Tuesday, December 7, 2010

Fwd: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव को नोएडा भूमि आवंटन घोटाले में 4 वर्ष की सजा



---------- Forwarded message ----------
From: hindimerisarkar <editor.msnews@gmail.com>
Date: 2010/12/7
Subject: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव को नोएडा भूमि आवंटन घोटाले में 4 वर्ष की सजा
To: hindi samachar <hindi-samachar@googlegroups.com>


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव को नोएडा भूमि आवंटन घोटाले
में 4 वर्ष की सजा http://hindi.merisarkar.com/news/3453#


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव को नोएडा भूमि आवंटन घोटाले में 4 वर्ष की सजा
मेरी सरकार न्यूज़ सर्विस
नई दिल्ली, दिसंबर 07, 2010
 
Neera-Yadav-former-UP-Chief-Secretary.jpg
नीरा यादव को 4 साल की सज़ा
सीबीआई के गाजियाबाद स्थित इस विशेष न्यायालय के इस निर्णय को भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इस मामले की जांच कर सीबीआई ने अपनी दलील को साबित करने के लिये उन दस्तावेजों अदालत में जमा किया जिनके आधार पर नीरा का बच निकलना मुश्किल था। सीबीआई अधिकारियों ने नीरा यादव द्वारा लिये गये निर्णयों की फाइलों की नोटिंग को भी अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया था जिसमें नीरा यादव ने अपनी कलम से नियमों को तोड़ा था और उस पर मनमानी टिप्पणियां करके अपनी पसंद के लोगों को कौड़ियों के भाव जमीन का आवंटन कर दिया था। 

नीरा यादव पर आरोप था कि 1994-96 में जब वह नोएडा प्राधिकरण की अध्यक्ष थीं तब तब उन्होंने प्लॉट आवंटन के मामले में नियमों का उल्लंघन कर अपने चहेते लोगों को उपकृत किया था। इनमें फ्लेक्स इंडस्ट्रीज़ के मालिक अशोक चतुर्वेदी के अलावा नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल के मालिक महेश शर्मा का भी नाम है। 1997 में Noida Entrepreneurs Association की प्रार्थना पर सीबीआई ने 1997 में इस मामले की जांच का मामला दर्ज किया था। और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 1998 में इस मामले में नीरा यादव के खिलाफ जांच शुरू की थी। सन 2002 में इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

इस मामले में 1971 बैच की यूपी कैडर की इस सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ फ्लेक्स कंपनी के सीईओ अशोक चतुर्वेदी को भी दोषी करार दिया गया है। नीरा यादव और अशोक चतुर्वेदी दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले में नोएडा के कैलाश अस्पताल के मुखिया महेश शर्मा भी आरोपों के घेरे में है। 

Ashok-Chaturvedi-Flex-Indus.jpg
अशोक चतुर्वेदी को भी 4 वर्ष की कैद
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से हमेशा से चर्चा में रही हैं। नीरा यादव को मुलायम सिंह का भी करीबी माना जाता है। मुलायम सिंह ने अपने कार्यकाल में नीरा यादव को बचाने की काफी कोशिशें भी की थी। जब सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल रोमेश भण्डारी से नीरा यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी तब मुलायम सिंह ने ही रोमेश भण्डारी को ऐसा करने से रोक दिया था। मुलायम की सलाह के बाद रोमेश भण्डारी ने सीबीआई को मुकदमा दर्ज करने की अनुमति देने के बजाय इस मामले की जांच के लिये अलग समिति ही बना दी थी। 

नीरा यादव देश की पहली ऐसी आईएएस अफसर हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुख्य सचिव के पद से हटना पड़ा था।

यहां पर उल्लेखनीय बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख सचिव रह चुकी इस भ्रष्ट महिला आईएएस अधिकारी को उसके अंजाम तक एक तेज तर्रार महिला आईपीएस अधिकारी ने ही पहुंचाया है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की महिला आईपीएस अधिकारी तिलोत्तमा वर्मा ही इस मामले को देख रही थीं। 

