Tuesday, April 3, 2012

सेनाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराने के लिए और वक्त मांगा

सेनाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराने के लिए और वक्त मांगा

uesday, 03 April 2012 16:37

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (एजेंसी) थलसेनाध्यक्ष जनरल वी.के सिंह ने एक सेवानिवृत अधिकारी से मिले कथित रिश्वत प्रस्ताव के मामले में विस्तृत शिकायत दर्ज करने के लिए कुछ और समय मांगा है।

सीबीआई अधिकारियों ने पहली शिकायत में सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह पर रिश्वत देने की पेशकश करने का आरोप लगाने वाले सेनाध्यक्ष से इस मामले में विस्तृत शिकायत दर्ज कराने को कहा था।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जनरल सिंह ने अब एजेंसी को लिखा है कि उन्हें विस्तृत शिकायत के लिए कुछ और वक्त चाहिए।
गौरतलब है कि जनरल सिंह ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में यह दावा किया था कि उपकरणों के एक मध्यस्थ ने उन्हें सेना को वाहनों की आपूर्ति का एक ठेका दिलाने के एवज में 14 करोड़ रुपए के रिश्वत की पेशकश की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने यह जानकारी रक्षा मंत्री ए.के एंटनी को दी थी।

सेनाध्यक्ष जनरल सिंह की शिकायत के बाद मंत्रालय ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद एजेंसी ने जनरल सिंह की ओर से 30 मार्च को मिली शिकायत का परीक्षण शुरू कर दिया है और इस मामले में तेजिंदर सिंह से पूछताछ की जा सकती है।
तेजिंदर सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है और जनरल सिंह व अन्य अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया है।
सीबीआई इस मामले में जनरल सिंह की ओर से विस्तृत जानकारी देने वाली औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रही है, जिससे वह रक्षा मंत्रालय की ओर से उल्लिखित इस मामले की औपचारिक जांच शुरू कर सके।

 

No comments:

Post a Comment