Pages

Sunday, June 30, 2013

30 दिन में नहीं मिले तो माना जाएगा मृत: CM बहुगुणा

30 दिन में नहीं मिले तो माना जाएगा मृत: CM बहुगुणा


देहरादून। सीएम विजय बहुगुणा ने दावा किया है कि राज्य में अब भी 3000 के करीब लोग लापता हैं। उनके मुताबिक अगर उत्तराखंड के लापता निवासी 30 दिनों के अंदर वापस नहीं आते तो ये माना जाएगा की उनकी मृत्यु हो गई है। साथ ही साथ कहा है कि दाह संस्कार के लिए 200 लोगों की टीम बनाई जा रही है।

सीएम का कहना है कि ये टीमें केदारनाथ जाएंगी और वहां शवों को निकालकर अंतिम संस्कार करेंगी। गौरतलब है कि आज 15 दिनों बाद ही सैकड़ों लोग लापता है। उनकी कोई खोज खबर नहीं है। इस बीच सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन लागातार जारी है। बचाव का काम अपने आखिरी चरण पर है।

30 दिन में नहीं मिले तो माना जाएगा मृत: CM बहुगुणा

No comments:

Post a Comment