तिलोत्तमा वर्मा खुद भी यूपी कैडर से आती हैं और इस समय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सीबीआई में हैं। सन 2000 में हाथरस का पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान एक मुठभेड़ में दो बैंक लुटेरों को मार गिराने के लिये तिलोत्तमा वर्मा को राष्ट्रपति का शौर्य पदक भी मिल चुका है।
 
 
इसी विषय पर अन्य ख़बरें
  अगले साल से टैक्स रिटर्न भरने के लिये DIN नंबर जरूरी होगा
  अमित शाह का इस्तीफा मंजूर, सीबीआई ने तलाश तेज की
  अरविंद राजखोवा और राजू बरुआ पर मुकदमा चलेगा: गृह सचिव
  ए. राजा ने दूरसंचार मंत्री के पद से इस्तीफा दिया 
  कारपोरेट क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा से सरकारी निर्णय प्रक्रिया पर असर: दूरसंचार मंत्री
  कैगा परमाणु संयत्र के वॉटर कूलर में किसी ने जान बूझकर रेडियोधर्मी पदार्थ मिलाया: काकोदकर
  खाद्य निगम के प्रबंधक के विरुद्ध सीबीआई ने मामला दर्ज किया 
  खेल खत्म-जांच शुरू, प्रधानमंत्री ने समिति का गठन कर 3 महीने में रिपोर्ट मांगी 
  गोवा पुलिस ने पूर्व पर्यटन मंत्री फ्रान्सिस्को जेवियर पचेको को को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज किये
  फ्रॉन्स के राष्ट्रपति निकोलस सरकोज़ी भारत दौरे पर, रक्षा और परमाणु क्षेत्रों में संबंध आगे बढ़ाने पर जोर 
  भारत और फ्रॉन्स के बीच 7 समझौते, जैतापुर प्लॉन्ट के लिये रियेक्टरों की अंतिम कीमत पर सहमति नहीं
  सीबीआई ने राष्ट्रमण्डल आयोजन समिति के बर्खास्त कोषाध्यक्ष एम. जयचंद्रन को गिरफ्तार किया 
कमेंट्स

नोट: यदि आप हमारी वेबसाइट पर टिप्पणी कर रहे हैं या पहले की गई टिप्पणियों का उत्तर दे रहे हैं तो इसका अभिप्राय है कि आप www.hindi.merisarkar.com के प्रयोग की शर्तों और नियमों के लिये अपनी सहमति दे रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिये आप नियम और प्रयोग की शर्तें पढ़ सकते हैं.

गलत ईमेल पते और क्षद्म नाम के प्रयोग की अनुमति नहीं हैं. हां, आप बिना पारिवारिक नाम के केवल संक्षिप्त नाम का प्रयोग कर सकते हैं. आपकी ईमेल आईडी वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं की जायेगी. आप हिंदी में टॉइप करने के लिये साथ बनें चेक बॉक्स पर क्लिक करके Roman में हिंदी लिखें तो वो देवनागरी में परिवर्तित हो जायेगी.

आपका नाम : *
ईमेल एड्रेस : *
 Type in   
कमेन्ट : *
TOP STORIES
profile

editor merisarkar

merisarkar

India France sign 7 agreement; final negotiations for Jaitapur plant is on advance stage http://t.co/47djFrF4 hours ago 

Bank of Baroda to open new 900 branches; recruit 7500 new staff http://t.co/ZJMT0DD4 hours ago 

Delhi Metro to Induct Two Six-Coach Trains by the End of this Month on Line-3 http://t.co/ewxVCMi4 hours ago 

 
 
POLL
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा 20 जनवरी 2011 से पूरे देश में लागू होने वाली है क्या आप इस सुविधा का लाभ उठाने पर विचार 
--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment