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कालका मेल के फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर गहरा दुख जताया. इस हादसे में कम से कम 35 यात्रियों की मौत हो गई तथा करीब 200 अन्य घायल हो गए. सोनिया गांधी ने अधिकारियों से कहा कि वे तुरंत राहत और बचाव अभियान के कदम उठाए. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मालवा रेलवे स्टेशन के पास आज हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल का इंजन और 12 बोगियां पटरी से उतर गई जिससे कम से कम 35 यात्रियों की ...

कई ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग बदला

Patrika.com - ‎9 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। कालका मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दिल्ली हावड़ा मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दिल्ली से हावड़ा जा रही जनता एक्सप्रेस (13112) को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा महानंदा एक्सप्रेस (14084) को भी रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ गाडियों का रूट बदलकर चलाया जा रहा है। ब्रहम्पुत्र एक्सप्रेस (14056) और कालका हावड़ा मेल (12312) ट्रेन का रूट बदल कर चलाया जा रहा है।

कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

देशबन्धु - ‎१०-०७-२०११‎
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मालवा स्टेशन के समीप रविवार दोपहर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से कई यात्री घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 100 से ज्यादा लोग बोगियों में फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।

कुछ सिसक रहे थे कुछ चीख रहे थे

SamayLive - ‎22 घंटे पहले‎
हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद घटनास्थल पर चारों ओर चीख-पुकार मची थी. क्षतिग्रस्त डिब्बे में फंसे यात्री मदद की गुहार लगा रहे थे, जबकि यात्रियों के सामान चारों ओर बिखरे पड़े थे. ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बे से बाहर निकलने को व्याकुल कुछ यात्रियों को खिड़कियों के शीशे तोड़ते देखा गया. दुर्घटना में कुल 24 डिब्बे में से 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 10 डिब्बे को अधिक नुकसान पहुंचा है. ...

No comments:

Post a Comment